The Lallantop

रणबीर कपूर की सबसे ज़्यादा खून-खराबे वाली फिल्म का टीज़र इस तारीख को आएगा

ये रणबीर कपूर की सबसे हिंसक फिल्म होने वाली है.

post-main-image
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की रिलीज डेट 1 दिसंबर बताई जा रही है.

Ranbir Kapoor की फिल्म Animal को गदर 2 के साथ रिलीज किया जाना था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. इसकी दो वजहें बताई गई. पहली थी 'गदर 2' के साथ क्लैश और दूसरी 'एनिमल' के पोस्ट प्रोडक्शन में हुई देरी. हालांकि इस पर अभी आगे बात करेंगे. उससे पहले नई खबर पर बात कर लेते हैं. ये खबर है कि फिल्म का टीजर आएगा रणबीर कपूर के बर्थडे वाले दिन.

'एनिमल' का 50 सेकंड का प्री टीजर 11 जून को रिलीज किया गया था. इसके बाद से इसकी कोई हाल-खबर नहीं है. किसी तरह का प्रमोशनल कंटेंट नहीं रिलीज किया गया. चूंकि फिल्म की रिलीज डेट 1 दिसंबर रखी गई है. इसलिए मेकर्स अभी से प्रमोशन में पूरा दम नहीं लगाना चाहते हैं. धीरे-धीरे सभी पत्ते खुलेंगे. पिंकविला ने एक रिपोर्ट छापी है. इसमें बताया गया है कि 28 सितम्बर को 'एनिमल' का टीजर आ जाएगा. इस दिन ही रणबीर कपूर का जन्मदिन भी होता है. पिंकविला ने एक सोर्स के हवाले से कहा है कि इस वक्त 'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा फिल्म के टीजर पर काम कर रहे हैं. सोर्स ने कहा:

इसके टीज़र पर काम चल रहा है और इसे रणबीर के जन्मदिन पर लाने का प्लान है. इसका रफ कट पहले से ही तैयार हो चुका है. इसके रफ कट का पोस्ट प्रोडक्शन हो रहा है. इसमें इसे पॉलिश किया जा रहा है. अगर टीजर पर काम पूरा हो जाता है, तो मेकर्स इसे रणबीर के जन्मदिन पर ही लाएंगे.

हालांकि ये अभी पक्के तौर से नहीं कहा जा सकता है कि टीजर 28 सितम्बर को आ ही जाएगा. ये सब कुछ पोस्ट प्रोडक्शन पर निर्भर करेगा. लेकिन इतना तो पक्का है कि इस दिन कोई न कोई मटेरियल तो ज़रूर बाहर आएगा. वो कोई नॉर्मल या फिर मोशन पोस्टर भी हो सकता है.

ये भी पढ़ें: 'एनिमल' के प्री-टीज़र का म्यूज़िक सुन खिसियाए दिग्गज सॉन्ग राइटर समीर, बोले- शर्मिंदा हैं 

कहने का मतलब है कि रणबीर के बर्थडे वाले दिन से 'एनिमल' की टीम प्रमोशन करना शुरू करेगी. इसके बाद उनके पास पूरे दो महीने होंगे. टीम इस समय को वो पूरी तरह से भुनाना चाहती है. ये रणबीर कपूर के करियर की सबसे हिंसक फिल्म मानी जा रही है. कहा गया, इसमें उनका किरदार अब तक के निभाए सभी रोल्स से बिलकुल अलग होगा. फिल्म में बेशुमार खून-खराबा और ऐक्शन होने वाला है. इसकी पुष्टि भी 11 जून को रिलीज हुए प्री-टीज़र से कर दी गई. 'एनिमल' में रणबीर के अलावा रश्मिका मंदन्ना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, परिणिति चोपड़ा अहम भूमिकाओं में दिखेंगे.

वीडियो: रणबीर कपूर की' एनिमल' के पोस्टपोन होने के पीछे दो वजहें गिनाई जा रही हैं, पक्का कुछ नहीं