The Lallantop

1000 करोड़ पार 'धुरंधर'! रणवीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी

'धुरंधर' ने सिर्फ 21 दिन में 'छावा' और 'कांतारा चैप्टर 1' जैसी बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' से पहले रणवीर सिंह की सबसे कमाऊ फिल्म 'पद्मावत' थी.

Ranveer Singh की Dhurandhar सिर्फ एक फिल्म नहीं रही, बल्कि एक इवेंट में तब्दील हो चुकी है. लोग हुजूम में फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे हैं. लोग लिख रहे हैं कि उन्हें फिल्म की टिकट नहीं मिल रही हैं. Aditya Dhar के निर्देशन में बनी फिल्म को भले ही ठीक-ठाक ओपनिंग मिली. लेकिन उसके बाद इसने अचानक से रफ्तार पकड़ ली. अब आलम ऐसा है कि ये रोज़ाना पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़कर नए रिकॉर्ड बना रही है. यहां तक कि ‘धुरंधर’ ने James Cameron की Avatar 3 की भी हालत खराब कर रखी है. ‘धुरंधर’ हाल ही में साल 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई थी. इसने Vicky Kaushal की Chhaava और Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 को पीछे छोड़ दिया था. अब इस फिल्म ने 1000 करोड़ क्लब में भी अपनी एंट्री दर्ज कर ली है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक ‘छावा’ ने 807 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. वहीं ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दुनियाभर से करीब 813 करोड़ रुपये छापे. ‘धुरंधर’ ने इन दोनों फिल्मों को पछाड़ते हुए दुनियाभर से 1006 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. टैक्स कटने से पहले वाली कमाई को ग्रॉस कलेक्शन कहा जाता है. वहीं टैक्स लगने के बाद जो नंबर सामने आता है वो नेट कलेक्शन कहलाता है. अगर ‘धुरंधर’ के इंडिया कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 633 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये इसका नेट कलेक्शन है.

ऐसा नहीं था कि ‘धुरंधर’ को बॉक्स ऑफिस पर कोई कॉम्पीटिशन नहीं मिला. फिल्म जब अपने तीसरे हफ्ते में थी तब ‘अवतार 3’ सिनेमाघरों में उतरी. ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्म थी. हालांकि इंडिया में ‘अवतार 3’ को स्ट्रगल करना पड़ रहा है. और उसकी सबसे बड़ी वजह ‘धुरंधर’ ही है. पहले तो सिनेमाघरों ने ‘अवतार 3’ की तुलना में ‘धुरंधर’ को ज़्यादा शोज़ दिए. उसके बाद ‘अवतार 3’ को पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ भी नहीं मिला. इसका भी फायदा ‘धुरंधर’ को मिला. सैकनिल्क के मुताबिक ‘अवतार 3’ अपने पहले हफ्ते में 109 करोड़ रुपये ही कमा सकी.

Advertisement

बाकी ‘धुरंधर’ की बात करें तो खबर आई थी कि 19 दिसम्बर को इसका तेलुगु वर्ज़न भी रिलीज़ किया जाएगा. लेकिन फिर मेकर्स ने अपना प्लान बदल दिया. उनका मानना था कि आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में हिन्दी वर्ज़न ही तगड़ी कमाई कर रहा है. ऐसे में अब हाइप बनाने के लिए तेलुगु वर्ज़न की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि ‘धुरंधर 2’ को इससे भी बड़े स्केल पर रिलीज़ किया जाना है. मेकर्स ने हाल ही में अनाउंस किया कि ‘धुरंधर 2’ को हिन्दी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ा में भी रिलीज़ किया जाएगा.    

वीडियो: आदित्य धर ने ही बता दिया 'धुरंधर 2' का सबसे बड़ा राज़

Advertisement
Advertisement