The Lallantop

अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' पहले दिन की कमाई में 'लाल सिंह चड्ढा' से निकली आगे?

फिल्म को 'सम्राट पृथ्वीराज' से भी कमज़ोर ओपनिंग मिली.

Advertisement
post-main-image
आमिर की फिल्म ने भी कमाई पर असर डाला.

अक्षय कुमार की इस साल की तीसरी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) रिलीज़ हो चुकी है. इससे पहले आई उनकी ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को बॉक्स ऑफिस पर बुरा रिस्पॉन्स मिला था. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘रक्षा बंधन’ को 7.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली है. पहले दिन के कलेक्शन के मामले में ये फिल्म ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से भी नीचे रही. ‘बच्चन पांडे’ ने पहले दिन 13.25 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था. हालांकि, टोटल कलेक्शन तक मामला लड़खड़ा गया और फिल्म सिर्फ 49.9 करोड़ रुपए ही कमा पाई. वहीं, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने रिलीज़ के पहले दिन 10.7 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म का कुल कलेक्शन रहा 68 करोड़ रुपए का.  

Advertisement

# किस वजह से रक्षा बंधन पिछड़ रही है?

‘रक्षा बंधन’ को आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ से सीधा कम्पीटिशन मिला. ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी. ये दोनों फिल्में साथ रिलीज़ हुईं. आमिर की फिल्म का बिज़नेस भी ज़्यादा मज़बूत नहीं रहा. फिर भी उसने पहले दिन 10.75 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. दोनों फिल्मों में हल्की ओपनिंग के अलावा एक और चीज़ कॉमन थी. दोनों फिल्मों का सोशल मीडिया पर बहिष्कार किया जा रहा था. कहा जा रहा है कि इससे भी उनकी कमाई पर असर पड़ सकता है. बॉयकॉट करने वाली जनता ने आमिर का पुराना बयान निकाल लिया, जिसके लिए वो दर्जनों बार माफी भी मांग चुके हैं. उसी बयान का हवाला देकर ट्विटर पर बॉयकॉट के हैशटैग चला दिए. 

akshay kumar raksha bandhan
फिल्म के एक सीन में अक्षय कुमार. 

‘रक्षा बंधन’ के केस में फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों के पुराने ट्वीट्स पर आपत्ति जताई गई. उस वजह से फिल्म का बहिष्कार करने की मांग की गई. बॉयकॉट कल्चर से इतर भी साल 2022 हिंदी फिल्मों के लिए अच्छा नहीं साबित हुआ. इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली हिंदी फिल्म थी ‘भूल भुलैया 2’. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन और तबू स्टारर फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपए कमाए. आगे जाकर फिल्म का इंडिया में कुल कलेक्शन 185.92 करोड़ रुपए तक पहुंचा. 

Advertisement

अक्षय की फिल्म रक्षा बंधन की छुट्टी पर रिलीज़ हुई. ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ के मुताबिक इस वजह से भी फिल्म को नुकसान हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है 15 अगस्त के लॉन्ग वीकेंड पर फिल्म की कमाई को मज़बूती मिलेगी. लेकिन फिर भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ उसके लिए मुश्किल खड़ी करेगी ही. ‘रक्षा बंधन’ को लिखा है कनिका ढिल्लों और हिमांशु शर्मा ने. फिल्म को डायरेक्ट किया है आनंद एल राय ने. जिन्होंने इससे पहले अक्षय के साथ मिलकर ‘अतरंगी रे’ बनाई थी. ‘अतरंगी रे’ सिनेमाघरों की जगह सीधा ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी. ऑरमैक्स मीडिया नाम की एक कंपनी है, जो ओटीटी का व्यूअरशिप डाटा रिलीज़ करती है. यानी ओटीटी की कौन सी फिल्म या सीरीज़ कितनी बार देखी गई. ऑरमैक्स के मुताबिक ‘अतरंगी रे’ को पहले तीन दिनों के अंदर 88 लाख बार देखा गया था. 

फैमिली ऑडियंस को टारगेट कर बनाई गई ‘रक्षा बंधन’ कैसा परफॉर्म करेगी, उसमें बड़ा रोल वर्ड ऑफ माउथ का भी होगा.    

वीडियो: ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉयकॉट का हिस्सा क्यों बने मोंटी पनेसर?

Advertisement

Advertisement