The Lallantop

'स्त्री 2' ने शाहरुख खान की 'पठान' और सनी देओल की गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ा

फिल्म ने अब तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से 526.43 करोड़ की नेट कमाई की है.

post-main-image
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म कर रही है.

Ranveer singh की Don 3 की शूटिंग फिर से टली, Stree 2 ने Pathaan और Gadar 2 को पीछे छोड़ा, कंगना रनौत की emergency की रिलीज़ डेट खिसकी. सिनेमा की दुनिया से जुड़ी ऐसी ही सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# रणवीर वाली 'डॉन 3' की शूटिंग फिर से टली?

फरहान अख्तर की 'डॉन 3' में इस बार रणवीर सिंह डॉन का किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त-सितंबर से शुरू होने वाली थी. मगर ताज़ा अपडेट ये है कि इसकी शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया है. न्यूज़ 18 ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई. जिसमें सोर्स ने बताया, "फरहान चाहते हैं कि वो अपना पूरा समय अपनी नई फिल्म '120 बहादुर' को दें. जिसमें मेजर शैतान सिंह का रोल कर रहे हैं. इसलिए वो अभी अपने डायरेक्टोरियल असाइनमेंट से कुछ समय की दूरी रखना चाहते हैं."

# ज़ी स्टूडियो के साथ फिल्म बनाएंगे मधुर भंडारकर

ज़ी स्टूडियोज़ और मधुर भंडारकर की कंपनी भंडारकर एंटरटेनमेंट जल्द ही अपनी नई फिल्म अनाउंस करने वाली है. ये एक वुमन सेंट्रिक फिल्म होगी. इसमें एक महिला की जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया जाएगा. अभी इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. जल्द ही इसकी कास्ट को लेकर अनाउंसमेंट की जाएगी.

# 'स्त्री 2' ने 'पठान' और गदर 2' को पीछे छोड़ा

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने अब तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से 526.43 करोड़ की नेट कमाई की है. रिलीज़ के तीसरे हफ्ते में 'स्त्री 2' ने शाहरुख़ खान की 'पठान' और सनी देओल की 'गदर 2' को पीछे छोड़ दिया है. 'पठान' के हिंदी वर्जन ने 524.53 करोड़ और 'गदर 2' ने 525.7 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे.  

# सिनेमाघरों में री रिलीज़ होगी 'वीर ज़ारा'

शाहरुख़ खान और प्रीती जिंटा की फिल्म 'वीर ज़ारा' 13 सितंबर को देश के कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ की जाएगी. PVR INOX,सिनेपोलिस, मूवीमैक्स जैसे कुछ और मल्टीप्लेक्स चेन्स में इसके लिमिटेड शोज़ रखे जाएंगे. फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था.

# 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' का ट्रेलर आया

आदर्श गौरव की फिल्म 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, ज़ोया अख्तर और रीमा कागती ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. रीमा कागती ने इसे डायरेक्ट किया है. आदर्श गौरव के साथ विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म मालेगांव से आने वाले एमेच्योर फिल्ममेकर नासिर शेख की ज़िंदगी पर आधारत है. 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' की रिलीज़ टली

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब इसकी रिलीज़ पोस्टपोन हो गई है. कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है. ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मुझे बड़े दुःख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि सेंसर सर्टिफिकेट ना मिलने की वजह से हमें 'इमरजेंसी' को पोस्टपोन करना पड़ रहा है. हम जल्द ही नई तारीख का ऐलान करेंगे."

वीडियो: Stree 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक ने Stree 3 में अक्षय कुमार के कैरेक्टर पर क्या बताया?