The Lallantop

RJD ने मनोज बाजपेयी का फर्ज़ी वीडियो शेयर किया, एक्टर ने झाड़ दिया!

इससे पहले कांग्रेस ने भी केके मेनन के एक वीडियो को एडिट कर के अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल किया था.

Advertisement
post-main-image
नवंबर 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे.

Bihar Elections पास आते ही तमाम पॉलिटिकल पार्टियों ने अपना प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में Lalu Yadav की Rashtriya Janata Dal (RJD) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें Manoj Bajpayee, RJD के समर्थन में जनता से अपील करते दिख रहे थे. मगर मसला ये है कि मनोज ने RJD के लिए ऐसा कोई वीडियो कभी शूट ही नहीं किया था. ये एक फेक वीडियो था जिसे पार्टी ने अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल किया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मनोज का संबंध बिहार से है. इसलिए उनका किसी राजनैतिक पार्टी से जुड़ना या उसके पक्ष-विपक्ष में बोलना, फर्क ला सकता है. RJD ने इसी बात का फायदा उठाने का प्रयास किया था. हालांकि उनकी ये चोरी खुद मनोज ने ही पकड़ ली है. मनोज ने तेजस्वी यादव के पैरोडी अकाउंट से शेयर हुई इस वीडियो के जवाब में X पर लिखा,

"मैं सार्वजनिक रूप से ये कहना चाहता हूं कि मेरा किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से कोई संबंध या समर्थन नहीं है. जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो एक झूठा और एडिट किया गया वर्जन है. मैंने प्राइम वीडियो के लिए एक ऐड किया था, इसे उसी से काटा-छांटा गया है. मैं सभी से विनम्र अपील करता हूं कि प्लीज़ इस तरह के भ्रामक और तोड़-मरोड़ कर पेश किए कंटेंट को शेयर करना बंद करें."

Advertisement
manoj bajpayee
तेजस्वी यादव के पोस्ट पर मनोज बाजपेयी का जवाब.

मनोज की इस सफ़ाई के बाद RJD और पैरोडी अकाउंट ने अपने सोशल मीडिया से इस वीडियो को डिलीट कर दिया है. मगर इससे जुड़े स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट पर अब भी तैर रहे हैं. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब पॉलिटिकल पार्टीज़ ने अपने राजनैतिक लाभ के लिए एक्टर्स के बयानों को यूं तोड़-मरोड़कर पेश किया हो. कुछ समय पहले कांग्रेस ने केके मेनन से बिना पूछे अपना 'वोट चोरी' कैम्पेन प्रमोट करवा लिया था. ट्विस्ट ये है कि केके ने ऐसा कभी किया ही नहीं था.

11 अगस्त को कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर केके मेनन का एक वीडियो अपलोड हुआ. इसमें वो 'स्पेशल ऑप्स' वाले हिम्मत सिंह के किरदार में नज़र आ रहे थे. वो लोगों को स्क्रॉलिंग बंद करने के लिए कहते हैं. फिर वीडियो एकाएक कट जाती है और एक दूसरा आदमी कांग्रेस के 'वोट चोरी' कैम्पेन को प्रमोट करने लगता है.

Advertisement
kay kay menon
कांग्रेस के पोस्ट पर केके मेनन का कमेंट.

लोग समझ गए कि कांग्रेस ने केके का ये वीडियो एडिट कर अपने कैंपेन के लिए इस्तेमाल किया है. 24 घंटों के भीतर ही इस वीडियो पर 70 लाख से ज़्यादा व्यूज आ गए. देखते-ही-देखते ये वीडियो केके मेनन के पास भी पहुंच गई. उन्होंने उसी पोस्ट के कमेंट बॉक्स में जाकर बता दिया कि वो एक फेक वीडियो है. बताया कि कांग्रेस ने उनसे पूछे बिना उनकी क्लिप को एडिट कर अपने कैंपेन के लिए इस्तेमाल किया है. बता दें कि कांग्रेस ने ये वीडियो 10 अगस्त को शेयर की थी. मगर केके मेनन के टोके जाने के बावजूद उन्होंने मिड अक्टूबर तक इस वीडियो को डिलीट नहीं किया है. 

वीडियो: मनोज बाजपेयी अपने बचपन के हीरो अमिताभ बच्चन से बचने को बाथरूम में क्यों छिप गए?

Advertisement