The Lallantop

शाहरुख खान को लेकर धुआंधार एक्शन फिल्म बनाएंगे संदीप रेड्डी वांगा?

शाहरुख खान ने IIFA 2024 के दौरान वांगा से कहा था कि वो उनके लिए 'पुष्पा' जैसी कोई फिल्म लिखें. वांगा भी कई इंटरव्यू में शाहरुख के साथ काम करने की इच्छा जता चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
वांगा ने बताया कि वो शाहरुख के बहुत बड़े फैन रहे हैं.

Sandeep Reddy Vanga की फिल्ममेकिंग स्टाइल पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. मगर इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि वो अपने एक्टर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं. Shahid Kapoor और Ranbir Kapoor इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. अगला नंबर Prabhas का है. इस सबके बीच वांगा ने हिंट दिया है कि वो जल्द ही Shah Rukh Khan के साथ काम कर सकते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

X पर वांगा की एक पुरानी क्लिप काफी वायरल हो रही है. ये क्लिप इंडिया टुडे के साथ हुए इंटरव्यू का है. इस बातचीत में उनसे पूछा गया कि कपूर्स (शाहिद और रणबीर) के बाद अब क्या वो खान्स के साथ भी काम करना चाहेंगे? जवाब में संदीप ने बिना एक पल गंवाए कहा,

"हां, मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं. मैंने 'जवान' के साथ-साथ 'पठान' भी देखी है. जब हम दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे, तब पूरी टीम उस फिल्म को देखने गई थी. इसलिए अगर मुझे मौका मिला, तो मैं उनके साथ ज़रूर काम करना चाहूंगा."

Advertisement

ये पहला मौका नहीं है जब वांगा ने शाहरुख के साथ काम करने की इच्छा जताई हो. सिद्धार्थ कनन के साथ हुए इंटरव्यू में भी उन्होंने शाहरुख को अपनी विशलिस्ट में सबसे ऊपर बताया. इस दौरान वांगा ने उनके साथ हुई पहली मुलाकात का भी ज़िक्र किया. बताया कि शाहरुख को पहली बार आमने-सामने देखकर उन्हें कितनी खुशी हुई थी.

शाहरुख खान ने IIFA 2024 होस्ट किया था. इसी दौरान स्टेज से उन्होंने वांगा से एक अपील की थी. उन्होंने वांगा से कहा था कि कि उनके लिए 'पुष्पा' जैसी कोई फिल्म बनाएं. इसके बाद फरीदून शहरयार के साथ इंटरव्यू में भी वांगा ने शाहरुख के साथ काम करने पर बात की थी. वांगा से पूछा गया कि अगर उन्हें शाहरुख से कोई एक सवाल करना हो, तो वो क्या पूछेंगे. वांगा ने जवाब दिया,

"मैं उनसे पूछूंगा कि आप 90s वाले शाहरुख को वापस स्क्रीन पर लेकर क्यों नहीं आ रहे हैं? मुझे हमेशा महसूस होता है कि अगर आप 90s वाले शाहरुख को अब ले आएंगे तो स्क्रीन पर तूफान मच जाएगा."

Advertisement

शाहरुख ने 90 के दशक में 'डर', 'बाज़ीगर' और 'अंज़ाम' जैसी फिल्मों में नेगेटिव और ग्रे शेड वाले किरदार निभाया था. इन फिल्मों में उनका काम काफी पसंद किया गया था. वांगा के हीरो भी ऐसे ग्रे शेड वाले होते हैं. ऐसे में पब्लिक इन दोनों को कोलैब करते देखना चाहती है. हालांकि दोनों साथ में कब काम करेंगे, इस पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है. क्योंकि शाहरुख इस वक्त 'किंग' की शूटिंग कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में वो एक गैंग्स्टर का रोल करेंगे. उनके अलावा सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, राघव जुयाल, सौरभ शुक्ला और अभिषेक बच्चन जैसे एक्टर्स भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. वहीं संदीप रेड्डी वांगा प्रभास के साथ 'स्पिरिट' पर काम शुरू करने वाले हैं. ये एक सुपरनैचुरल एक्सन थ्रिलर बताई जा रही है. इसमें प्रभास एक पुलिस ऑफिसर के रोल में होंगे. फिल्म में उनके अपोजिट तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है. ये मूवी 2027 में रिलीज होगी. 

वीडियो: 'हमारी फिल्मों में ज्यादा मेहनत...', द बंगाल फाइल्स फिल्म की प्रोड्यूसर ने शाहरुख को 'अनफिट' क्यों कहा?

Advertisement