The Lallantop

'पुष्पा 2' के थिएट्रिकल राइट्स 200 करोड़ में बिकेंगे!

इससे पहले सिर्फ और सिर्फ एस. एस. राजामौली की RRR ही इतने ज़्यादा अमाउंट में बिकी है. यहां तक कि प्रभास की 'सलार' को भी थिएट्रिकल राइट्स के लिए सिर्फ 160 करोड़ रुपए ही मिले थे.

Advertisement
post-main-image
'पुष्पा 2' से अल्लू अर्जुन का लुक आया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

Allu Arjun की Pushpa Part One ने 2021 में गदर काट दिया था. तब से लोग इसके दूसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. Pushpa 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. शायद इसीलिए मेकर्स फिल्म के राइट्स को इतना महंगा बेचना चाह रहे हैं.

Advertisement

Sukumar के डायरेक्शन में बनी 'पुष्पा 2' ऐसी पैन इंडिया फिल्म है जिसकी हर स्टेट में बहुत ज़्यादा डिमांड है. ये फिल्म इस साल के मिड में आने वाली है. पहले पार्ट का क्रेज़ देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि 'पुष्पा पार्ट 2' भी भयंकर कमाई करेगी. मगर इससे पहले थिएटर्स के मालिक इस फिल्म को लेकर डाउट में हैं.

कोरोना काल के बाद अल्लू की ये पैन इंडिया फिल्म आई थी. जिसकी बड़े पर्दे के साथ ओटीटी पर भी खूब चर्चा हुई. ट्रैक टॉलीवुड के मुताबिक अब 'पुष्पा 2' के थिएटर्स राइट्स के लिए मेकर्स इतना पैसा डिमांड कर रहे हैं कि थिएटर मालिकों को सोचना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि मेकर्स ने तेलुगु स्टेट्स में थिएटर राइट्स के लिए 200 करोड़ रुपए मांगे हैं.

Advertisement

इससे पहले सिर्फ और सिर्फ एस. एस. राजामौली की RRR ही इतने ज़्यादा अमाउंट में बिकी है. यहां तक कि प्रभास की 'सलार' को भी थिएट्रिकल राइट्स के लिए सिर्फ 160 करोड़ रुपए ही मिले थे. तेलुगु में 'पुष्पा पार्ट वन' चली तो मगर हिंदी स्टेट में इसने आग लगा दी थी. अब मेकर्स इसी को भुनाना चाहते हैं. तभी तो उन्होंने थिएट्रिकल राइट्स के लिए इतनी डिमांड कर डाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आंध्र प्रदेश के बायर्स इतना बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहते. 200 करोड़ रुपए छोटी-मोटी रक़म नहीं होती. वो 100 करोड़ में डील फाइनल करना चाहते हैं. अब देखना होगा कि ये डील कितने में फाइनल होती है. हो सकता है कि मेकर्स और थिएटर्स के मालिक साथ मिलकर इस मसले का कोई हल निकालें. वरना ऐसा ना हो इस डील के चक्कर में लोगों को 'पुष्पा 2' के लिए और लंबा इंतज़ार करना पड़े.

वैसे कुछ दिनों पहले खबर ये भी आई थी कि इस  मेकर्स पैसे के चक्कर में अपनी उसूलों से समझौता करने को तैयार नहीं हैं. बहुत सारे कंपनियां 'पुष्पा 2' के मेकर्स को ब्रांड प्लेसमेंट के लिए अप्रोच कर रही हैं. लेकिन अल्लू अर्जुन ने फिल्म के लिए आए 10 करोड़ रुपए का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था.  'पुष्पा 2' के साथ एक शराब और तंबाकू कंपनी जुड़ना चाहती थी. मगर अल्लू ने ऐसा करने से मना कर दिया था.

Advertisement

ख़ैर, फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन के 300 करोड़ रुपए से ज़्यादा फीस लेने की भी खबरें हैं. वो सिर्फ फीस नहीं ले रहे. उन्होंने प्रोड्यूसर्स के साथ प्रॉफिट शेयरिंग वाली डील की है. 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदन्ना और फहाद फासिल जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को सुकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. 'पुष्पा 2' 15 अगस्त, 2024 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. 

वीडियो: अल्लू अर्जुन ने एनिमल की तारीफ करते हुए रणबीर कपूर, संदीप वांगा, रस्मिका के बारे में क्या लिखा

Advertisement