The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Lyricist Sameer Anjaan expresses his anger over credit issue in Ranbir Kapoor starrer Animal Pre-teaser background music

'एनिमल' के प्री-टीज़र का म्यूज़िक सुन खिसियाए दिग्गज सॉन्ग राइटर समीर, बोले- शर्मिंदा हैं

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के प्री-टीज़र में 'डांग खड़के' नाम का गाना सुनाई आता है. इसी को लेकर सारा हंगामा चल रहा है. पता है ये गाना कहां से आया है?

Advertisement
animal, ranbir kapoor, sameer,
पहली तस्वीर समीर की. दूसरी तरफ 'एनिमल' के प्री-टीज़र में रणबीर कपूर.
pic
श्वेतांक
15 जून 2023 (Updated: 15 जून 2023, 08:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor की फिल्म Animal का प्री-टीज़र आया. इसमें रणबीर धुआंधार एक्शन कर रहे हैं. बैकग्राउंड में Dang Khadke नाम का एक गाना बज रहा है. यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन में बकायदा क्रेडिट दिया गया है. मगर टीज़र वीडियो में कहीं संगीतकारों के क्रेडिट का ज़िक्र नहीं है. इस बात से दिग्गज लिरिसिस्ट समीर अंजान बड़े ख़फा हुए हैं. उनका कहना है कि ये शर्मिंदगी का सबब है कि चीज़ें यहां तक पहुंच गईं. ये म्यूज़िक इंडस्ट्री को दरकिनार करने की साज़िश है. समीर ने ये भी कहा कि वो जल्द ही एक मीटिंग बुलाएंगे, जिसमें इस मसले पर चर्चा होगी. कुछ हल निकाला जाएगा.

समीर अंजान ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हुई बातचीत में कहा-

"मुझे बहुत बुरा लग रहा है. शर्मिंदगी महूसस हो रही है कि चीज़ें यहां पहुंच गई हैं. मुझे नहीं पता कि उस फिल्म के गानों को किसने लिखा है. मगर मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि वो लोग इसके खिलाफ लड़ क्यों नहीं रहे. चुप क्यों बैठे हैं. ये मिलकर करने वाली चीज़ें हैं. अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता. मुझे याद है नदीम-श्रवण और मैं, हम अपने अग्रीमेंट में लिखते थे कि फिल्म का कोई पोस्टर हमारे नाम के बिना नहीं जाएगा. मुझे नहीं पता डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को क्यों नहीं लगता कि लिरिसिस्ट और कंपोज़र के नाम का ज़िक्र होना ज़रूरी है."

संगीत की खराब होती क्वॉलिटी की एक वजह समीर इस चीज़ को भी मानते हैं. क्रेडिट न दिया जाना. वो खीजते हुए कहते हैं-

''एनिमल इतनी बड़ी फिल्म है. इसके पोस्टर पर तो साउंड रिकॉर्डिस्ट का भी नाम होना चाहिए था. आप म्यूज़िक समुदाय के साथ इस किस्म ज्यादती कैसे कर सकते हैं? ऐसा नहीं है कि फिल्म में कोई म्यूज़िक नहीं होगा, जसकी वजह से उन्होंने लोगों के नाम नहीं लिखे. मुझे लगता है कि इसके पीछे एक बड़ा नेक्सस काम कर रहा है. उन्हें पता है कि हम अपनी शिकायत लेकर इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी के पास जाएंगे. म्यूज़िक इंडस्ट्री की अहमियत को कम करने के लिए जानबूझकर इस तरह की हरकतें कर रहे हैं.''   

समीर ने कहा कि सबको साथ आकर इस समस्या का हल ढूंढना होगा. इसके वो जल्द ही इस बारे में एक मीटिंग बुलाने वाले हैं. समीर ने कहा-

"ये बहुत बुरा है. मैं सभी म्यूज़िक कंपोज़र्स और राइटर्स की एक मीटिंग बुलाने जा रहा हूं. मैं उनसे कहूंगा कि प्लीज़ अपनी आवाज़ उठाइए, वरना उन्हें उनके किए का क्रेडिट कभी नहीं मिल पाएगा.'' 

'एनिमल' के प्री-टीज़र में जो गाना सुनाई आता है, उसमें 'अर्जुन/अर्जन वेल्ली' शब्द सुनाई आता है. काफी हद तक संभव है कि फिल्म में रणबीर के किरदार का नाम 'अर्जुन' हो. या इस गाने को रणबीर के किरदार के लिए मेटाफर के तौर पर इस्तेमाल किया गया हो. क्योंकि टीज़र में यही कहा जाता है कि अर्जुन अपने दुश्मनों को गंडासे से काट देगा. अर्जुन वेल्ली पंजाब के मालवा इलाके की लोककथा बताई जाती है. रणबीर का लुक भी वैसा ही है धोती पहने हुए. जो लोग उनके साथ खड़े हैं, वो भी सरदार हैं. 

जो गाना 'एनिमल' के प्री-टीज़र में सुनाई आता है, वो इसी फोकलोर से प्रेरित लग रहा है. क्योंकि कई जगह ढूंढने पर भी डिट्टो यही गाना नहीं मिला. हालांकि कुछ गानों में इसके अंश मिलते हैं. इस गाने का कंपोज़िशन भी धाड़ी वार स्टाइल में किया गया है. ये एक किस्म का म्यूज़िक होता है, जिसमें सारंगी और छोटे ढोलक का इस्तेमाल किया जाता है. ये पंजाब के लोक संगीत का हिस्सा है.

यूट्यूब डेस्क्रिप्शन के मुताबिक ‘एनिमल’ के ‘डांग खड़के’ गाने को लिखा है भूपिंदर बब्बल ने. कंपोज़ किया है मनन भारद्वाज ने. भूपिंदर और मनन ने ही मिलकर इस गाने को गाया भी है.

वीडियो: 'Animal' प्री-टीजर देखकर लगता है, रणबीर कपूर की 'गंडासी' सनी देओल की 'Gadar 2' पर भारी पड़ेगी

Advertisement