The Lallantop

प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' होगी A-रेटेड फिल्म, तोड़फोड़ एक्शन के साथ 'बोल्ड' सीन्स भी होंगे शामिल

वांगा ऐसी एक्ट्रेस को 'स्पिरिट' में कास्ट करना चाहते थे, जो पेपर में लिखे गए 'बोल्ड' सीन्स को स्क्रीन पर उतारने में सहज हो. क्या इसीलिए दीपिका ने फिल्म छोड़ दी?

post-main-image
'स्पिरिट' में सारे एक्शन सीन्स खुद प्रभास ही करेंगे.

Sandeep Reddy Vanga और Prabhas की Spirit एक कॉप थ्रिलर फिल्म होगी. वांगा इस फिल्म में प्रभास को ऐसे पेश करने वाले हैं, जिसकी दुनिया ने कभी उम्मीद नहीं की होगी. मगर अब खबर है कि वो इसे A-रेटेड फिल्म के तौर पर बना रहे हैं. यानी इस फिल्म में खून-खच्चर से भरपूर एक्शन सीक्वेंसेज़ के साथ प्रभास और Tripti Dimri के बीच कई ‘बोल्ड’ सीन्स भी होने वाले हैं. कई खबरें में भी ये कहा जा रहा है कि शायद इसी वजह से Deepika Padukone ने इस फिल्म में काम करने से इन्कार कर दिया.  

ख़ैर, पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया,

"हालांकि 'स्पिरिट' की कहानी एक टिपिकल तेलुगू एंटरटेनर जैसी है, जिसमें सभी तरह के हेरोइक मोमेंट्स हैं. मगर वांगा इस जॉनर में एक A-रेटेड एक्शन ट्विस्ट ट्विस्ट लाने वाले हैं. बड़े पैमाने पर वॉयलेंट एक्शन सीन्स के अलावा 'स्पिरिट' में कुछ बोल्ड सीन्स भी होंगे."

संदीप रेड्डी वांगा ने ये सभी सीन्स स्क्रिप्ट में लिखे हुए थे. बताया जा रहा है कि फिल्म में तृप्ति का रोल एक डॉक्टर का होगा और प्रभास एक पुलिसवाले बनेंगे. इन दोनों के बीच मजबूत रोमैंटिक एंगल होगा. फिल्म के इन कथित बोल्ड सीन्स शूट करने के लिए प्रभास और तृप्ति, दोनों से सहमति ली जा चुकी है. सूत्रों के मुताबिक,

"संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म में एक ऐसी एक्ट्रेस को लेना चाहते थे, जो स्क्रिप्ट में लिखे सीन्स करने में कम्फर्टेबल हो. उन्होंने तृप्ति को शूटिंग के दौरान एक कम्फर्टेबल और प्रोफेशनल माहौल देने का वादा किया है." 

पहले इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट किया जाना था. सारी बातचीत हो चुकी थी. मगर ऐन वक्त पर दीपिका ने उस फिल्म से अलग होने का फैसला किया. उनके ‘स्पिरिट’ से अलग होने की तमाम वजहें गिनाई गईं. मसलन, उनके और वांगा के बीच शूटिंग टाइम को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी. साथ ही ये मसला दीपिका की फीस और प्रॉफिस शेयरिंग से जुड़ा बताया गया. मगर अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपिका ने शायद ये फिल्म इन ‘बोल्ड’ सीन्स की वजह से छोड़ दी. 

बहरहाल, संदीप रेड्डी वांगा 'स्पिरिट' को पैन-वर्ल्ड फिल्म के तौर पर बना रहे हैं. इसे देश और दुनियाभर की 9 भाषाओं में रिलीज करने का ब्लूप्रिन्ट रेडी किया है. खबर है कि वांगा ने इस फिल्म के लिए कोरियन-अमेरिकन एक्टर मा डोंग सियोक से भी संपर्क में हैं. यदि बात जमी, तो इसी साल अक्टूबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. ‘स्पिरिट’ 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. 

वीडियो: प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' फिल्म को लेकर बड़ा दावा, मेकर्स ने बहुत बड़ी ओपनिंग की बात की है