हैदराबाद में 'पुष्पा 2' फिल्म (Pushpa 2) के प्रीमियर शो के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हुई थी. अब इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. केस में अल्लू अर्जुन के अलावा उनकी सिक्योरिटी टीम और सिनेमाघर मैनेजमेंट का नाम भी शामिल है. 4 दिसंबर को शहर के संध्या थिएटर में फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान भीड़ जमा हो गई थी. इसी भीड़ में फंसने के बाद दम घुटने से रेवती नाम एक महिला की मौत हो गई. उसके 13 साल के बेटे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक्टर अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज, 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में भगदड़ से हुई थी महिला की मौत
मृतक महिला के पति भास्कर ने बताया है कि उनका बेटा अब भी अस्पताल के वेंटिलेटर पर है. डॉक्टरों ने कहा है कि उसकी हालत 48 घंटे बाद ही पता चल सकेगी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली थाने में मृतक महिला के परिवार की शिकायत के बाद ये केस दर्ज हुआ है. हैदराबाद सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर ने एक बयान में बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा-105 (गैर-इरादतन हत्या) और धारा-118 (1) (चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि थिएटर के भीतर भगदड़ की स्थिति के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मृतक महिला के पति भास्कर ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि उनका बेटा अब भी अस्पताल के वेंटिलेटर पर है. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत 48 घंटे बाद ही पता चल सकेगी. भास्कर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा,
थिएटर मैनेजमेंट पर आरोप लगे"प्रीमियर शो का टिकट लेकर हम अंदर गए थे. बेटा और पत्नी थोड़ा आगे थे, मैं और बेटी पीछे थे. अंदर जाते ही भीड़ से आवाज आई कि अल्लू अर्जुन आ गया. इतने में वहां धक्का-मुक्की करते हुए भीड़ जमा हो गई. मैंने पत्नी को पूछने के लिए फोन भी किया कि वो ठीक है कि नहीं. बहुत देर बाद मैं बेटी को बाहर छोड़कर देखने गया. पत्नी टिकट वाली सीट पर नहीं थी. फोन भी नहीं लग रहा था. पुलिसवाले को हमने बताया कि पत्नी और बेटा नहीं दिख रहे. तब उन्होंने बताया कि वे बेहोश होकर गिर गए थे और उन्हें अस्पताल भेजा गया है."
डिप्टी कमिश्नर के बयान के मुताबिक, थिएटर मैनेजमेंट ने एक्टर्स और फिल्म के दूसरे सदस्यों के आने को लेकर कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की थी. न ही एक्टर्स की टीम के लिए कोई अलग एंट्री या एग्जिट की व्यवस्था थी. लेकिन, मैनेजमेंट को उनके आने की जानकारी थी.
ये भी पढ़ें- फिल्म रिव्यू- पुष्पा 2: द रूल
बयान में कहा गया कि जब अल्लू अर्जुन अपनी प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ थिएटर में आए तो लोगों ने उनके साथ वहां घुसने की कोशिश की. आरोप है कि उनकी सुरक्षा टीम ने लोगों को धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई, क्योंकि थिएटर में पहले से ही भारी भीड़ थी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का पब्लिक रिएक्शन, पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ट्विटर रिएक्शन जान लीजिए