The Lallantop

OTT पर आते ही अल्लू अर्जुन वाली 'पुष्पा 2' की भद्द पिटने लगी

Allu Arjun की Pushpa 2 ने थिएटर्स में तो गदर काटा मगर ओटीटी पर आते ही लोगों ने इसका मज़ाक बनाना क्यों शुरू कर दिया.

Advertisement
post-main-image
अल्लू अर्जुन के कुछ सीन्स का लोग मज़ाक उड़ा रहे हैं.

Allu Arjun की Pushpa 2 ने थिएटर्स में रिलीज़ हुई पिछली सभी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसे 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली. फिल्म का भयंकर क्रेज़ रहा. थिएटर्स में बवाल मचाने के बाद फाइनली 'पुष्पा 2' ओटीटी पर रिलीज़ हो गई है. इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है. मगर, ओटीटी पर आते ही फिल्म की भद्द पिटनी चालू हो चुकी है. क्यों आइए जानते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर 'पुष्पा 2' के अब कुछ-कुछ सीन्स लोग शेयर कर रहे हैं. कुछ फाइट सीन है, कुछ अल्लू अर्जुन के इमोशनल सीन्स हैं तो कुछ डांस के क्लिप्स. लोग कह रहे हैं कि क्या सोचकर मेकर्स ने इतनी क्रिंज फिल्म बनाई. कुछ लोग तो उन ऑडियंस की तारीफ कर रहे हैं जिन्होंने थिएटर्स में ये फिल्म झेली.

एक यूज़र से 'पुष्पा 2' का एक फाइट सीक्वेंस शेयर करते हुए लिखा,

Advertisement

''मुझे इंडियन ऑडियंस के लिए बुरा लग रहा है, 2025 में भी उन्हें इस तरह के क्रिंज एक्शन सीन्स देखने पड़ रहे हैं.''

एक यूज़र ने सुकुमार की राइटिंग पर सवाल किया. लिखा,

''पुष्पा 2 को झेल पाना बहुत मुश्किल है. भाई ने एक कंटेनर में 40 दिन बंद होकर जापानी भाषा सीख ली. वो भी बिना कुछ खाए-पीए. सुकुमार सर, लॉजिक कहां है, राइटिंग कहां है. उन सभी लोगों को सलाम जिन्होंने इस बेकार फिल्म को थिएटर्स में देखा. इसमें कोई शक नहीं कि ये सुकुमार के सबसे खराब कामों में से एक है.''

Advertisement

एक और सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा,

''मैं खुद को उस वक्त हंसने से नहीं रोक पाया जब अल्लू हवा में उड़ते हैं, किसी गुब्बारे की तरह इधर-उधर उड़ रहे हैं और सभी के सामने जाकर उन्हें मार रहे हैं. जबकि उनके हाथ-पैर बंधे हुए हैं.''

एक ने और लिखा,

''पुष्पा का पहला पार्ट दूसरे वाले से बहुत बहुत ज़्यादा अच्छा था. इसमें तो हर सीन क्रिंज प्रो मैक्स है. 'पुष्पा 2' इनका ये क्लाइमैक्स फाइट तो सबसे ज़्यादा क्रिंज हैं.''

वैसे 'पुष्पा 2' ने कमाई के मामले में  कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 1800 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 500 से 600 करोड़ के बजट पर बनी 'पुष्पा 2' ने 100 प्रतिशत से भी बहुत ज़्यादा का मुनाफा कमा लिया है. अभी पिछले दिनों पिक्चर को 23 मिनट के नए फुटेज के साथ फिर से थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. उसे भी ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला. लोग फिर से इसे थिएटर में देखने पहुंचे थे. अब ये ओटीटी पर भी उपलब्ध है. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार के घर और दफ्तर पर क्यों पड़े छापे?

Advertisement