The Lallantop

थलपति विजय की 'लियो' के बाद प्रभास के साथ फिल्म करने जा रहे हैं लोकेश कनगराज?

खबरें थीं कि लोकेश सुपरस्टार रजनीकांत के साथ भी एक फिल्म करने वाले हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले कहा है कि वो 10 फिल्में डायरेक्ट करके रिटायर हो जाएंगे.

Advertisement
post-main-image
'साहो' के एक सीन में प्रभास. दूसरी तरफ लोकेश कनगराज का फैनमेड पोस्टर.

Prabhas की Adipurush की भयंकर आलोचना हुई है. 'बाहुबली' के बाद से वो लगातार संघर्ष ही कर रहे हैं. खासकर फिल्मों के चयन में. मगर आगे प्रभास का लाइन-अप टाइट लग रहा है. क्योंकि वो अच्छे फिल्ममेकर्स के साथ काम कर रहे हैं. Salaar में वो Prashanth Neel के साथ काम कर रहे हैं. Project K को Nag Ashwin डायरेक्ट कर रहे हैं. Sandeep Reddy Vanga की Spirit भी लाइन में है. इसके अलावा उनकी दो और फिल्में आने वाली हैं. इसमें से एक फिल्म Lokesh Kanagaraj के साथ होने वाली है. 

Advertisement

प्रभास की डायरेक्टर मारुती के साथ 'डिलक्स राजा' वो इकलौती फिल्म है, जिसको लेकर पब्लिक आश्वस्त नहीं है. अब लोकेश कनगराज ने तकरीबन कंफर्म कर दिया है कि वो प्रभास के साथ एक फिल्म करने वाले हैं. लोकेश ने हालिया इंटरव्यू में बताया कि थलपति विजय की 'लियो' से निपटेंगे. उसके बाद प्रभास वाली फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि ये उनके और प्रभास के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी.

पिछले दिनों लोकेश कनगराज ने एक इंटरव्यू में फिल्म डायरेक्शन से अलग होने की बात कही थी. लोकेश ने कहा था कि वो 10 फिल्में बनाकर अपना करियर खत्म करेंगे. उन्होंने कहा था-

Advertisement

"करियर में मेरा बहुत फिल्में करने का कोई प्लान नहीं है. मैं तो सिनेमा ट्राय करने आया था. LCU (लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स) कॉन्सेप्ट भी प्रोड्यूसर्स की मदद से तैयार हो गया. मुझे उन सभी एक्टर्स के फैन्स पर भरोसा है. मैं 10 फिल्में करूंगा और फिर डायरेक्शन से अलग हो जाऊंगा."

पिछले दिनों ये भी खबर आई थी कि लोकेश कनगराज, सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. जो कि रजनीकांत के करियर की आखिरी फिल्म होगी. इसके बाद वो एक्टिंग से रिटायरमेंट ले लेंगे. चर्चा थी कि 'लियो' से फ्री होने के बाद लोकेश रजनी वाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे. अब उस बीच प्रभास वाली फिल्म की बात शुरू हो गई. तीसरी तरफ लोकेश अपनी LCU की दूसरी फिल्में भी बनाना चाहते हैं. इसमें 'विक्रम 2' और 'रोलेक्स' के कैरेक्टर पर स्टैंड-अलोन फिल्म शामिल है.

कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि विजय की 'लियो' भी LCU का ही हिस्सा होगी. हालांकि इस पर अभी कुछ क्लैरिटी नहीं है. अब देखना है कि प्रभास और लोकेश कनगराज के साथ काम करने वाली खबर में कितनी सच्चाई है.  

Advertisement

'लियो' में थलपति विजय के साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्त, गौतम वासुदेव मेनन, एस.जे. सूर्या और मिस्किन जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. ये फिल्म 19 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. 

वीडियो: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 32 साल बाद एक ही फ्रेम में आएंगे नज़र!

Advertisement