The Lallantop

नितेश तिवारी की 'रामायण' को बड़ा झटका! इस साल नहीं बनेगी फिल्म

Ramayan से Yash, Sunny Deol जैसे नाम जुड़े. लेकिन अब इन खबरों को फर्ज़ी बताया जा रहा है. किसी भी हाल में साल 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं होने वाली.

Advertisement
post-main-image
'रामायण' से सनी देओल, यश और लारा दत्ता के नाम जुड़े थे. लेकिन अब ये सब अफवाह बताई जा रही है.

बीते साल भर से Nitesh Tiwari की Ramayan को लेकर खबरें चल रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि Yash रावण बनने वाले हैं. वहीं Sunny Deol और Lara Dutta जैसे एक्टर्स हनुमान और कैकेयी के रोल में नज़र आएंगे. कहा जा रहा था कि रामनवमी यानी 17 अप्रैल 2024 के दिन फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी. अब खबर आई है कि ऐसी तमाम बातें फर्ज़ी थीं. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक सिर्फ एक ही खबर पुख्ता है – कि Ranbir Kapoor और Sai Pallavi को राम और सीता के रोल के लिए साइन कर लिया गया है. रिपोर्ट ने दावा किया है कि इसके अलावा उड़ाई गई सारी बातें कोरी अफवाह थीं. 

Advertisement

नितेश तिवारी ‘रामायण’ को तीन पार्ट्स में बनाने वाले हैं. बताया गया कि पहले पार्ट की कहानी सीताहरण पर खत्म होगी. इसकी कहानी रणबीर और साई पल्लवी के किरदारों पर ही केंद्रित होगी. हनुमान और रावण का छोटा रोल रहने वाला है. मीडिया में लिखा गया कि रावण बनने वाले यश 15 दिन के लिए शूट करने वाले हैं. वो जून या जुलाई 2024 में फिल्म से जुड़ेंगे. दूसरी ओर रणबीर और साई पल्लवी अप्रैल या मई 2024 से शूटिंग शुरू कर देंगे और अगले दो महीने सिर्फ ‘रामायण’ को देंगे. पिंकविला की एक रिपोर्ट ने दावा किया था कि करीब एक साल तक फिल्म के VFX पर काम चलने वाला है. ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘ड्यून’ जैसी फिल्मों के लिए VFX बना चुकी DNEG ‘रामायण’ पर काम करने वाली थी. 

फिर खबर आई कि फिल्म की कॉस्ट्यूम्स पर काम चल रहा है. मेकर्स कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए वो हर एक पहलू पर बारीकी से काम कर रहे हैं. ऐसी खबरें भी बिना हवा का गुब्बारा साबित हुईं. फिल्म को कब अनाउंस किया जाएगा, कास्ट में कौन से नाम होंगे, इसे लेकर अभी कुछ भी पुख्ता नहीं है. नई रिपोर्ट का कहना है कि मेकर्स के बीच आंतरिक मतभेद चल रहे हैं. उसकी वजह से फिल्म खिंचती चली जा रही है. वो मसले सुलझाने के बाद ही ‘रामायण’ पर काम शुरू हो सकेगा. इसका ये मतलब नहीं कि इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया है. बस फिल्म का काम पोस्टपोन हुआ है. कुलजमा बात ये है कि ‘रामायण’ की शूटिंग साल 2024 में शुरू नहीं होने वाली. सब कुछ ठीक रहा तो ‘रामायण’ का पहला पार्ट 2025 में फ्लोर पर जा सकता है. हालांकि अब मेकर्स के अनाउंसमेंट के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ भी कहा जा सकता है.       
 

Advertisement

वीडियो: नितेश तिवारी की रामायण को शूट करने से पहले रणबीर कपूर क्या तैयारियां करेंगे?

Advertisement
Advertisement