The Lallantop

प्रभास की 'कल्कि', शाहरुख की 'पठान' को पछाड़ देगी?

Kalki 2898 AD की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में 139 प्रतिशत की उछाल देखी गई थी.

Advertisement
post-main-image
कल्कि का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा है, इसलिए जनता भर-भर कर थिएटर पहुंच रही है.

Prabhas की Kalki 2898 AD का बॉक्स ऑफिस पर ये चौथा हफ्ता होगा. पिछले तीन हफ्तों से 'कल्कि' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. तभी तो वर्ल्डवाइड इसने 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है. वहीं इंडिया में इसने 500 करोड़ के ऊपर की कमाई कर ली है. अब अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि 'कल्कि' इसी तरह परफॉर्म करती रही तो ये Shahrukh Khan की Pathaan को क्रॉस कर जाएगी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'कल्कि' की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में 139 प्रतिशत की उछाल देखी गई थी. तीसरे शनिवार को इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 14.35 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके बाद तीसरे संडे को इसने 16.45 करोड़ रुपए कमाए. 'कल्कि' ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 581.22 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. इसकी कमाई में सबसे ज़्यादा हिस्सा तेलुगु और हिंदी वर्जन से आए हैं.

तेलुगु वर्जन से - 265.75 करोड़ रुपए 
तमिल वर्जन से - 33.15 करोड़ रुपए 
हिंदी वर्जन से - 254.6 करोड़ रुपए 
कन्नड़ा वर्जन से - 5 करोड़ रुपए 
मलयालम वर्जन से - 21.65 करोड़ रुपए

Advertisement

सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं वर्ल्ड वाइड भी इस पिक्चर ने गज़ब ढा रखा है. ये नॉर्थ अमेरिका की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर प्रभास की 'बाहुबली 2' और दूसरे नंबर पर 'पठान' का नाम है. 'कल्कि' ने नॉर्थ अमेरिका में 17.5 मिलियन डॉलर की कमाई कर डाली है. यानी कुल 146 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इन्हीं आंकड़ों के साथ ये इंडिया की सातंवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

अगर इसी तेज़ी के साथ ये फिल्म आगे बढ़ी तो जल्द ही ये शाहरुख खान की 'पठान' का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1055 करोड़ रुपए के पार निकल जाएगी. 'पठान' से पहले ये सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान', रणबीर कपूर की 'एनिमल' और सनी देओल की 'गदर 2' को पछाड़ चुकी है. ख़ैर, हमने 'कल्कि' का रिव्यू हमने किया है. जिसे आप हमारे यू-ट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: 'पठान-टाइगर' के बाद आलिया वाली स्पाय यूनिवर्स फिल्म का टीज़र आया

Advertisement

Advertisement