Aditya Dhar की Dhurandhar ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है. एक के बाद एक इसने इतने रिकॉर्ड्स तोड़े कि बड़े-बड़े ट्रेड एक्सपर्ट्स भी हैरान रह गए हैं. फिल्म की रिलीज़ को 17 दिन गुज़र गए, फिर भी इसकी रफ़्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. 2025 में रिलीज़ हुई मूवीज़ के मामले में Ranveer Singh की फिल्म ने Vicky Kaushal की Chhaava को पीछे छोड़ दिया है. ये सिर्फ इतने पर नहीं रुकी. 'धुरंधर' ने James Cameron की Avatar: Fire And Ash को भी भारत में बड़ी टक्कर दी है.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के सामने 'अवतार 3' ने घुटने टेक दिए!
'अवतार 3' ने ओपनिंग डे पर 19 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं 'धुरंधर' ने तीसरे शुक्रवार पर भी इससे डबल कमाई की है.

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अपने तीसरे वीकेंड पर भारत में 95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. तीसरे शनिवार को मूवी ने 34.25 करोड़ रुपये, वहीं तीसरे रविवार को 38.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. ये एक बहुत बड़ा नंबर है. इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि 'धुरंधर' ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये ही कमाए थे. फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ ऐसा है,
पहला दिन - 28 करोड़ रुपये
दूसरा दिन - 32 करोड़ रुपये
तीसरा दिन - 43 करोड़ रुपये
चौथा दिन - 23.25 करोड़ रुपये
पांचवां दिन - 27 करोड़ रुपये
छठा दिन - 27 करोड़ रुपये
सातवां दिन - 27 करोड़ रुपये
आठवां दिन (दूसरा शुक्रवार) - 32.5 करोड़ रुपये
नौवां दिन (दूसरा शनिवार) - 53 करोड़ रुपये
दसवां दिन (दूसरा रविवार) - 58 करोड़ रुपये
ग्यारहवां दिन (दूसरा सोमवार) - 30.5 करोड़ रुपये
बारहवां दिन (दूसरा मंगलवार) - 30.5 करोड़ रुपये
तेरहवां दिन (दूसरा बुधवार) - 25.5 करोड़ रुपये
चौदहवां दिन (दूसरा गुरुवार) - 23.25 करोड़ रुपये
पंद्रहवां दिन (तीसरा शुक्रवार) - 22.5 करोड़ रुपये
सोलहवां दिन (तीसरा शनिवार) - 34.25 करोड़ रुपये
सत्रहवां दिन (तीसरा रविवार) - 38.25 करोड़ रुपये
टोटल - 556.33 करोड़ रुपये (इंडिया नेट कलेक्शन)
'धुरंधर' ने डोमेस्टिक मार्केट से अब तक 556.33 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. इस दौरान रणवीर की फिल्म ने शाहरुख खान की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म 'पठान' को पछाड़ दिया है. 'पठान' ने भारत में 543.09 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. 'धुरंधर' का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 666.75 करोड़ रुपये रहा है. फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट से 170 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह केवल 17 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 836.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
'धुरंधर' रणवीर सिंह के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है. साथ ही ये 2025 की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म भी बन गई. 'छावा' का लाइफ़टाइम कलेक्शन 807.91 करोड़ रुपये के आसपास का था. मगर अब 'धुरंधर' इससे आगे निकल गई है. इस वक्त केवल ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' ही ‘धुरंधर’ से आगे है. उस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 851.89 करोड़ रुपये कमाए थे. मुमकिन है कि जल्द ही 'धुरंधर' उससे भी आगे निकल जाएगी.
'धुरंधर' के इस बॉक्स ऑफिस डॉमिनेशन ने कई बड़ी फिल्मों को दहला दिया है. पहले इसने धनुष-कृति सैनन की 'तेरे इश्क में' को सिनेमाघरों से उतारा. फिर मैडॉक फिल्म्स की 'इक्कीस' को पोस्टपोन होने पर मजबूर किया. कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2' को भी नुकसान झेलना पड़ा. रही बात 'अवतार: फायर एंड ऐश' की, तो उस पर भी रणवीर सिंह की फिल्म का बड़ा असर पड़ा है.
'अवतार' दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म फ्रैंचाइज़ में से एक है. इसकी कमाई में भारत का बड़ा योगदान होता है. मगर इस बार ऐसा नहीं हो पाया. 19 दिसंबर को इस फिल्म के रिलीज़ होने पर ऐसा लग रहा था कि 'धुरंधर' की कमाई पर इसका बुरा असर पड़ेगा. लेकिन हुआ इसके ठीक उलट. 'अवतार 3' ने ओपनिंग डे (शुक्रवार) पर 19 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं 'धुरंधर' ने तीसरे शुक्रवार को भी इससे डबल यानी 38.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. 'अवतार' पहले वीकेंड तक भारत में 66.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन ही कर पाई है. वहीं 'धुरंधर' ने पहले वीकेंड पर भारत में 103 करोड़ और तीसरे वीकेंड पर 95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. 'अवतार' वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में आगे ज़रूर है, मगर भारत में उसे 'धुरंधर' की वजह से काफ़ी नुकसान उठाना पड़ेगा.
वीडियो: बिलावल भुट्टो की पार्टी 'धुरंधर' पर एक्शन की मांग करती रही, लोगों ने उनके सामने ही बजा दिए फिल्म के गाने!












.webp)



.webp)



