The Lallantop

'RRR एक रिग्रेसिव फिल्म है'- रत्ना पाठक शाह

रत्ना पाठक शाह ने 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' की ट्रोलिंग पर भी बात की है.

post-main-image
पहली तरफ RRR का पोस्टर. दूसरी ओर एक इंटरव्यू के दौरान बात करतीं रत्ना पाठक शाह.

RRR ने दुनियाभर से 1200 करोड़ रुपए पीटे. दो गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशंस हथियाए. मगर रत्ना पाठक शाह ने इस फिल्म को 'रिग्रेसिव' यानी पिछड़ी सोच वाली फिल्म बता दिया है. रत्ना का कहना है कि जब हम सब को आगे की ओर बढ़ना चाहिए, आगे की बात करनी चाहिए. तब ये फिल्म हमें पीछे लेकर जाती है. वो यहां सोच-विचार के स्तर की बात कर रही हैं. क्योंकि समय के साथ इंसानों ने बहुत सारी नई चीज़ें सीखीं. उसे बात-विचार में लाए. ऐसे में वो RRR को रिग्रेसिव फिल्म मानती हैं.

फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक रत्ना पाठक शाह ने ये बात एक बुक लॉन्च के दौरान कही. उसी रिपोर्ट में बताया गया कि RRR की बात करते हुए रत्ना ने कहा-

''RRR जैसी फिल्में आज कल खूब पॉपुलर हैं. मगर वो एक रिग्रेसिव फिल्म है. जब हमें आगे देखना चाहिए, तब ये पीछे की ओर देखती है. हमें लगता है कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं, वो अच्छा है. क्योंकि हम दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी इंडिया का हिस्सा हैं. जब तक फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों को क्रिटिकल नज़रिए से नहीं देखेंगे, तब तक हमें RRR जैसी फिल्में देखनी पड़ेंगी. बहुत सारे बड़े लोगों ने मिलकर इस तरह का माहौल बना दिया है. दुर्भाग्य है कि हमें ये स्वीकार करना पड़ रहा है.''

रत्ना पाठक शाह 2022 में दो हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. पहली फिल्म थी जॉन अब्राहम स्टारर 'अटैक'. दूसरी फिल्म थी, 'जयेशभाई जोरदार'. इसमें रत्ना ने रणवीर सिंह के किरदार की मां का रोल किया था. अब वो अपना गुजराती सिनेमा डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में रत्ना के साथ मानसी पारेख, दर्शील सफारी और धर्मेंद्र गोहिल जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. 'कच्छ एक्सप्रेस' 6 जनवरी, 2023 को रिलीज़ होने वाली है. इसी फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान रत्ना से 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' पर हो रहे विवाद के बारे में पूछा गया.

इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई इस बातचीत में रत्ना ने कहा-

''अगर हमारे दिमाग में सबसे ऊपर ये चीज़ें चल रही हैं, तो मुझे लगता है कि हम बड़े मूर्खतापूर्ण दौर में जी रहे हैं. ये ऐसा कुछ नहीं है, जिसके बारे में बात करके मैं उसे भाव दूं. मगर मैं ये उम्मीद कर रही हूं कि इंडिया में सेंसिबल लोगों की संख्या उससे ज़्यादा होगी, जितने आज कल दिख रहे हैं. वो लोग जल्द ही बाहर आएंगे. क्योंकि ये डर और अलगाव की भावना लंबे समय तक नहीं टिकने वाली है. मुझे लगता है कि इंसान ज़्यादा देर तक नफरत नहीं सह सकते. एक समय के बाद नफरत से थक जाते हैं. मैं उस दिन का इंतज़ार कर रही हूं.''  

रत्ना पाठक शाह को 'साराभाई वर्सज़ साराभाई' के लिए जाना जाता है. इस टीवी शो में उन्होंने माया साराभाई नाम का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो 'जाने तू या जाने ना', 'कपूर एंड संस', 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वो फिल्म एक्टर नसीरुद्दीन शाह की पत्नी भी हैं. 

वीडियो: सौरभ द्विवेदी ने रत्ना पाठक शाह को बर्थडे विश किया, और एक्ट्रेस ने उनकी मौज ले ली