The Lallantop

'गेम चेंजर': साल 2025 की पहली सबसे बड़ी फिल्म ने वीकेंड पर कितने छापे?

Ram Charan की Game Changer के मेकर्स पर आरोप लगे कि वो बढ़ा-चढ़ाकर फिल्म की कमाई दिखा रहे हैं.

post-main-image
राम चरण और शंकर के करियर के लिए 'गेम चेंजर' अहम फिल्म थी.

Shankar और Ram Charan की फिल्म Game Changer साल 2025 की पहली बड़ी पैन-इंडिया फिल्म थी. पूरे बाजे-गाजे के साथ फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरी. ये शंकर और राम चरण दोनों के लिए एक अहम फिल्म है. RRR के बाद राम चरण की कोई सोलो लीड फिल्म नहीं आई है. साल 2022 में आई ‘आचार्य’ में उनके साथ चिरंजीवी भी थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी. दूसरी ओर शंकर की पिछली फिल्म ‘इंडियन 2’ को बहुत ही खराब रिव्यूज़ मिले थे. यही रिस्पॉन्स फिल्म के कलेक्शन में भी दिखा. अब ‘गेम चेंजर’ से उम्मीद थी मगर यहां भी बात बनती हुई नहीं दिख रही. फिल्म अच्छे रिव्यूज़ के साथ नहीं खुली. वो बात अलग है कि राम चरण की स्टार पावर के चलते फिल्म ने पहले दिन 51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन फिल्म की कमाई धड़ाम से गिरी और इसने 21.6 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की. पहले दिन की तुलना में ये करीब 57% का ड्रॉप था. 

तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘गेम चेंजर’ ने 12 जनवरी को 17.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 89 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म को लेकर जिस तरह का बज़ बन रहा है, उसे देखते हुए लग रहा है कि आगे की राह भी मुश्किल होने वाली है. पहला कारण तो फिल्म को लेकर बना हुआ नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ है. क्रिटिक्स ने अपने रिव्यूज़ में लिखा कि शंकर ने यहां अपने पुराने फॉर्मूले को घसीटने की कोशिश की है. फिर चाहे वो ‘नायक’ के रेफ्रेंस हों या फिर ‘शिवाजी द बॉस’ के. दूसरा कारण है कि फिल्म का हिन्दी मार्केट में कोई खास बज़ नहीं है. फिल्म ने पहले तीन दिनों में हिन्दी मार्केट में कितनी कमाई की, ज़रा वो देखिए:

10 जनवरी – 7.5 करोड़ रुपये 
11 जनवरी – 7.3 करोड़ रुपये  
12 जनवरी – 8.1 करोड़ रुपये 

किसी भी साउथ इंडियन फिल्म को अगर भयंकर कमाई करनी है तो उसे हिन्दी वाले मार्केट को टैप करना ही होगा. ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने ये बात बहुत अच्छे से समझी. पटना में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. उसके बाद फिल्म ने तेलुगु के मुकाबले हिन्दी में ज़बरदस्त कमाई की. ‘पुष्पा 2’ की कमाई का अधिकांश हिस्सा हिन्दी बेल्ट से ही आया है. उस मामले में ‘गेम चेंजर’ स्ट्रगल कर रही है.

बाकी बता दें कि ‘गेम चेंजर’ सिर्फ अपने कंटेंट की वजह से ही नेगेटिव खबरों में नहीं है. सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा है कि मेकर्स बढ़ा-चढ़ाकर फिल्म की कमाई बता रहे हैं. मेकर्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर से 186 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. इस पर तंज कसते हुए बहुत लोगों ने लिखा कि मेकर्स बस ज़्यादा कमाई दिखाकर हाइप बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बाकी फिल्म का आगे का बॉक्स ऑफिस रन कैसा रहने वाला है, ये मंडे टेस्ट यानी 13 जनवरी को होने वाली कमाई से साफ हो जाएगा.        
         
         
 

वीडियो: राम चरण की गेम चेंजर ने कितनी कमाई की? जानिए आंकड़े