Ramayana का ट्रेलर Namit Malhotra किस बड़े ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ करेंगे? क्या Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 Vicky Kaushal स्टारर Chhaava की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगी? Dhruv Rathi ने वीडियो के बाद Shahrukh Khan का कौन सा वीडियो वायरल हो गया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए कॉल करें:
बजेगा 'रामायण' का डंका: ग्लोबल स्टेज पर बेहतरीन फिल्मों के साथ दुनिया देखेगी पहली झलक
'रामायण' का ट्रेलर लॉन्च वहां करेंगे नमित मल्होत्रा, जहां दुनियाजहान की बेहतरीन फिल्में आती हैं.


# बजेगा 'रामायण' का डंका, ग्लोबल स्टेज पर इसे दुनिया देखेगी
भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों से एक 'रामायण' ग्लोबल ऑडियंस के बीच पहुंचेगी. मीडिया रिपोटर्स हैं कि सैन डिएगो कॉमिक कॉन में दुनिया-जहां के फिल्ममेकर्स और दर्शक हमारी 'रामायण' की झलक देखेंगे. जुलाई 2026 में होने वाले इस ग्लोबल फेस्टिवल के भव्य मंच पर इसका ट्रेलर दिखाया जाएगा. सैन डिएगो कॉमिक कॉन एक कॉमिक बुक कन्वेंशन और मल्टी जॉनर एंटरटेनमेंट इवेंट है. कैलिफोर्निया के सैन डिएगो कन्वेंशन सेंटर में ये हर साल होता है. इसमें दुनिया की बेहतरीन फिल्मों को एक ही मंच पर लाया जाता है. नमित मल्होत्रा 'रामायण' को इस मंच पर ले जाने वाले हैं. हालांकि इस बारे में टीम 'रामायण' से अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
# 'पर्सी जैक्सन सीज़न 3' में केट मैकिनन की एंट्री
'पर्सी जैक्सन एंड द ओलम्पियंस' का तीसरा सीज़न बनने वाला है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ एफ्रोडाइट के कैरेक्टर में केट मैकिनन को कास्ट किया गया है. इस सीरीज़ का सेकेंड सीज़न दिसंबर 2025 में जियो हॉटस्टार पर आएगा. इसके रिलीज़ के साथ ही मेकर्स तीसरे सीज़न की रिलीज़ डेट अनाउंस करेंगे.
# 15 दिन में 'कांतारा चैप्टर 1' ने कमाए 717 करोड़ रुपये
'कांतारा चैप्टर वन' की रफ्तार रिलीज़ के दो हफ्ते बाद भी बरक़रार है. 15 दिन में इसने 717 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं. ये फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन है. होमबाले फिल्म्स ने शुक्रवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर ये अपडेट दिया. इससे पहले विकी कौशल की 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन किया था. 'छावा' ने वर्ल्डवाइड 807.91 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई की थी. 'कांतारा 2' महज़ दो हफ्तों में 'छावा' की 13 हफ्तों की कमाई के क़रीब पहुंच गई है. दिवाली पर 'थामा और 'एक दीवाने की दीवानियत' आने के बाद 'कांतारा 2' के शोज़ ज़रूर कम होंगे. मगर फिल्म का क्रेज़ देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये जल्द ही कई महाकमाऊ फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी.
# 23 अक्टूबर को प्रभास फैन्स को मिलेगी डबल ट्रीट
प्रभास फैन्स के लिए अच्छी ख़बर है. 23 अक्टूबर को प्रभास के जन्मदिन पर उनकी दो बड़ी फिल्मों पर बड़े अपडेट आएंगे. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक़ पहला है उनकी फिल्म 'दी राजा साब' का एक गाना. और दूसरा, उनकी वॉर फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट होगा. हनु राघवपुड़ी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक भी प्रभास के जन्मदिन पर ही रिलीज़ किया जाएगा. फिलहाल इस फिल्म को 'फौजी' नाम से बुलाया जा रहा है.
# ध्रुव राठी के वीडियो पर शाहरुख बोले, "मेरा पैसा क्यों रोकते हो?"
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने शाहरुख की अरबों की सम्पत्ति और उनके पान मसाला विज्ञापनों पर सवाल उठाए हैं. इसी बीच शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू दोबारा वायरल हो गया है. ये इंटरव्यू उन्होंने CNN-IBN को दिया था. इसमें उन्हें सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापन के लिए सवाल पूछा गया था. हेल्थ मिनिस्टर ने शाहरुख का नाम लेकर कहा था कि ऐसे सेलेब्रिटीज़ को सॉफ्ट ड्रिंक्स को प्रमोट नहीं करना चाहिए. जिसके जवाब में शाहरुख ने कहा था,
"अगर ये ड्रिंक्स नुकसानदायक है, तो इन्हें बैन कर दीजिए. आप इन्हें बैन नहीं कर रहे हैं क्योंकि इनसे आपको रेवेन्यू मिल रहा है. फिर मेरा पैसा क्यों रोक रहे हैं? मेरा तो काम ही यही है."
# अगले साल आएगी सनी देओल की एक्शन फिल्म 'बाप'
सनी देओल स्टारर फिल्म 'बाप' की शूटिंग पूरी हो गई है. ये एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें जैकी श्रॉफ़, मिथुन चक्रवर्ती और संजय दत्त भी हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसकी शूटिंग 2022 में शुरू हुई थी. सिर्फ दो गाने बचे थे, जो अब फिल्माए गए हैं. इस फिल्म में टिपिकल सनी देओल स्टाइल का एक्शन देखने को मिलेगा. विवेक चौहान के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2026 की पहली तिमाही में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: 'रामायण' बनेगी भारत की पहली IMAX फिल्म, ओडिसी जैसी होगी एडवांस बुकिंग?