Ranveer Singh, Akshaye Khanna और Sanjay Dutt स्टारर Dhurandhar 2 कब रिलीज़ होगी? Ajay Devgn की Raid 3 पर कौन सा बड़ा अपडेट आया है? Ranbir Kapoor के मटन खाने की बात पर क्या बात सामने आई है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
"वो मटन खाना कभी नहीं छोड़ेंगे"- 'रामायण' में भगवान राम बने रणबीर की डायटीशियन ने क्या बता दिया?
रणबीर कपूर के बारे में ख़बर आई थी कि 'रामायण' के लिए कुछ समय तक वो मांसाहार और शराब को हाथ भी नहीं लगाएंगे.


# "रणबीर कपूर मटन खाना कभी नहीं छोड़ेंगे"
रणबीर कपूर के बारे में ये ख़बर पढ़ने में आई थी कि 'रामायण' के लिए वो नॉनवेज और शराब को कुछ समय तक हाथ भी नहीं लगाएंगे. हाल ही में उनकी डाइटीशियन पूजा माखीजा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में जो कहा, वो इससे बिल्कुल उलट है. पूजा ने कहा,
"जब मैंने रणबीर की डाइट प्लान की, तो उसमें मटन नहीं रखा. मगर रणबीर ने स्पष्ट बोल दिया कि मटन उनका फेवरेट है, और इसे खाना वो किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. पूजा ने शाहिद कपूर के बारे में बात की. बताया कि शाहिद सबसे डिसिप्लिन्ड एक्टर हैं. सेहत के लिए वो महीनों तक एक ही तरह का खाना हर रोज़ खा लेते हैं."
# अगले साल 29 मई को रिलीज़ होगी 'धुरंधर 2'
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' दो हिस्सों में रिलीज़ होगी. फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े एक सदस्य ने बॉलीवुड हंगामा से चर्चा में इसकी वजह बताई. इस रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया,
"धुरंधर हमेशा से एक ही पार्ट में बनने वाली थी. मगर अक्टूबर में डायरेक्टर आदित्य धर ने इसका फुटेज देखा. तीन घंटे में पूरी कहानी को समेटना उन्हें सही नहीं लगा. तब उन्होंने और जियो स्टूडियोज़ ने इसे दो हिस्सों में बनाने का निर्णय लिया."
इस फिल्म का पहला पार्ट 5 दिसंबर को और दूसरा 29 मई 2026 को रिलीज़ होगा.
# ऐन हैथवे की 'अलोन एट डॉन' में बैटी गिलपिन की एंट्री
ऐन हैथवे और एडम ड्राइवर की फिल्म 'अलोन एट डॉन' में बैटी गिलपिन को भी कास्ट किया गया है. डेडलाइन के मुताबिक ये फिल्म US एयरफोर्स की तरफ़ से अफगानिस्तान में चलाए गए एक रियल ऑपरेशन पर बेस्ड है. इसे रॉन हॉवर्ड डायरेक्ट कर रहे हैं.
# 'रेड 3' पर काम शुरू, दिसंबर 2026 में शुरू होगा शूट
'रेड' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म शुरू होने की ख़बर है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़ मेकर्स पिछले दो महीने से इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया,
"रेड 3 की कहानी पिछली दोनों फिल्मों से भी पेचीदा है. बजट, स्केल, कास्ट... सब कुछ पहले से बड़ा होने वाला है. डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता दिसंबर 2026 से इसकी शूटिंग शुरू करेंगे."
# 'महावतार नरसिम्हा' के सीन चुराए हुए थे!
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' के बारे में एक नई बात सामने आई है. एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. इसमें 'महावतार नरसिम्हा' के साथ 'गॉड ऑफ वॉर' के विज़ुअल्स भी नज़र आ रहे हैं. नरसिम्हा और हिरण्यकश्यप के बीच क्लाइमैक्स वाला आइकॉनिक फाइट सीन 'गॉड ऑफ वॉर' की हूबहू कॉपी बताया जा रहा है. इंटरनेट पर लोग इसके मूव्स, टाइमिंग और कैमरा एंगल्स को भी एक सा बता रहे हैं. एक्शन कोरियोग्राफी को भी फ्रेम बाय फ्रेम कॉपीड कहा जा रहा है. इससे पहले 'महावतार नरसिम्हा' की तुलना 'दी इनक्रेडिबल हल्क' के सीन्स से की गई थी.
# YRF की एक्शन फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे होंगे विलन
अहान पांडे और शरवरी वाघ को लेकर YRF के बैनर में एक रोमैंटिक एक्शन फिल्म बन रही है. मेकर्स को इसके विलन की तलाश थी, और वो अब ख़त्म हो गई है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार इस रोल में ऐश्वर्य ठाकरे को कास्ट किया गया है. वही ऐश्वर्य ठाकरे जिन्होंने अनुराग कश्यप की 'निशानची' से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में अहान पांडे और ऐश्वर्य के बीच इंटेंस एक्शन प्लान किया गया है. इस फिल्म को 'सुल्तान' वाले अली अब्बास ज़फ़र डायरेक्ट कर रहे हैं.
वीडियो: ‘रामायण’ पर बोले विवेक ओबेरॉय- "ये सिर्फ मायथोलॉजी नहीं, हमारी हिस्ट्री है!"














.webp)





