The Lallantop

प्रभास की 'दी राजा साब' का सीक्वल अनाउंस हुआ!

कहा जा रहा है कि 'दी राजा साब' के सीक्वल में टाइम ट्रैवल वाला ऐंगल दिखाया जाएगा.

Advertisement
post-main-image
'दी राजा साब' के सीक्वल का टाइटल होगा 'राजा साब 2: सर्कस 1935'.

क्या Rishab Shetty की Kantara Chapter 1, Oscar 2026 की रेस में शामिल हो गई है? Yash की Toxic ने Ranveer Singh की Dhurandhar को किन मायनों में पछाड़ दिया है? Salman Khan, Raj & DK की एक्शन-कॉमेडी फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेंगे? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# प्रभास की 'दी राजा साब' का सीक्वल कन्फर्म  

प्रभास की फिल्म 'दी राजा साब का सीक्वल भी बनेगा. आज रिलीज़ हुई फिल्म के एंड में इसका टाइटल भी अनाउंस हो गया. सीक्वल का नाम है 'राजा साब 2: सर्कस 1935'. टाइटल देख कर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये सर्कस के बैकड्रॉप पर बनेगी. संभव है कि इसमें टाइम ट्रैवल का कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा.

Advertisement

# ऑस्कर की दौड़ में 'कांतारा चैप्टर 1', 'तन्वी द ग्रेट'

'होमबाउंड' और 'महावतार नरसिम्हा' के बाद दो और भारतीय फिल्मों ने ऑस्कर 2026 में जगह बना ली है. ये हैं 'कांतारा चैप्टर 1' और 'तन्वी द ग्रेट'. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ (AMPAS) ने उन 201 फिल्मों की घोषणा की है जो ऑस्कर की बेस्ट फिल्म केटेगरी की दौड़ में शामिल हैं. इनमें 'कांतारा चैप्टर 1' और 'तन्वी द ग्रेट' ने भी जगह बनाई है. हालांकि, नॉमिनेशंस लिस्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि फाइनल लिस्ट में ये दोनों पहुंच पाती हैं या नहीं. ये घोषणा 22 जनवरी को होगी.

# 'टैंगल्ड' में मेन विलन बनेंगी कैथरीन हान

Advertisement

एनिमेशन फिल्म 'टैंगल्ड' पर अब लाइव एक्शन फिल्म बन रही है. पहले ख़बर थी कि इसमें विलन यानी मदर गॉथेल का रोल स्कारलेट जोहेन्सन करेंगी. मगर दी हॉलीवुड रिपोर्टर की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ये कैरेक्टर कैथरीन हान निभाएंगी. वहीं रपन्ज़ल के कैरेक्टर के लिए 'ब्लैकपिंक' फेम एक्टर लीसा और सिडनी स्वीनी मज़बूत दावेदार हैं. मेकर्स जल्द ही कास्टिंग फाइनल करेंगे.

# अगस्त से शुरू होगी सलमान की अगली फिल्म!

सलमान खान 'दी फैमिली मैन' के डायरेक्टर्स राज & डीके की एक्शन कॉमेडी फिल्म करने जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक सलमान ने मौखिक रूप से इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है. बस पेपरवर्क बाकी है. इसे 'पुष्पा' बनाने वाला प्रोडक्शन हाउस मैत्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रहा है. कहा जा रहा है कि ये 'सुल्तान' और 'पुष्पा' का ग्रैंड कोलैब है. और अगस्त से इसकी शूटिंग शूरू हो जाएगी. हालांकि अभी मेकर्स का कन्फर्मेशन आना बाक़ी है.

# यश की 'टॉक्स‍िक' ने 'धुरंधर' को पछाड़ दिया!

कन्नड़ा एक्टर यश की 'टॉक्स‍िक' का टीज़र कल आया था. इस पर मिले-जुले रिएक्शन आए. मगर 'टॉक्सिक' के टीज़र ने 'धुरंधर' जैसी सुपरहिट फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है. महज़ 24 घंटों में 'टॉक्सिक' के टीज़र को 48.77 मिलियन यानी 4 करोड़ 7 लाख 70 हज़ार व्यूज़ मिले. ये हिंदी सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म 'धुरंधर' के टीज़र को मिले व्यूज़ से 189 फीसदी ज्यादा है. 'धुंरधर' के टीज़र को 24 घंटों में 16.88 मिलियन यानी एक करोड़ 68 लाख 80 हज़ार व्यूज़ मिले थे. कोईमोई की रिपोर्ट कहती है कि इंडियन सिनेमा के इतिहास में किसी भी फिल्म के टीज़र को पहले 24 घंटों में ऐसा रिस्पॉन्स नहीं मिला. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. टॉप 10 मोस्ट व्यूड टीज़र्स की फेहरिस्त में 'टॉक्सिक' के बाद 'किंग' का टीज़र है. इसे एक दिन में 28 मिलियन व्यूज़ मिले थे. 'धुरंधर' इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है.

# अक्षय-विद्या की फिल्म में दिशा पाटनी की एंट्री

अक्षय कुमार और विद्या बालन को लेकर एक कॉमेडी फिल्म बनने जा रही है. इसे अनीस बज़्मी डायरेक्ट कर रहे हैं. बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक दिशा पाटनी को भी इसमें कास्ट किया गया है. इसकी शूटिंग 19 जनवरी से शुरू होगी. इसका बेसिक कॉन्सेप्ट वेंकटेश की फिल्म 'संक्रांतिकी वस्तुनम' से लिया गया है. 

वीडियो: ‘दी राजा साब’ पर फूटा दर्शकों का गुस्सा, प्रभास की फिल्म को रेडिट पर बताया कचरा

Advertisement