The Lallantop

आमिर खान के अकेलेपन पर बोले रणबीर कपूर, मैं उनसे मिला और वो रोने लगे

Ranbir Kapoor ने बताया कि 16 साल में उन्होंने 20 फिल्में दी हैं. इन सालों में उन्होंने जो काम किया उसके लिए वो बहुत खुश हैं. मगर इसके पीछे उन्होंने बहुत कुछ कुर्बान भी किया है. Amir Khan पर बहुत बड़ी बातें रणबीर ने बताईं.

Advertisement
post-main-image
रणबीर कपूर ने अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ पर भी चर्चा की.

Ranbir Kapoor की पिछली रिलीज़ कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं. फिर चाहे वो Brahmastra Part One हो, Tu Jhoothi Main Makkaar हो या पिछले साल आई Animal. तीनों को ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली है. रणबीर वैसे तो मीडिया के सामने कम ही आते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया. जहां अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ पर बातें की. उन्होंने Aamir Khan का ज़िक्र करते हुए कहा कि आमिर एक वक्त पर बहुत अकेले हो गए थे.

Advertisement

Nikhil Kamath के साथ रणबीर कपूर ने एक पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया. जहां उन्होंने ऋषि  कपूर, नीतू सिंह और आलिया भट्ट पर भी बात की. इसी पॉडकास्ट से रणबीर कपूर का एक क्लिप भी वायरल हो रहा है. जिसमें रणबीर, आमिर खान की बात करते दिख रहे हैं. रणबीर कहते हैं-

''मिस्टर आमिर खान. अब जब मैं उनसे मिलता हूं और आज से जब दो साल पहले मैं उनसे मिला था तो उनकी आंखों में आंसू थे. मैंने पूछा कि क्या हुआ. उन्होंने मुझसे कहा, 'मैंने अपनी ज़िंदगी के 30 साल गुज़ार दिए. और मेरा रिश्ता अगर किसी के साथ बचा है तो वो सिर्फ जनता के साथ है. मेरा मेरे बच्चों के साथ कोई रिश्ता नहीं, मेरी मां के साथ कोई रिश्ता नहीं. ना मेरी वाइफ के साथ.'(जो अब उनकी पूर्व पत्नी हैं) हमारा ये प्रोफेशन ऐसा ही है. ये आपसे इसी त्याग की डिमांड करता है. आपको अपना सबकुछ दांव पर लगाना पड़ता है.''

Advertisement

रणबीर ने कहा,

''इसलिए इस फील्ड में काम करने वाले हर शख्स को एक बैलेंस की ज़रूरत है. रील और रियल लाइफ बैलेंस की. आपको सिर्फ अपने एम्बीशियन के ही पीछे नहीं लगे रहना चाहिए.''

रणबीर कपूर ने बताया कि 16 साल में उन्होंने 20 फिल्में दी हैं. उन्होंने ये भी बताया कि इन सालों में उन्होंने जो काम किया उसके लिए वो बहुत खुश हैं. मगर इसके पीछे उन्होंने बहुत कुछ कुर्बान भी किया है. जैसे बचपन की दोस्ती को कुर्बान किया है. मैंने घर में रहना बहुत मिस किया है. मेरे पास तो लाइफ ही नहीं थी. मैं मूवी सेट पर रहता था. या अपनी फिल्म की तैयारी करता रहता था.

Advertisement

रणबीर कपूर ने कहा कि वो जिस फैमिली से आते हैं वहां बहुत सक्सेसफुल एक्टर्स हैं. उन्होंने परिवार में बहुत सारी सक्सेस देखी है. मगर बहुत सारे फेलियर्स भी देखे हैं. ख़ैर, रणबीर कपूर की पिछली रिलीज़ फिल्म थी संदीप रेड्डी वांगा के साथ 'एनिमल'. अब वो नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में काम कर रहे हैं. जिसमें वो श्री राम का रोल करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ साई पल्लवी भी होंगी. 

वीडियो: लापता लेडीज़ के बाद आमिर खान की बनाई ये 3 फिल्में पर्दे पर बवंडर ला देंगी!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement