The Lallantop

रणबीर और यश के बीच ज़बरदस्त युद्ध से शुरू होगा 'रामायण 2'

अगले महीने शुरू होगी 'रामायण पार्ट 2' की शूटिंग. 'अवतार' वाले एक्शन डायरेक्टर ने डिज़ाइन किए फाइट सीक्वेंस.

Advertisement
post-main-image
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही 'रामायण' का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 पर आएगा.

Nitesh Tiwari डायरेक्टेड Ramayana और James Cameron की Avatar में क्या कनेक्शन है? Shahrukh Khan की King को किस तरीके से बनाया जा रहा है? Diljit Dosanjh ने Pahalgam Attack और India Pakistan Match के बारे में क्या कहा है?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# ‘अवतार’ वालों ने डिज़ाइन किए 'रामायण 2' के युद्ध वाले सीन

'रामायण पार्ट 2' की शूटिंग अगले महीने से शुरू होगी. शुरुआत यश यानी रावण और कुणाल कपूर यानी इंद्र के युद्ध के सीन से होगी. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' और 'एवेंजर्स: एंडगेम' के स्टंट डायरेक्टर टेरी नोटरी ने ये एक्शन सीक्वेंस डिज़ाइन किए हैं. बेंगलुरु में यश की 'टॉक्सिक' का आखिरी शेड्यूल चल रहा है. इसके बाद वो 'रामायण 2' की शूटिंग शुरू करेंगे. 'लव एंड वॉर' के शूट  के बाद रणबीर कपूर भी 'रामायण 2' के सेट पर आ जाएंगे. सेकेंड पार्ट में रणबीर और यश के बीच इंटेंस फाइट सीन प्लान किए गए हैं. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही 'रामायण' का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 पर आएगा.

Advertisement

# जेम्स गन ने दिया 'सुपरमैन 2' के विलन का हिंट

जेम्स गन ने पिछले दिनों 'सुपरमैन' का सीक्वल 'सुपरमैन: मैन ऑफ टुमॉरो' अनाउंस किया था. अब उन्होंने इसके विलन के बारे में हिंट दिया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक पोस्ट डाली. इसमें ह्यूमन ब्रेन का इलस्ट्रेशन नज़र आ रहा है. फैन्स अंदाज़ा लगा रहे हैं कि उनकी फिल्म का विलन ब्रेनियैक (Brainiac) होने वाला  है. ब्रेनियैक 1958 की एक्शन कॉमिक्स का कैरेक्टर है. इस सीरीज़ में वो सुपरमैन का सबसे बड़ा दुश्मन था. जेम्स गन की ये फिल्म 9 जुलाई, 2027 को रिलीज़ होगी.

# सेंसर ने ऑस्कर के लिए चुनी गई फिल्म पर भी चलाई कैंची

Advertisement

हफ्तेभर पहले ख़बर आई कि 'होमबाउंड' को ऑस्कर 2026 में भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना गया है. ताज़ा अपडेट ये है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में भी कांट-छांट करवा दी है. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, फिल्म को CBFC से पास कराने में मेकर्स को बहुत मुश्किलें आईं. शुरुआत में फिल्म के पोस्टर से मार्टिन स्कॉर्सेज़ी का नाम ही हटा दिया गया. उनका नाम बाद में जोड़ा गया. फिल्म मे कई कट लगाने पड़े, तब जाकर सेंसर ने इसे पास किया. नीरज घेवान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कल 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इसमें ईशान खट्टर,‍ जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा लीड रोल्स में हैं.

# मिनिमम CGI के साथ शूट होंगे 'किंग' के फाइट सीन 

शाहरुख खान की 'किंग' की शूटिंग फिलहाल पोलैंड में चल रही है. वहां के मशहूर डांस्क फिश पोर्ट पर 'किंग' के मेजर एक्शन सीन फिल्माए जा रहे हैं. ख़बर है कि शाहरुख और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद 'किंग' को फिल्ममेकिंग के ट्रेडिशनल तरीकों से बना रहे हैं. फिल्म में CGI यानी कम्प्यूटर जनरेटेड इमेजरी कम से कम रखी जाएगी. 95 फीसदी फाइट सीन्स की शूटिंग रियल लोकेशंस पर रियल एक्टर्स के साथ की जा रही है. शाहरुख और सुहाना ने इसके लिए फाइट डायरेक्टर्स से ट्रेनिंग भी ली है.  

# "मेरी फिल्म की शूटिंग पहले हुई, मैच बाद में हुआ"

दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी एक्टर हानिया आमिर को लेकर बनी 'सरदार जी 3' फिर चर्चा में है. और वजह है दिलजीत का नया बयान. मलेशिया में अपने कॉन्सर्ट में उन्होंने कहा, "जब फरवरी में मेरी फिल्म 'सरदार जी 3' की शूटिंग चल रही थी, तब मैच खेले जा रहे थे. उसके बाद, पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. हम हमेशा यही दुआ करते हैं कि आतंकियों को कड़ी सज़ा मिले. फर्क इतना है कि मेरी फिल्म हमले से पहले शूट हुई थी और मैच हमले के बाद खेला गया." 'सरदार जी 3' भारत को छोड़ अन्य देशों में रिलीज़ हो चुकी है.

# सलमान को समझने में मैंने गलती की: आमिर खान

'अंदाज़ अपना-अपना' में सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया. मगर इस फिल्म के दौरान दोनों के बीच काफी फासले आ गए थे. काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो पर आमिर ने सलमान से उनके रिश्ते के बारे में बात की. आमिर ने कहा,

"मैं कुछ कहना चाहता हूं. सलमान, मैं बहुत जजमेंटल था. शुरुआत में एक इंसान के तौर पर मैं बहुत कठोर था. अंदाज़ अपना अपना के सेट पर मैं अक्सर तुम्हारी बुराई करता था, कि भाई टाइम पर नहीं आता है. सबको दिक्कत होती है. फिर एक बार सलमान मेरे घर डिनर पर आए. तब मैं रीना के साथ अलगाव के प्रोसेस से गुज़र रहा था. उस दिन के बाद सलमान और मैं ठीक से कनेक्ट कर पाए. मैं मानता हूं कि सलमान को समझने में मैंने ग़लती की."

चैट शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का पहला एपिसोड प्रीमियर हो चुका है. एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर हर गुरुवार इसका नया एपिसोड आएगा. 

वीडियो: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ बनेगी हॉलीवुड स्केल पर, गॉडजिला-वेनम VFX आर्टिस्ट और ओपनहाइमर प्रोड्यूसर जुड़े

Advertisement