The Lallantop

प्रभास की फिल्म को विवादों से बचाने के लिए मेकर्स ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस का नाम बदल दिया!

Prabhas की Fauji में Iman Esmail नाम की पाकिस्तानी एक्टर को कास्ट किया गया है. मगर अब हर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर उनका नाम बदलकर Imanvi कर दिया गया है. पूरा मामला समझिए.

post-main-image
प्रभास की फिल्म 'फौजी' में ईमानवी नाम की नई एक्टर को कास्ट किया गया है. जो कि पाकिस्तानी बताई जा रही हैं.

Prabhas जल्द ही Hanu Raghavapudi के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसे फिलहाल Fauji नाम से बुलाया जा रहा है. इसकी मुहूर्त पूजा हो चुकी है. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म होने वाली है. ताज़ा जानकारी ये है कि इस फिल्म में प्रभास के अपोज़िट Iman Esmail दिखाई देने वाली हैं. जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. कहा जा रहा है कि मेकर्स ने ईमान का नाम बदलकर इन्हें प्रभास वाली फिल्म में कास्ट किया है. क्या है पूरा झोल-झाल आइए समझने की कोशिश करते हैं.

ईमान सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. डांस कोरियोग्राफर हैं. कॉन्टेंट क्रिएटर हैं. इस खबर के लिखे जाने तक इंस्टागाम पर इनके 8 लाख 82 हज़ार से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं. वहीं यू-ट्यूब पर इनके चैनल के 1.82 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. ईमान अक्सर वर्कशॉप्स करती हैं. डांस सिखाती हैं. कुछ साल पहले उनका कोरियोग्राफ किया गाना वायरल हुआ था. ये गाना था 'ताल' फिल्म का 'रमता जोगी'. इसके बाद उन्होंने कई सेलेब्स के साथ कोलैबरेट किया.

ईमान के IMDb पेज की सैर करें, तो मालूम चलता है कि वो लॉस एंजेलिस में रहती हैं. मगर उनका जन्म इंडिया में हुआ था. उनके पिता पाकिस्तानी आर्मी में थे. बाद में उनका परिवार कैलिफॉर्निया शिफ्ट हो गया. उस वक्त ईमान आठ बरस की थीं. IMDb के मुताबिक ईमान का जन्म 20 अक्टूबर, 1995 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया था. जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी प्रवासी का छोटा सा रोल किया था.

यहां तक सारी चीज़ें सही हैं. लेकिन एक दिन अचानक ही ईमान अपने सारे सोशल मीडिया हैंडल्स के नाम बदल देती हैं. नया ट्विटर अकाउंट खोलती हैं. अब से हर जगह, उनके इंस्टा पेज से लेकर यू-ट्यूब चैनल और ट्विटर पर नया नाम दिखलाई पड़ता है-Imanvi. नाम में बदलाव करने के बाद ईमानवी, प्रभास और 'फौजी' फिल्म के मेकर्स के साथ फोटोज़ शेयर करती हैं. और अपने तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू की जानकारी देती हैं.

हम नीचे कुछ स्क्रीन शॉट्स लगा रहे हैं. ये ईमानवी के यू-ट्यूब चैनल्स के कुछ पुराने वीडियो के थंबनेल हैं. जिसमें उनका नाम ईमान लिखा हुआ है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के हैंडल्स का नाम बदलकर तो ईमानवी कर लिया. मगर थंबनेल पर लिखा नाम नहीं बदला. क्योंकि उसके लिए उन्हें हर वीडियो का थंबनेल अलग से बदलना पड़ता. ईमान इस्माइल के कुछ वीडियोज़ के थंबनेल आप नीचे देख सकते हैं-

Iman you tube
ईमान इस्माइल उर्फ ईमानवी के यू-ट्यूब वीडियोज़ के थंबनेल का स्क्रीनशॉट.  

लोग कह रहे हैं कि 'फौजी' मेकर्स ने ईमान का नाम बदलवाया है. उसे ईमानवी करवा दिया गया है. हाल-फिलहाल ही ईमानवी नाम का ही एक ट्विटर अकाउंट भी नया बनाया गया है. जिसमें खबर के लिखे जाने तक मात्र एक पोस्ट और 2000 फॉलोवर्स हैं. वो इकलौता पोस्ट ‘फौजी’ के अनाउंसमेंट का है. अब सवाल ये है कि मेकर्स ने ऐसा किया क्यों?

The Lallantop: Image Not Available
ईमानवी के ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट.

ज़ाहिर है ईमानवी की जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी हुई हैं. उनका फैमिली बैकग्राउंड पड़ोसी देश का है. ऐसे में किसी पाकिस्तानी एक्टर को अपनी फिल्म में कास्ट करके 'फौजी' के मेकर्स कोई विवाद नहीं चाहते. क्योंकि 2016 में हुए उड़ी अटैक के बाद इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स असोसिएशन (IMPPA) ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने का फैसला किया था. जिसे पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर (ब्लैंकेट) बैन सरीखा माना गया. इसके बाद भारतीय फिल्ममेकर्स ने पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर्स या किसी भी किस्म के टेक्निशियन के साथ काम करना बंद कर दिया. तब से जब भी किसी पाकिस्तान आर्टिस्ट को इंडियन फिल्मों में काम दिया गया, उन्हें लेकर विवाद होने लगे. उन फिल्मों को बॉयकॉट करने की मांग की जाने लगी. इन्हीं विवादों से बचने के लिए प्रभास की फिल्म के मेकर्स ईमान का नाम बदलकर ईमानवी कर दिया. 

हालांकि पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत की सरकार ने कोई बैन नहीं लगाया था. इसलिए उसकी कोई अवधि भी तय नहीं था कि वो बैन कब तक चलेगा. समय के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच चीज़ें थोड़ी शांत हुईं. उसके बाद फिर से पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने की कवायद शुरू हो गई. 2023 में फैज़ अनवर क़ुरैशी नाम का स्वघोषित सिने वर्कर और आर्टिस्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की. इसमें उनकी मांग थी कि भारत सरकार, भारतीय फिल्ममेकर्स के साथ पाकिस्तानी कलाकारों के किसी भी किस्म के असोसिएशन पर बैन लगाए. मगर अदालत ने उनकी ये याचिका सिरे से खारिज कर दी. साथ में कहा कि ऐसा करना भारत के भीतर और पाकिस्तान के साथ सीमा पार सांस्कृतिक सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक पिछड़ा कदम होगा. 

ख़ैर, पिछले दिनों खबर आई कि फवाद खान हिंदी फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं. वो वाणी कपूर के साथ एक अनाम रोमैंटिक-कॉमेडी फिल्म में नज़र आएंगे. जिसकी शूटिंग लंदन में होनी है. इसमें फवाद एक शेफ का रोल करेंगे. इस फिल्म को आरती बगड़ी डायरेक्ट करेंगी. इस कड़ी में अगला नाम ईमान इस्माइल का है. जो कि प्रभास के साथ 'फौजी' नाम की फिल्म में काम करने जा रही हैं. ये 1940 के दशक में सेट एक आर्मी फिल्म बताई जा रही है. जिसमें यथार्थ और काल्पनिकता की बराबर मिलावट होगी.

वीडियो: 'जोकर बना दिया, ऐसा क्यों...', कल्कि में प्रभास के रोल पर क्या बोल गए अरशद वारसी?