The Lallantop

क्यों बंद हो गई 550 करोड़ में बनने वाली रणवीर की फिल्म 'शक्तिमान'?

'शक्तिमान' को इंडिया का पहला ऑफिशियल सुपरहीरो माना जाता है. ये कैरेक्टर मुकेश खन्ना के दिमाग की उपज था.

post-main-image
मुकेश खन्ना ने बताया था कि ये शक्तिमान फिल्म तीन पार्ट में बनाई जाएगी.

मुकेश खन्ना ने काफी समय पहले कहा था कि वो अपने  Shaktimaan किरदार पर फिल्म बनाने वाले हैं. सोनी पिक्चर्स ने कुछ महीने पहले 'शक्तिमान' का अनाउंसमेंट वीडियो भी शेयर किया था. बताया गया था कि Ranveer Singh  इसमें लीड रोल प्ले कर सकते हैं. मगर अब तक फाइनल कुछ भी नहीं हो सका है. ताज़ा खबर ये है कि बिग बजट वाली ये फिल्म अब ठंडे बस्ते में चली गई है.

'शक्तिमान' को इंडिया का पहला ऑफिशियल सुपरहीरो माना जाता है. ये कैरेक्टर मुकेश खन्ना के दिमाग की उपज था. 1997 में 'शक्तिमान' नाम का शो बना. आठ साल तक टीवी पर चला. बच्चे-बूढ़े सब पसंद करते थे. इसमें मुकेश ही शक्तिमान बनते थे. फिर जब इस पर फिल्म बनाने की बात की गई तो कहा गया कि इसे 200 से 300 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया जाएगा.

इसी बजट के कारण अब इस फिल्म को डीले किया जा रहा है. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें घूम रही थीं कि इस साल आने वाली एक बिग बजट फिल्म आने वाले साल के लिए पोस्टपोन कर दी गई है. लेट्स सिनेमा ने अब ये कंफर्म किया है कि ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि मुकेश खन्ना की 'शक्तिमान' ही है. ट्वीट के मुताबिक,

''रणवीर सिंह, बासिल जॉसफ और सोनी पिक्चर्स ने निर्णय लिया है कि उनके प्रोजेक्ट शक्तिमान फिल्म को होल्ड पर डाल रहे हैं. सोर्स के मुताबिक स्क्रिप्ट के हिसाब से फिल्म का बजट 550 करोड़ के आस-पास पहुंच गया है. सोनी पिक्चर्स को लग रहा है कि इस समय के मार्केट के हिसाब से इतना पैसा खर्चा करना सही नहीं.''

''हालांकि रणवीर सिंह को फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई है. मगर हो सकता है फ्यूचर में फिर कभी इस पर का दोबारा शुरू किया जाए.''

वैसे अभी तक इसपर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. मगर 'शक्तिमान' के ड्रॉप होने के बाद लोगों के दो तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक वो जो शक्तिमान फिल्म के बंद होने से दुखी हैं. दूसरे वो जो कह रहे हैं कि अच्छा है शक्तिमान फिल्म ना बने. अगर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी तो उन्हें काफी दुख होगा.

2022 में सोनी पिक्चर्स इंडिया ने ये अनाउंसमेंट की थी, वो लोग 'शक्तिमान' पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. उसका एक टीज़र भी रिलीज़ किया गया था. इसमें ये भी बताया गया था कि सोनी इसे मुकेश खन्ना की कंपनी भीष्म इंटरनेशनल के साथ मिलकर बना रही है. 

लाडा सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट.

जैसे ही ये खबर वायरल हुई, इस पर सोनी इंडिया के जनरल मैनेजर लाडा सिंह की सफाई आ गई. उन्होंने इस खबर को ब्रेक करने वाले पोर्टल को सीख देते हुए कहा कि वो भी एक जर्नलिस्ट रह चुके हैं. और उस दौर में उन्होंने ये सीखा कि जब तक आपके पास किसी खबर को लेकर पुख्ता जानकारी न हो, तब तक उसे पब्लिक नहीं करना चाहिए. 'शक्तिमान' होल्ड पर नहीं गया. वो फिल्म बन रही है.