2019 में Sanjay Leela Bhansali और Salman Khan साथ काम करने जा रहे थे. Inshallah नाम की फिल्म पर. सलमान के साथ Alia Bhatt को कास्ट किया गया था. मॉडर्न टाइप की फिल्म बताई जा रही थी. जिसकी शूटिंग बस शुरू होने को थी. मगर ऐन वक्त पर वो फिल्म रुक गई. कहा गया कि सलमान और भंसाली के बीच कुछ 'क्रिएटिव डिफरेंसेज़' आ गए थे. इसलिए वो फिल्म नहीं बन पाई. अब 'इंशाल्लाह' पर फिल्म के प्रोडक्शन डिज़ाइन रहे रुपिन सुचक ने बात की है. रुपिन ने बताया कि सलमान और भंसाली के बीच कुछ बहस हो गई. उसके बाद सलमान सेट छोड़कर चले गए. फिल्म बंद हो गई.
''सलमान खान-संजय लीला भंसाली में बहस हुई और सलमान सेट छोड़कर चले गए''
आलिया भट्ट के साथ शूटिंग शुरू होने के बावजूद बंद हो गई सलमान-भंसाली की 'इंशाल्लाह'. फिल्म के सेट डिज़ाइनर ने बताया.

न्यूज़ 18 को दिए हालिया इंटरव्यू में रुपिन सुचक ने बताया कि वो 'इंशाल्लाह' के सेट्स डिज़ाइन कर रहे थे. उन्होंने इस बातचीत में कहा-
''सौभाग्य से या दुर्भाग्य से इस फिल्म की शूटिंग नहीं शुरू हो पाई. क्योंकि एक बहस हुई और सलमान सेट से चले गए. सलमान और भंसाली, साथ में वो फिल्म नहीं करना चाहते थे. मैंने भंसाली के साथ मिलकर उस फिल्म के लिए एक साल तक प्लानिंग की थी. हम लोकेशन ढूंढने के लिए तीन महीने तक यूएस में रहे थे.''
बकौल रुपिन सुचक, उन्होंने इस फिल्म के लिए 9 महीनों में 24 सेट डिज़ाइन किए थे. वो आगे जोड़ते हैं-
''हमने तीन सेट बनाने शुरू कर दिए थे. जिसमें से एक बनकर तैयार हो चुका था. अगले दिन हमने आलिया के साथ शूट भी किया. दूसरा सेट तैयार होने की कगार पर था. उस पर तीन दिन के बाद शूटिंग होनी थी. मगर उसके पहले ही वो प्रोजेक्ट बंद हो गया. हम एक साल के भीतर वो फिल्म खत्म करने वाले थे. मगर मैं उसे अपनी किस्मत पर छोड़ता हूं. मैंने बड़ी अच्छी यादों के साथ वो प्रोजेक्ट छोड़ा. क्योंकि उससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला.''
जब सलमान खान से पूछा गया कि 'इंशाल्लाह' क्यों बंद हो गई, तो उन्होंने मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा था-
''जब वो (भंसाली) ये फिल्म लेकर मेरे पास आए, तो मुझे अच्छी लगी. हमने साथ में काम करने का फैसला किया. मैं एक बात कह सकता हूं कि संजय अपनी फिल्म के साथ गद्दारी नहीं करते. मैं चाहता हूं कि वो वैसी फिल्म बनाएं, जैसी वो बनाना चाहते हैं. इससे हमारी दोस्ती पर कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. और मैं श्योर हूं संजय के दिल में भी मेरे लिए कुछ नहीं बदलेगा. मैं उनकी मां और बहन के बेहद क्लोज़ हूं. मैं उन्हें ढेर सारी बेस्ट विशेज़ देता हूं. भविष्य में हम और वो किसी फिल्म पर फिर साथ काम करेंगे. इंशाल्लाह!''
जब 'इंशाल्लाह' के न बनने के बारे में संजय लीला भंसाली से पूछा गया, तो उन्होंने बॉलीवुड हंगामा से कहा-
''सलमान मेरे बहुत करीबी दोस्त हैं. मैं उनके साथ 'पद्मावत' के बाद काम करना चाहता था. मैंने वो करने की हरसंभव कोशिश की. मगर हम सब समय के साथ इंसान के तौर पर बदलते हैं. वो भी बदले हैं. उनके दिमाग में मैं भी बदल गया हूं. ऐसा नहीं है कि हम एक-दूसरे के लिए बिल्कुल अंजान हो गए हैं. या एक-दूसरे पसंद नहीं करते. या बातचीत नहीं करते.''
मैं उस आदमी का बहुत सम्मान करता हूं, जिसने मेरे लिए ‘खामोशी’ की. ‘हम दिल दे चुके सनम’ की. जो ‘सांवरिया’ के दौरान मेरे साथ खड़ा रहा. मैं आज जो कुछ भी हूं, सलमान उसका बहुत ज़रूरी हिस्सा हैं. मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगा. अब गेंद उनके पाले में है कि वो मेरे साथ काम करना चाहते हैं या नहीं.''
'इंशाल्लाह' के शेल्व होने के बाद संजय लीला भंसाली ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर काम शुरू कर दिया. वहीं दूसरी तरफ सलमान ने फौरन 'कभी ईद कभी दीवाली' अनाउंस कर दी. 'गंगूबाई ...' बनकर रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म सुपरहिट रही. सलमान की 'कभी ईद कभी दीवाली' अब 'किसी का भाई किसी की जान' नाम से बन रही है. कुछ ही दिन पहले फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है. ये फिल्म ईद 2023 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी है. इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: सलमान खान ने जिस स्कार्फ से 'पठान' को बचाया, उसे शाहरुख खान ने अपने पास रख लिया