The Lallantop

इस 22 साल के लड़के ने 'धुरंधर' का धारधार ट्रेलर काटा है!

कौन है ये लड़का जिसने 3 दिन लगातार जागकर बवाल ट्रेलर तैयार किया है?

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' बतौर फिल्म एडिटर ओजस की पहली मूवी है.

Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar का ट्रेलर कट इस वक्त इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. लोग जितना इसके कॉन्टेन्ट की तारीफ़ कर रहे हैं, उतनी ही इसकी टॉप-नॉच एडिटिंग की भी. इसे बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन ट्रेलर कट्स में से एक कहा जा रहा है. मगर कम लोगों को ही पता है कि इसे एडिट करने के पीछे एक 22 साल के लड़के- Ojas Gautam का हाथ है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हिंदी फिल्मों के ट्रेलर अक्सर एक बड़ी गलती कर जाते हैं. वो ये कि ढाई मिनट की वीडियो को एडिट करते वक्त एडिटर्स जाने-अनजाने उसकी कहानी रिवील कर देते हैं. 'धुरंधर' का ट्रेलर इस भीड़ में एक एक्सेप्शन की तरह नज़र आता है. 4 मिनट से ज्यादा लंबा होने के बावजूद दर्शक इस ट्रेलर से फिल्म की कहानी का अंदाज़ा लगाने में नाकाम रहते हैं. यही ओजस के काम की बारीकी को दर्शाता है. इस एडिटिंग में उनका साथ 'किल' और 'उरी' के एडिटर शिवकुमार पाणिकर ने भी दिया है.

18 नवंबर को मुंबई में 'धुरंधर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था. इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा डायरेक्टर आदित्य धर ने ओजस को भी इन्ट्रोड्यूस किया. उनकी तारीफ़ करते हुए आदित्य कहते हैं,

Advertisement

"आप लोगों ने इस ट्रेलर का लुत्फ़ उठाया होगा. मैं बता दूं कि इस ट्रेलर और टीज़र को मेरे 22 साल के DA ने काटा है. उसका नाम ओजस गौतम है. लगभग 72 से 76 घंटे हो गए हैं और ये लड़का (ओजस) सोया नहीं है. ये इस ट्रेलर को सुबह 4 बजे तक काट रहा था."

आदित्य आगे कहते हैं,

"ये 22 साल का है और मेरे बहुत करीब है. ये मेरे साथ लगभग 2021 से है. ये तब भी मौजूद था, जब मैं अश्वत्थामा बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहा था. एक बहुत बड़ा कारण कि मैं इस फिल्म (धुरंधर) को बना सका, वो इस लड़के की जिद के कारण है. इसने कभी मुझ पर भरोसा करना नहीं छोड़ा. इसने मुझे काफ़ी पुश किया. मुझे विश्वास है कि ये अगले 10 सालों में देश का सबसे बड़ा डायरेक्टर बनेगा."

Advertisement
ojas gautam
ओजस गौतम, यामी गौतम के छोटे भाई हैं.

वैसे आदित्य और ओजस का रिश्ता सिर्फ़ फिल्म का नहीं, बल्कि परिवार का भी है. दरअसल, वो आदित्य की पत्नी और चर्चित फिल्म एक्ट्रेस यामी गौतम के छोटे भाई हैं. उन्होंने 2025 में आई यामी और प्रतीक गांधी स्टारर 'धूम-धाम' में इंटर्न का काम किया था. 'धुरंधर' बतौर फिल्म एडिटर ओजस की पहली मूवी है. पर साथ ही वही वो शख्स हैं, जिन्होंने सभी प्रोड्यूसर्स को इस फिल्म का नरेशन भी दिया था. 

वीडियो: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' पर यामी गौतम ने कहा- 'मैं अंदर से हिल गई, स्क्रिप्ट पढ़ते ही मेरी आंखों में आंसू थे...'

Advertisement