कुछ दिन पहले Karan Johar की प्रोडक्शन कंपनी Dharma Entertainment ने अपनी नई फिल्म अनाउंस की थी. इस फिल्म को Kartik Aaryan लीड करेंगे. फिल्म का टाइटल ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' है. कार्तिक और करण जौहर लंबे समय से साथ काम करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बात नहीं बन पाई. कार्तिक के साथ ‘दोस्ताना 2’ अनाउंस की गई थी. मगर वो फिल्म बंद पड़ गई. बताया जाता है कि उस फिल्म के दौरान कार्तिक और करण के रिश्ते भी खराब हो गए थे. पुरानी बातों पर मिट्टी डालकर दोनों एक और फिल्म के लिए साथ आए. धर्मा ने अनाउंस किया कि वो कार्तिक के साथ एक वॉर फिल्म बनाएंगे. इसे संदीप मोदी डायरेक्ट करने वाले थे. मेकर्स ने ये तक अनाउंस कर दिया था कि 15 अगस्त 2025 को ये फिल्म रिलीज़ होगी. लेकिन इस फिल्म पर भी काम रोक दिया गया है. कार्तिक और धर्मा के पिछले प्रोजेक्ट्स भले ही आगे नहीं बढ़ पाए पर ‘तू मेरी मैं तेरा..’ पर काम शुरू हो चुका है. इंडिया टुडे की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस भी फाइनल हो चुकी हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि तेलुगु एक्ट्रेस Sreeleela इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.
'पुष्पा 2' वाली श्रीलीला क्या कार्तिक आर्यन की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी?
Sreeleela पहले Varun Dhawan की फिल्म से Bollywood में डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन किसी वजह से उन्हें वो फिल्म छोड़नी पड़ी.

रिपोर्ट के अनुसार श्रीलीला की मेकर्स से मीटिंग भी हो चुकी है और वो अच्छे नोट पर खत्म हुई. सोर्स ने इस बारे में बताया,
उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस कमाल की है, और उन्हें कार्तिक के साथ लाना बॉलीवुड में एक नई जोड़ी लेकर आएगा. हालांकि बातचीत चल रही है और अगर सब कुछ सही रहा तो अगले कुछ दिनों में सब कुछ फाइनल कर लिया जाएगा. उन दोनों को साथ में देखना एक्साइटिंग होगा.
श्रीलीला किसी बड़ी फिल्म के साथ हिंदी सिनेमा में एंट्री लेना चाहती हैं. बताया जा रहा है कि वो धर्मा के साथ-साथ कुछ और बड़े प्रोडक्शन हाउसेज़ से भी बातचीत कर रही हैं. बाकी ये पहला मौका नहीं जब श्रीलीला का हिंदी सिनेमा वाला डेब्यू फाइनल हुआ हो. बीते साल अनाउंस किया गया था कि वो वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में नजर आएंगी. खुद फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन ने ये खबर कंफर्म की थी. लेकिन किसी वजह से उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी और उनकी जगह पूजा हेगड़े को लाया गया.
अगर कार्तिक की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की बात करें तो इस फिल्म को समीर विद्वांस डायरेक्ट करेंगे. अगर पिंकविला की रिपोर्ट की मानें, तो कार्तिक को इस फिल्म के लिए उनके करियर की हाइएस्ट फीस मिली है. 'भूल भुलाया 3' की सफलता के बाद कार्तिक इस रॉम-कॉम के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. इस फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.
वीडियो: कार्तिक आर्यन ने शहजादा के फ्लॉप होने पर कहा, रिलीज से पहले अनुमान होने लगा था