अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) 5 दिसंबर को रिलीज हो गई. रिलीज के बाद से इस फिल्म को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सभी शोज़ लगभग हाउसफुल चल रहे हैं. Pushpa 2 को लेकर फैन्स का क्रेज इस कदर है कि वो फिल्म रिलीज नहीं होने पर थिएटर मालिक को धमकी देने से भी नहीं कतरा रहे हैं.
TOI में छपी खबर के मुताबिक ये मामला तेलंगाना राज्य के मंचेरियल ज़िले का है. जहां चेन्नूर के श्रीनिवास थिएटर में पुष्पा-2 रिलीज़ नहीं किए जाने पर कथित तौर पर मालिक को जान से मारने की धमकी दे दी गई. धमकी देने वाले शख्स का नाम बज्जुरी विनय है. रिपोर्ट के मुताबिक थिएटर में फिल्म को रिलीज नहीं किए जाने पर शख्स इस कदर नाराज हो गया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सिनेमा हॉल में तोड़ फोड़ की और थिएटर के शीशे तोड़ दिए. आरोपी ने कथित तौर पर थिएटर ओनर राजामल्ला गौड़ (Rajamalla Goud) से कहा कि फिल्म रिलीज नहीं हुई तो वो उसकी जान ले लेगा. थिएटर मालिक की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
"पुष्पा-2 रिलीज करो वरना जान ले लूंगा..." अल्लू अर्जुन के जबरा फैन ने थिएटर मालिक को धमका दिया
'Pushpa 2' फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो गई. रिलीज के बाद से इस फिल्म को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैन्स की दीवानगी का आलम ये है कि तेलंगाना राज्य के मंचेरियल ज़िले में फिल्म के नहीं रिलीज होने पर सिनेमाघर के मालिक को जान से मारने की धमकी मिली है.

ये भी पढ़ें: 'पुष्पा 2' ने देश के सबसे धांसू एक्टर को बर्बाद कर दिया!
Pushpa 2 को लेकर विवादइससे पहले हैदराबाद में 'पुष्पा 2' फिल्म (Pushpa 2) के प्रीमियर शो के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हुई थी. 4 दिसंबर को शहर के संध्या थिएटर में फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान भीड़ जमा हो गई थी. इसी भीड़ में फंसने के बाद दम घुटने से रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई. उसके 13 साल के बेटे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
केस में अल्लू अर्जुन के अलावा उनकी सिक्योरिटी टीम और सिनेमाघर मैनेजमेंट का नाम भी शामिल है. हैदराबाद सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा-105 (गैर-इरादतन हत्या) और धारा-118 (1) (चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज हुआ है. हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली थाने में मृतक महिला के परिवार की शिकायत के बाद ये केस दर्ज हुआ है.
वीडियो: अल्लू अर्जुन पर मुकदमा दर्ज, पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में महिला की मौत हुई थी