The Lallantop

क्या 'पुष्पा 2' के बाद डायरेक्टर ने अपना रिटायरमेंट अनाउंस किया?

लोग आशंका जता रहे हैं कि Sukumar के इस स्टेटमेंट के बाद Pushpa 3 The Rampage का क्या होगा.

post-main-image
खबर आई थी कि 2028 या 2029 में 'पुष्पा 3' पर काम शुरू किया जाएगा.

Pushpa 2 The Rule दुनियाभर में तगड़ा पैसा पीट रही है. फिल्म ने 1500 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं इंडिया में ये 1000 करोड़ से पार जा चुकी है. फिल्म को लेकर मच रहे पूरे बवाल के बीच डायरेक्टर Sukumar का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वहां वो हिंट दे रहे हैं कि वो सिनेमा को छोड़ना चाहते हैं. हाल ही में Shankar और Ram Charan की फिल्म Game Changer का एक प्रमोशनल इवेंट अमेरिका में हुआ था. सुकुमार भी वहां पहुंचे थे. होस्ट ने उनसे पूछा कि अगर आपको कोई एक चीज़ छोड़नी हो तो क्या छोड़ना चाहेंगे. सुकुमार ने जवाब दिया, “सिनेमा”

उनका ये जवाब भयंकर वायरल होने लगा. किसी ने लिखा कि वो मज़ाक में ऐसा कह रहे हैं. तो किसी ने कहा कि वो ‘पुष्पा 2’ से इतना परेशान हो गए कि अपने रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं. लोग इसके लिए अल्लू अर्जुन को दोष देने लगे. दरअसल ‘पुष्पा 2’ की मेकिंग के दौरान अल्लू अर्जुन और सुकुमार के बीच अनबन की खबरें चली थीं. कहा जाने लगा कि दोनों के क्रिएटिव मतभेद के चलते फिल्म के कुछ हिस्सों को रीशूट किया जा रहा है. बाद में प्रोड्यूसर्स ने इस खबर को गलत बताया था. अब कहा जा रहा है कि सुकुमार का हालिया बयान उसी कॉन्टेक्स्ट में था.

 बाकी ‘गेम चेंजर’ वाले इवेंट की बात करें तो सुकुमार ने कहा कि इस फिल्म के लिए राम चरण को नैशनल अवॉर्ड मिलेगा. उन्होंने फिल्म के लिए कहा,            

मैं आपको एक राज़ की बात बताना चाहता हूं. मैंने चिरंजीवी सर के साथ ‘गेम चेंजर’ देखी थी. इसलिए मैं फिल्म का पहला रिव्यू देना चाहता हूं. फर्स्ट हाफ बहुत कमाल का है. इंटरवेल ब्लॉकबस्टर है. मेरा भरोसा कीजिए. सेकंड हाफ के फ्लैशबैक एपिसोड ने रोंगटे खड़े कर दिए थे. वो बहुत कमाल का है. मुझे उस फिल्म को देखते हुए उतना ही मज़ा आया जितना सहकार सर की ‘जेंटलमैन’ और ‘इंडियन’ को देखते हुए आया था. 

मुझे पूरा यकीन था कि ‘रंगस्थलम’ के लिए राम चरण को नैशनल अवॉर्ड मिलेगा. लेकिन उन्होंने जिस तरह से ‘गेम चेंजर’ के क्लाइमैक्स में अपने इमोशन दिखाए हैं उन्हें देखकर मुझे फिर से यही फीलिंग आई. उन्होंने बहुत बेहतरीन काम किया है. उन्हें पक्का नैशनल अवॉर्ड मिलेगा. 

बता दें कि ‘पुष्पा 2’ के अंत में मेकर्स ने ‘पुष्पा 3 द रैम्पेज’ भी अनाउंस कर दी. सुकुमार के बयान के बाद लोग आशंका जताने लगे कि तीसरे पार्ट का अब क्या होगा. हालांकि ‘पुष्पा 3’ में अभी काफी वक्त है. बताया जा रहा है कि ‘पुष्पा 3’ की शूटिंग 2028 या 2029 में शुरू होगी. उसे 2030 में रिलीज़ किया जा सकता है.        
 

वीडियो: पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले, 1500 करोड़ का कलेक्शन हुआ