The Lallantop

'राम सिया के लव कुश' पर वाल्मीकि के अपमान का आरोप था, कोर्ट ने क्या फैसला दिया?

कोर्ट का ये फैसला नज़ीर साबित हो सकता है.

post-main-image
शो 2019 से 2020 तक कलर्स टीवी पर आता था.

Ram Siya Ke Luv Kush. एक टीवी शो है जो Colors चैनल पर आता था. शो के खिलाफ 2019 में FIR दर्ज की गई थी. कि ये ऋषि वाल्मीकि का अपमान करता है और इससे वाल्मीकि समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. अब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने इस FIR को रद्द कर दिया है. उनका कहना है कि मेकर्स शो में बदलाव कर चुके हैं. ऐसे में कलर्स चैनल और शो के मेकर्स के खिलाफ एक्शन लेने का कोई पॉइंट ही नहीं. 

Bar & Bench की खबर के मुताबिक 23 अगस्त, 2019 को राजीव गोरा नाम के शख्स ने जालंधर पुलिस स्टेशन कमिश्नरेट में FIR दर्ज करवाई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि मेकर्स ने भगवान वाल्मीकि को गलत तरीके से दिखाया है. वाल्मीकि समाज को ठेस पहुंची है. शिकायत के बाद कपूरथला के डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट ने शो के टेलीकास्ट पर रोक लगा दी थी. उसके बाद पंजाब सरकार ने भी शो को लेकर रुख कड़ा कर लिया. उन्होंने राज्य में शो पर बैन लगा दिया. 

ram siya ke luv kush
‘राम सिया के लव कुश’ से स्टिल.  

साथ ही पांच सदस्यीय कमिटी का गठन किया. सरकार का आदेश था कि आप शो को देखिए. शिकायतकर्ता का मसला समझिए. उसके बाद गाइडलाइन जारी कीजिए कि शो के मेकर्स अपनी गलती कैसे सुधार सकते हैं. कमिटी के सदस्यों ने शो देखा और अपनी तरफ से सुझावों की लिस्ट तैयार की. इन सुझावों की लिस्ट मेकर्स को थमा दी गई. उनकी तरफ से कोई विरोध नहीं हुआ. उन्होंने कमिटी के आदेशानुसार शो में बदलाव कर डाले. 

नतीजतन अक्टूबर 2019 में हाई कोर्ट ने शो पर लगे बैन को भी हटा दिया. रही बता शिकायत की, तो अब उसे भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि जिन हिस्सों पर आपत्ति थीं, उनमें बदलाव किए जा चुके हैं. ऐसे में मेकर्स के खिलाफ एक्शन लेना सही नहीं होगा. बता दें कि ‘राम सिया के लव कुश’ 2019 से 2020 तक कलर्स टीवी पर प्रसारित होता था. अब शो को आप जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं.  

वीडियो: प्रभास, ओम राऊत की आदिपुरुष की OTT रिलीज लटकी, नेटफ्लिक्स ने पूरे पैसे देने से किया मना?