The Lallantop

'सलार' के लिए प्रभास को मिली भयंकर फीस, दूसरे एक्टर्स को उनसे 96 परसेंट कम पैसे मिले

Salaar के लिए Prabhas ने फीस तो तगड़ी ली ही. फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सा लेंगे.

Advertisement
post-main-image
'सलार' के सीन्स में पृथ्वीराज, प्रभास और श्रुति हासन.

Prabhas की Salaar सिनेमाघरों में लग चुकी है. टिकट खिड़की पर भयानक फोड़ रही है. अंदाज़ा है कि फिल्म वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ 150 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने जा रही है. इंडिया में फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपए के ऊपर रहने वाली है. इसी बीच फिल्म में काम करने वाले एक्टर्स की फीस पता चल गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास फिल्म के बजट का 25 परसेंट अकेले ले गए. प्लस वो फिल्म की कमाई में से भी एक हिस्सा लेंगे. फिल्म के बाकी एक्टर्स और प्रभास की फीस में 90 से 95 करोड़ रुपए का अंतर है.

Advertisement

'सलार' का बजट 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इसमें प्रोडक्शन और प्रिंट एंड ऐडवर्टिज़मेंट (P&A) कॉस्ट भी शामिल है. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास को इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए की अपफ्रंट फीस मिली है. इसके अलावा वो प्रॉफिट शेयरिंग भी कर रहे हैं. फिल्म जितना प्रॉफिट कमाएगी, उसमें से 10 परसेंट प्रभास को मिलेगा. ये कोई नई बात नहीं है. देश के तमाम सुपरस्टार्स अब फीस की बजाय प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल के तहत ही काम करते हैं. इससे फिल्म के बजट पर असर नहीं पड़ता. और पैसे की कमी की वजह डायरेक्टर को अपने विज़न के साथ समझौता नहीं करना पड़ता. सुपरस्टार्स की ज़िम्मेदारी भी बनी रहती है. जैसी फिल्म की कमाई, वैसी उनकी फीस.  

ख़ैर, 'सलार' में प्रभास के साथी एक्टर्स पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू को 4-4 करोड़ रुपए मिले हैं. वहीं फिल्म की लीडिंग लेडी श्रुति हासन को 8 करोड़ रुपए की फीस ले उड़ीं. प्रभास के बाद 'सलार' के लिए सबसे ज़्यादा फीस मिली है डायरेक्टर प्रशांत नील को. प्रशांत ने इस फिल्म को खुद ही लिखा और डायरेक्ट किया है. उनके काम के बदले उन्हें 50 करोड़ रुपए की रकम अदा की गई है. 'सलार' को होमबाले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. ये वही प्रोडक्शन कंपनी है, जिन्होंने KGF और 'कांतारा' जैसी फिल्मों पर पैसा लगाया है. आने वाले दिनों उनकी दो और बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. 'बघीरा' और 'सलार 2'.

Advertisement

'सलार', शाहरुख खान की 'डंकी' के साथ क्लैश करते हुए सिनेमाघरों में लगी है. फिल्म को लेकर समीक्षकों की राय मिली-जुली रही है. मगर दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि 'सलार' पहले दिन देशभर से 130 से 135 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन करने जा रही है. फिल्म का नेट कलेक्शन 95 से 100 करोड़ रुपए के बीच रह सकती है. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 150 से 160 करोड़ रुपए के बीच रहने के आसार हैं.

'सलार' से एक दिन पहले रिलीज़ हुई शाहरुख खान की 'डंकी' ने देशभर से 30 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन रहा 58 करोड़ रुपए. 'डंकी' को राजकुमार हीरानी ने डायरेक्ट किया है. 

Advertisement
Advertisement