The Lallantop

प्रभास की अपकमिंग 'द राजा साब' की कहानी खुल गई!

Prabhas की The Raja Saab में Sanjay Dutt का रोल भी पता चल गया है.

Advertisement
post-main-image
प्रभास की अगली फिल्म 'द राजा साब' होने वाली है.

Prabhas की इस साल आई फिल्म Kalki 2898 AD ने तगड़े पैसे छापे. भले ही फिल्म को पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिला हो मगर पिक्चर को इसके वीएफएक्स के मामले में पसंद किया गया. अब 'कल्कि...' के बाद प्रभास की एक और बिग बजट फिल्म आने वाली है. जिसका नाम है The Raja Saab. इस फिल्म की कहानी को लेकर अपडेट मिला है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'द राजा साब' एक पैन इंडिया लेवल पर बन रही हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. जिसे Maruthi ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास के साथ Sanjay Dutt भी नज़र आने वाले हैं. अब एम नाइन डॉट न्यूज़ के मुताबिक मूवी में संजय दत्त, प्रभास के दादा का रोल प्ले करेंगे. दोनों के बीच नोंक-झोंक होती रहेगी. खबर ये है भी कि फिल्म में फ्लैशबैक भी दिखाया जाएगा. कुछ-कुछ वैसा ही जैसा रजनीकांत की फिल्म 'चंद्रमुखी' में दिखाया जाता है.

इस फ्लैश बैक में प्रभास का रॉयल लुक नज़र आएगा. वो किसी राजा या सम्राट के रोल में नज़र आ सकते हैं. इसी रोल में उनके सफेद बाल और दाढ़ी-मूंछें होंगी. संभवत फिल्म में संजय दत्त मेन विलन का रोल निभाने वाले हैं. जो प्रभास के इस रॉयल किरदार की मौत का ज़िम्मेदार होगा. अब इसी मौत के बदला लेने की कहानी ही होगी 'द राजा साब'. जिसमें हॉरर और कॉमेडी को तोल-मोल कर रखा जाएगा.

Advertisement

कुछ दिनों पहले IMDB वेबसाइट पर भी 'द राजा साब' की स्टोरी को लिखा गया था. वेबसाइट के मुताबिक 'द राजा साब' की कहानी एक कपल की कहानी होगी जो एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन नेगेटिव एनर्जी की वजह से उनके रास्ते अलग हो जाते हैं. जब ये स्टोरी वायरल हुई तो डायरेक्टर मारुती ने खुद प्यार से लताड़ लगाकर इस कहानी को गलत बताया था.

वैसे प्रभास पहली बार ऐसे किसी जॉनर में काम करने जा रहे हैं. ये साल वैसे भी हॉरर-कॉमेडी जॉनर के नाम रहा है. 'मुंजया', 'स्त्री 2' और अब 'भूल भुलैया 3' की रिलीज़ के बाद इतना तय है कि हॉरर कॉमेडी जॉनर का इन दिनों फैशन सा चल पड़ा है. ये फिल्में लोगों को पसंद आ रही हैं. ऐसे में प्रभास भी इसी हवा में बहते दिख रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्म भी इसी जॉनर की है. अब देखना होगा जनता इसे कितना प्यार देती है.

कुछ दिनों पहले 'द राजा साब' का टीज़र भी आया था. जिसमें  प्रभास बुलेट से नीचे उतरते दिखाई देते हैं. उनके हाथ में फूलों का गुलदस्ता है. कोट-पैंट पहने प्रभास बाइक से उतर कर बगल में खड़ी कार के शीशे में अपनी शक्ल देखते हैं. इसके बाद फूल से पत्तियां नोंच कर खुद की ही नज़र उतार लेते हैं. उनके इस टीज़र को लोगों ने उन्हीं की फिल्म राधे श्याम से कम्पेयर कर रहे थे. बस उम्मीद है कि द राजा साब उनकी राधे श्याम जैसी ना निकले.

Advertisement

ख़ैर, 'द राजा साब' के बाद प्रभास संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' पर काम करेंगे. उसके बाद प्रशांत नील संग 'सलार 2' पर. दोनों ही फिल्मों का जनता को बेसब्री से इंतज़ार है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: प्रभास के बर्थडे पर 'मिस्टर परफेक्ट', 'रेबेल', 'सालार' समेत 6 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को री-रिलीज़ किया जाएगा

Advertisement