बीते कुछ दिनों से खबर चल रही थी कि Ranveer Singh बड़े स्केल की थ्रिलर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसे Uri वाले Aditya Dhar डायरेक्ट करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर और आदित्य फिल्म के लिए प्रोड्यूसर खोज रहे थे. उनकी तलाश Jio Studios पर जाकर पूरी हुई. बताया जा रहा था कि ये एक बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्म होने वाली है. अब रणवीर ने ऑफिशियली इस फिल्म को अनाउंस कर दिया. 27 जुलाई की सुबह उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो कोलाज शेयर किया. यहां उनके और आदित्य के साथ Sanjay Dutt, Akshaye Khanna, R. Madhavan और Arjun Rampal जैसे एक्टर्स नज़र आ रहे हैं. रणवीर ने साथ में लिखा,
रणवीर ने पूरे बाजे-गाजे के साथ करियर की सबसे बड़ी फिल्म अनाउंस कर डाली!
Ranveer Singh की इस थ्रिलर फिल्म की कास्ट में कई बड़े नाम हैं. बताया जा रहा है कि ये सच्ची घटना पर आधारित कहानी है.

ये मेरे फैन्स के लिए है जिन्होंने अब तक इतना धैर्य रखा और लंबे समय से इतने बड़े मोड़ की मांग कर रहे हैं. मैं आप सभी से प्यार करता हूं और वादा करता हूं कि इस बार ऐसा सिनेमैटिक अनुभव मिलेगा जैसा आपने पहले कभी ना देखा हो. आपकी दुआओं के साथ हम ये बड़ी फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. इस बार ये पर्सनल है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को ‘धुरंधर’ के टाइटल से बनाया जाएगा. हालांकि मेकर्स ने अभी कोई टाइटल अनाउंस नहीं किया है. आदित्य धर, लोकेश धर आर जियो स्टूडियोज़ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म किस बारे में होगी, मेकर्स ने ये भी अभी बाहर आने नहीं दिया है. हालांकि पिंकविला ने सोर्स के हवाले से बताया,
ये अजीत डोभाल के शुरुआती कार्यकाल के समय की कहानी है और असली घटना पर आधारित है. सभी किरदारों से जुड़ी डिटेल्स को छुपाकर रखा गया है, बस रणवीर का किरदार पंजाब से होगा. यही वजह है कि उन्होंने इसके लिए दाढ़ी बढ़ाई है. वो पहली बार ऐसा कुछ करने जा रहे हैं. आर. माधवन और अक्षय खन्ना इंडियन इंटेलीजेंस एजेंसी R&AW के सीनियर अधिकारियों के रोल में नज़र आएंगे.
पिछले कुछ महीनों से रणवीर का नाम अलग-अलग प्रोजेक्ट्स से जुड़ा. लेकिन वो आगे नहीं बढ़े. बताया जा रहा था कि वो प्रशांत वर्मा के साथ ‘राक्षस’ नाम की फिल्म बनाने वाले हैं. उन्होंने फिल्म के लिए टीज़र भी शूट किया. लेकिन फिर फिल्म से अलग हो गए. ‘शक्तिमान’ से उनका नाम लगातार जुड़ता रहा है. उसके अलावा वो फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ को भी लीड करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि 2024 के अंत में या 2025 के शुरुआती महीनों में फिल्म फ्लोर पर चली जाएगी.
बाकी ‘धुरंधर’ की बात करें तो इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इसे थायलैंड, मुंबई और कैनेडा में शूट किया जाएगा. मुमकिन है कि इस फिल्म को 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाए.
वीडियो: रणवीर सिंह पहुंचे मुकेश खन्ना के ऑफ़िस, 'शक्तिमान' पर क्या बात हुई?