The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • How Pushpa 2 wasted potential of Fahadh Faasil character Bhanwar Singh Shekhawat

'पुष्पा 2' ने देश के सबसे धांसू एक्टर को बर्बाद कर दिया!

Pushpa 2 के अलग-अलग पहलुओं को लेकर भले ही लोगों की राय बंटी हुई है, लेकिन सभी ये मानते हैं कि फिल्म ने Fahadh Faasil को ज़ाया कर दिया.

Advertisement
pushpa 2, fahadh faasil
फहाद ने फिल्म में भंवर सिंह शेखावत का रोल किया था.
pic
यमन
5 दिसंबर 2024 (Published: 08:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल में Pushpa 2 The Rule का प्री-रिलीज़ इवेंट रखा गया था. वहां Allu Arjun ने स्टेज से बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि फिल्म में Fahadh Faasil ने कमाल का काम किया है. हर केरल निवासी को उनकी परफॉरमेंस पर गर्व होने वाला है. अल्लू अर्जुन ने अंत में कहा कि ये बात आप लिखकर रख लीजिए. अब फिल्म रिलीज़ हो गई और इस क्लिप को काफी शेयर किया जा रहा है. जिस तरह किसी डिटर्जेंट के ऐड में किरदार पूछते हैं कि चमक कहां हैं, ठीक उसी तरह लोग पूछ रहे हैं कि ‘पुष्पा 2’ में  फहाद फासिल का वो अच्छा काम कहां है. 

फहाद पहले पार्ट से इस यूनिवर्स से जुड़े हुए हैं. फिर भी उन्हें ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन से दूर रखा गया. उन्होंने भंवर सिंह शेखावत का रोल किया. बेसिकली वो एक पुलिस ऑफिसर है जिसकी दुश्मनी पुष्पा से है. पहले पार्ट के अंत में एक सीन है जहां पुष्पा, भंवर सिंह के कपड़े उतरवा देता है. इस बेइज़्ज़ती से झल्लाया हुआ वो काटने को तैयार है. लग रहा था कि दूसरे पार्ट में वो पुष्पा को गहरी चोट पहुंचाएगा. मगर ऐसा कुछ भी नहीं होता. जो होता है उसका सेंस बना पाना मुश्किल है. कोई कवि उसकी व्याख्या नहीं लिख सकता है. फिल्म देखकर निकले लोगों ने लिखा कि ‘पुष्पा 2’ ने फहाद के किरदार को किसी जोक में तब्दील कर दिया है.

पूरी फिल्म में भंवर सिंह कभी भी पुष्पा को चुनौती नहीं दे पाता. वो बस ऐसा किरदार बनकर रह जाता है जिस पर आप बस क्रिंज करते हैं. वो आपकी दया का पात्र भी नहीं. फहाद इस देश के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. लोगों को शिकायत बस ये है कि फिल्म ने उनके एक्टिंग टैलेंट को नहीं भुनाया है. उनके किरदार को किसी कैरिकेचर जैसा बनाकर छोड़ दिया. उनके किरदार को मिल रहे रिएक्शन के बीच एक क्लिप वायरल हो रही है. Film Companion को दिए इंटरव्यू में फहाद कहते हैं कि ‘पुष्पा’ से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ है. वो कहते हैं,             

मुझे नहीं लगता कि ‘पुष्पा’ ने मेरे लिए कुछ किया है. मैं सुकुमार सर से भी यही कहता हूं. मुझे ये छुपाने की कोई ज़रूरत नहीं है. मुझे पूरी तरह से ईमानदार रहना है. मेरा काम यहां (मलयालम फिल्म इंडस्ट्री) है. मैं किसी का अपमान नहीं कर रहा हूं. मुझे नहीं लगता कि लोग मुझसे ‘पुष्पा’ में किसी तरह के करिश्मे की उम्मीद करते हैं. वो पूरी तरह से सिर्फ एक कोलैबोरेशन है और सुकुमार सर के लिए प्यार है. मेरा काम यहां है. 

लोग लिख रहे हैं कि ‘पुष्पा 2’ देखने के बाद समझ आता है कि फहाद क्या कहना चाह रहे थे. फिल्म के अलग-अलग पहलुओं को लेकर भले ही लोगों की राय बंटी हुई हो. लेकिन सभी इस बात में दो राय नहीं रखते कि मेकर्स ने इस देश के सबसे मज़बूत एक्टर को खर्च कर दिया.      

 

वीडियो: अल्लू अर्जुन एक इवेंट में गए थे, जोश में आकर पुष्पा 2 का डायलोग सुना आए

Advertisement