Sunny Deol स्टारर Gadar 3 पर क्या अपडेट है? War 2 के बारे में Shahrukh Khan की Pathaan के असिस्टेंट डायरेक्टर Rajvir Ashar ने क्या कहा है? Salman Khan होस्टेड शो Bigg Boss 19 कब शुरू होगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
डायरेक्टर अनिल शर्मा बोले, "गदर 3 की स्क्रिप्ट पर काम शुरू, 'गदर 2' की तरह 20 साल नहीं लगेंगे"
अनिल शर्मा की 'गदर 3' में सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा लीड होंगे, अमीषा पटेल की मौजूदगी पर उन्होंने चुप्पी साध ली.

# अनिल शर्मा जल्द शुरू करेंगे 'गदर 3' की शूटिंग
सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर' फ्रैंचाइज़ की तीसरी किश्त पर अपडेट है. न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर दी है. उन्होंने कहा,
“गदर 3 कब आएगी ये मैं अभी नहीं कह सकता. मगर 'गदर 2' की तरह इसे बनने में 20 साल नहीं लगेंगे. इसमें तारा सिंह (सनी देओल) और उसके बेटे जीते (अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ) की कहानी आगे बढ़ती नज़र आएगी.”
फिल्म में अमीषा पटेल होंगी या नहीं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,
"सकीना कहानी का ज़रूरी हिस्सा है. तीसरे पार्ट में इस किरदार की जगह के बारे में अभी मैं कुछ नहीं कह सकता."
वहीं अमीषा पटेल का कहना है कि वो फिल्म में रोल की लेंथ और उसकी इम्पॉर्टेंस देखकर ही कोई फैसला लेंगी. बता दें कि ‘गदर 2’ के बाद अमीषा पटेल और अनिल शर्मा में अनबन हो गई थी. अमीषा का मानना था कि उन्हें साइडलाइन किया गया. क्लाइमैक्स सीन भी उनके बग़ैर शूट हुआ.
# "YRF स्पाय यूनिवर्स की सबसे कमज़ोर फिल्म है वॉर 2"
ऋतिक रोशन और Jr NTR की 'वॉर 2' को क्रिटिक्स और दर्शकों से बेहद ख़राब रिव्यू मिले. मगर अब YRF के भीतरखाने में भी इस फिल्म की आलोचना शुरू हो गई है. इसी यूनिवर्स की फिल्म 'पठान' के असिस्टेंट डायरेक्टर राजवीर अशर ने 'वॉर 2' देखने के बाद निराशा जताई है. अशर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में 'वॉर 2' को YRF यूनिवर्स की सबसे कमज़ोर फिल्म बताया. उन्होंने लिखा,
"मेरे लिए ये दिल तोड़ने वाला अनुभव रहा. मैं शुरू से इस फिल्म का समर्थन कर रहा था, और इसने मुझे बेहद निराश करने के सिवाय कुछ नहीं किया. एक औसत दर्जे के फर्स्ट हाफ के बाद बेहद ख़राब और लंबा सेकेंड हाफ आता है. न तो फिल्म में कोई हाई पॉइंट थे, न ही ये मुझे फिल्म इमोशनली जोड़ पाई. जिस दिन से सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं, वो घोर निराशा का कारण बन गया. ये YRF स्पाय यूनिवर्स की सबसे कमज़ोर फिल्म है."
हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई निराशाजनक नहीं है. इसने पांच दिनों में 183.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ हुई थी.
# 'हनीमून विद हैरी' में जेक जिलेनहॉल होंगे लीड
एमेज़ॉन MGM स्टूडियो 'हनीमून विद हैरी' नाम की फिल्म बना रहा है. ये बार्ट बेकर के इसी नाम के नॉवल पर आधारित है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक केविन कॉसनर और जेक जिलेनहॉल इसमें लीड रोल्स में कास्ट किए गए हैं. इसे निक कैसेवेट्स डायरेक्ट करेंगे.
# आयुष्मान खुराना की 'थामा' का टीज़र आया
मैडॉक फिल्म्स ने अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' का टीज़र रिलीज़ किया है. शुरुआत आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदन्ना के डायलॉग से होती है, जिससे समझ आता है कि इनकी लव स्टोरी में सौ साल का इंतज़ार शामिल है. यानी फिल्म अलग-अलग टाइमलाइंस में सेट है. फिल्म में परेश रावल, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और फैसल मलिक भी हैं. आदित्य सरपोत्दार के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म इस दिवाली पर रिलीज़ होगी.
# 24 अगस्त से टीवी पर आएगा 'बिग बॉस 19'
सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 19' की प्रीमियर डेट आ गई है. ये 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10.30 बजे से आएगा. अब तक कंटेस्टेंट्स के नामों की घोषणा नहीं की गई है. मगर सियासत डॉटकॉम के मुताबिक 9 नाम फाइनल हो चुके हैं. इनमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक और अशनूर कौर के नाम शामिल हैं.
# 22 अगस्त को OTT पर आएगी 'थलाइवन थलाइवी'
विजय सेतुपति और नित्या मेनन की तमिल फिल्म 'थलाइवन थलाइवी' 22 अगस्त को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर आएगी. ये रोमैंटिक फैमिली ड्रामा फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इसे पंडीराज ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सनी देओल की फिल्म 'गदर' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 'गदर 3' से जुड़ा नया अपडेट दे दिया.