Shah Rukh Khan और Akshay Kumar जैसे A-लिस्टर्स अक्सर शादियों में डांस करते देखे जाते हैं. इसे वो अपनी आय का बड़ा ज़रिया भी मानते हैं. शाहरुख तो हाल ही में Salman Khan के साथ दिल्ली की एक शादी में परफॉर्म करते देखे गए थे. Ranveer Singh की भी शादी में डांस करने वाले वीडियोज़ काफ़ी चर्चा में रहते हैं. मगर Ranbir Kapoor इन चीज़ों में नहीं पड़ते. उनका मानना है कि शादियों में नाचना उनके आत्मसम्मान के खिलाफ़ है.
"मैं अपनी मर्यादा नहीं खोना चाहता"- रणबीर कपूर ने शाहरुख-सलमान पर तंज कस दिया?
पिछले दिनों शाहरुख और सलमान खान दिल्ली की एक शादी में डांस करते दिखाई पड़े थे. लोगों ने रणबीर के कमेंट को उनसे जोड़ दिया.
.webp?width=360)

ये चर्चा इसलिए शुरू हुई क्योंकि कुछ दिन पहले उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर धड़ाधड़ कई प्राइवेट फ्लाइट्स उतरीं हैं. किसी से जेनिफ़र लोपेज़ निकलीं, तो किसी से डॉनल्ड ट्रम्प जूनियर. पीछे-पीछे करण जौहर, रणवीर सिंह, वरुण धवन और शाहिद कपूर समेत कई एक्टर्स भी यहां पहुंचे. पता चला कि ये सभी लोग बिलियनेयर राम राजू मंटेना के घर हो रही शादी में शरीक होने के लिए उदयपुर आए हैं. मंटेना परिवार ने परफॉर्मेंस के लिए जेनिफर लोपेज़ और जस्टिन बीबर को बुलावा भेजा था. इनके अलावा रणवीर, शाहिद और जाह्नवी कपूर के डांस वीडियोज़ भी वायरल होने लगे.
इसी संदर्भ में इंटरनेट पर रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो चल रहा है. इसमें अर्नब गोस्वामी ने उनसे सेलिब्रिटीज़ के शादियों में नाचकर पैसे कमाने से जुड़ा सवाल किया था. जवाब में रणबीर ने कहा,
“इसमें कुछ गलत नहीं है. लेकिन मैं मानता हूं कि पैसा मुझे मोटिवेट नहीं करता. मैं करोड़ों रुपये नहीं कमाना चाहता. मैं एक्टर हूं. मुझे दूसरी चीजें आकर्षित करती हैं. मेरा पैशन भी दूसरा है. इसलिए मैं अपनी नजरों में खुद की मर्यादा को नहीं खोना चाहता. वो भी ऐसी शादी में, जहां लोग हाथ में शराब का गिलास लेकर खड़े हैं. वहां कुछ गलत कमेंट भी किए जा सकते हैं. मैं अपने परिवार में किसी को ऐसा करते हुए नहीं देखना चाहता. ये मेरी निजी राय है. मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा.”
हालांकि रणबीर ने ये बात सालों पहले कही थी. मगर लोग अभी उनकी बात को प्रासंगिक मान रहे हैं. वहीं कुछ उन अवॉर्ड्स शोज़ का उदाहरण देने लगे, जहां रणबीर अक्सर परफॉर्म करते हैं. इसी बीच कुछ लोगों ने अनंत अंबानी की शादी से वो वीडियो क्लिप्स भी शेयर कर दीं, जहां रणबीर खुद भी डांस करते हुए दिख रहे थे. उस शादी में शाहरुख, सलमान और आमिर जैसे एक्टर्स भी स्टेज पर परफॉर्म किया था. अब लोग रणबीर के इस वीडियो को इन सुपरस्टार्स पर तंज की तरह देख रहे हैं. जिसे लेकर इंटरनेट दो धड़ों में बंट गया है. कोई इसे सही बता रहा है, तो कई गलत.
वीडियो: रणबीर कपूर और यश की 'रामायण': 4000 करोड़ बजट में बिना समझौता, इंडियन सिनेमा को नई ऊंचाई देने की तैयारी














.webp)



