Ranbir Kapoor और Yash की Ramayana के टीज़र को जनता का बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. मेकर्स ने जितनी मेहनत और जितना वक्त लेकर इसे बनाया है, पब्लिक टीज़र देखकर उस मेहनत की सराहना कर रही है. Nitesh Tiwari के डायरेक्शन में बनी इस 'रामायण' के पहले पार्ट को भले ही अगले साल दिवाली पर रिलीज़ किया जाना हो, मगर फिल्म का बज़ अभी से बन चुका है. सोशल मीडिया पर तो इस टीज़र ने बवाल मचा ही दिया है, Book My Show ऐप पर भी ये फिल्म सुनामी ले आई है. कैसे, आइए समझते हैं.
रणबीर और यश की 'रामायण' का टीज़र बुक माय शो पर सुनामी ले आया
रणबीर कपूर ने 'रामायण' के टीज़र से अपनी ही फिल्म 'लव एंड वॉर' को इस एक मामले में पछाड़ दिया है.

'रामायण' की अभी से ही ज़बरदस्त हाइप बन चुकी है. टीज़र में दिखे इसके इंट्रोडक्शन प्लेट से लेकर इसके ग्राफिक्स तक की तारीफ हो रही है. इसका टीज़र लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है. बुक माय शो ऐप की बात करें तो जैसे ही 'रामायण' को इसमें लिस्ट किया गया, इसे भयंकर रिस्पॉन्स मिलने लगा. लिस्ट होने के सिर्फ छह घंटे के अंदर ही बुक माय शो पर 'रामायण' को करीब 28 हज़ार लाइक्स मिल गए. थोड़ा सा गणित लगाएं तो ऐवरेज हर घंटे में इसे 4,666 लाइक्स मिले. यानी हर मिनट करीब 77 लाइक्स.

हालांकि, टीज़र रिलीज़ के 24 घंटे बाद इस आंकड़ें में थोड़ी सी गिरावट देखी गई है. 24 घंटे बाद बुक माय शो ऐप पर इसे 30 हज़ार 300 लाइक्स मिले हैं. जिससे इसका ऐवरेज निकाला जाए तो एक मिनट में इसे करीब 20-25 लाइक्स अभी भी मिल रहे हैं. कमाल की बात तो ये है रणबीर ने 'रामायण' से अपनी ही फिल्म 'लव एंड वॉर' को पीछे छोड़ दिया है. रणबीर, आलिया भट्ट और विकी कौशल की इस फिल्म को बुक माय शो पर अभी तक सिर्फ आठ हज़ार 800 लाइक्स ही मिले हैं. जो 'रामायण' से बहुत कम है.

ख़ैर, ये तो सिर्फ शुरुआत है. जैसे-जैसे फिल्म से जुड़े और अपडेट्स आएंगे, फिल्म की रिलीज़ डेट नज़दीक आएगी, वैसे-वैसे लोगों की दिलचस्पी इसमें और बढ़ती ही जाएगी. टीज़र के व्यूज़ की बात करें तो सिर्फ यू-ट्यूब पर अब तक इसे करीब 7 मिलियन यानी 70 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. बाकी प्लेटफॉर्म्स पर भी इसकी अच्छी-खासी व्यूवरशिप है. करीब 850 करोड़ रुपये के बजट पर बनी 'रामायण', बॉलीवुड की अगली 1000 करोड़ी फिल्म होगी, ये तो वक्त ही बताएगा.
'रामायण' को भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है. मेकर्स की कोशिश है कि इस फिल्म की मदद से भारतीय सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर ले जाएं. जिसकी झलक टीज़र में दिखी है. स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रणबीर और यश के अलावा इसमें साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल, लारा दत्ता, कुणाल कपूर, विवेक ओबेरॉय और अरुण गोविल जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. फिल्म का का पहला पार्ट 2026 में दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा. वहीं इसका दूसरा पार्ट 2027 में आएगा.
वीडियो: खत्म हुई रणबीर की 'रामायण' की शूटिंग, मेकर्स कुछ बड़ा करने वाले हैं