Priyanka Chopra ने Sanjay Leela Bhansali के साथ दो फिल्मों में काम किया है. पहली Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela और Bajirao Mastani. 'रामलीला' में तो प्रियंका सिर्फ एक गाने में नज़र आती हैं. मगर 'बाजीराव...' में प्रियंका का फुल फ्लेज्ड रोल है. अब खबर आ रही है कि प्रियंका, संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म से अपना बॉलीवुड कमबैक कर सकती हैं.
संजय लीला भंसाली की एक्शन फिल्म में प्रियंका चोपड़ा! ज़रा हटके होगी कहानी
Priyanka Chopra कई सारे फिल्ममेकर्स से मीटिंग कर रही हैं. इसी दौरान उन्होंने Sanjay Leela Bhansali से भी मुलाकात की है. दोनों साथ मिलकर एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा इंडिया में हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक वो अपने अगले इंडियन प्रोजेक्ट की वजह से ही इंडिया आई हैं. कई सारे फिल्ममेकर्स से मीटिंग कर रही हैं. इसी दौरान संजय लीला भंसाली के साथ भी वो स्क्रिप्ट्स पर काम कर रही हैं. साथ ही कई सारी दूसरी स्क्रिप्ट्स को भी सुन रही हैं. बताया ये भी जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा अपनी अगली फिल्म की प्रोड्यूसर हैं, इसलिए वो सावधानी से स्क्रिप्ट का चुनाव करना चाहती हैं.
एचटी ने सोर्स के हवाले से ये खबर छापी है कि प्रियंका चोपड़ा, संजय लीला भंसाली के साथ एक एक्शन फिल्म पर काम करने वाली हैं. एक पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म होगी. जिसमें किसी अगल ऐरा में घटित होने वाली कहानी को दिखाया जाएगा. खबरें ये भी हैं कि जल्द ही संजय और प्रियंका एक और मीटिंग करेंगे जिसमें फिल्म के लिए टाइमलाइन, शेड्यूल और कॉस्ट्यूम को लेकर चर्चा की जाएगी.
सोर्स ने एचटी को बताया,
''प्रियंका चोपड़ा का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है. जिसके अंडर वो कुछ तीन से चार फिल्मों को बनाना चाहती हैं. इसी वजह से संजय के अलावा भी वो बाकी फिल्ममेकर्स से मिल रही हैं. ताकि उनके बैनर के तले भी फिल्मों को फाइनलाइज़ किया जा सके.''
हालांकि ना तो प्रियंका चोपड़ा की तरफ से इन खबरों को लेकर कोई कंफर्मेंशन मिला है, ना ही संजय लीला भंसाली की तरफ से. प्रियंका फिलहाल Karl Urban के साथ अपनी अगली फिल्म 'द ब्लफ' कर रही हैं. इसके अलावा उनका नाम फरहान अख्तर की 'जी ले ज़रा' से भी जोड़ा जा रहा है. जिसकी शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है.
उधर संजय लीला भंसाली इन दिनों रणबीर कपूर, विकी कौशल और आलिया भट्ट की फिल्म 'लव एंड वॉर' में बिज़ी हैं. जिसे साल 2025 में रिलीज़ किया जाना है. संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' भी जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. जिसका लोगों को इंतज़ार है.