हिंदी फिल्मों ने देश के हर कोने के लोकगीत को अपने में जगह दी है. इससे राजस्थान का संगीत भी अछूता नहीं है. बहुत सारे राजस्थानी गीत और कलाकार बॉलीवुड में दिखते हैं. कुछ गीत उसी रंग में वैसे के वैसे शामिल किए तो कुछ थोड़ा बहुत बदलाव करके. कुछ गाने तो सभी को याद होंगे नीम्बूड़ा-नीम्बूड़ा और अंजन की सीटी में म्हारो मन डोले जैसे. इसके अलावा और भी बहुत सारे गाने हैं सुनिए ऐसे ही कुछ राजस्थानी गाने.
1. तखत छडायो हीर
ये
हाइवे फिल्म का गाना है. आलिया और रणदीप ढाबे पर रूकते हैं तब कुछ लोक कलाकार चारपाई पर मण्डली जमाए गा रहे होते हैं. इसे गाया है सावन खान मांगणियार ने. https://www.youtube.com/watch?v=dlkjKRjN8kA
2. मेहंदी
ये गाना
धनक फिल्म का है. इंडियन आइडल और पीके फिल्म के ठरकी छोकरो गाने से मशहूर हुए स्वरूप खान ने इसे आवाज दी है. https://www.youtube.com/watch?v=Qybc8V4rkb4
3. पणिहारी
ये वाला गीत है
आई एम कलाम मूवी से. बड़ी गहराई है इस गाने में. बोल समझ में नहीं आएंगे तो भी गाना आपको अंदर तक छू जाएगा. https://www.youtube.com/watch?v=sFx8157bhTI
4. केसरिया बालम
ये गाना बहुत सारी फिल्मों में है अलग-अलग आवाज़ों के साथ. राजस्थान की टैगलाइन है ये तो, केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश.
नन्हे जैसलमेर फिल्म में इसे गाया है जयेश गांधी ने. https://www.youtube.com/watch?v=OjBrIYnmPJI
5. केसरिया बालम
ये वाला गाना
बवंडर मूवी से है. राजस्थान के बारे में ही है इस फिल्म की कहानी. इसे गाया है पद्मश्री से सम्मानित मशहूर शास्त्रीय गायिका रीता गांगुली ने. https://www.youtube.com/watch?v=DxnTOWnO4nY
6. केसरिया बालम
ये गाना
डोर फिल्म से. नागेश कुकुनूर को राजस्थान से कुछ ज्यादा ही प्रेम है. उनकी अभी आई फिल्म धनक में भी अच्छे राजस्थानी गाने है. https://www.youtube.com/watch?v=XbkfUVDQkgU
7. दमादम मस्त कलंदर
ये गाना नागेश कुकुनूर की
धनक से है. मोती खान की मोती जैसी खनकती आवाज़ में. इस गाने का फ्यूजन बहुत ही बेहतरीन है. इस सिंधी गाने को गाने वाले मोती खान राजस्थान से हैं. https://www.youtube.com/watch?v=QCzPm0Ww4cc
8. चूड़ियां खनक गई
लम्हे मूवी का है ये गाना. राजस्थानी रंग में रंगी श्रीदेवी, रेत और धोरों पर आग जलाकर गीत गाते कलाकार. सच में गाना सुनकर दिल में कटार सा लगता है.मोरनी बागां में बोली रे आधी रात मां. https://www.youtube.com/watch?v=ZEiRDZnStRQ
9. बन्ना रे बागां में
सावन के झूलों वाला ये गाना
गंगा की कसम फिल्म से है. बन्ना बागों में झूले डाल दिए, मेरे हिवड़े की, मेरे मनड़े की कोयल बोल रही है. तो सुन लीजिए, सावन भी है, बारिश भी है और झूले भी. क्या पता मनड़े की कोयल बोल उठे. https://www.youtube.com/watch?v=nCOrruJNQvg
10. कागो बोले
कागा उड़कर सुगन बता कब आएगा बालम मेरा. ये
आई एम कलाम फिल्म का गाना है. शिवजी ढ़ोली ने गाया है. https://www.youtube.com/watch?v=ad84Y4BgXjA
10 गाने जो पहले कहीं और बजे, फिर आ गिरे बॉलीवुड में