The Lallantop

डायरेक्टर ने बताया कैसे शूट हुआ था, इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता का गाना 'आशिक बनाया आपने'?

'आशिक बनाया आपने' में कई सेंशुअल सीन्स थे. मगर सेंसर बोर्ड ने इसमें एक भी कट नहीं लगाया था.

Advertisement
post-main-image
'आशिक बनाया आपने' की रिलीज को 20 साल पूरे हो चुके हैं.

Aashiq Banaya Aapne ने अपनी रिलीज़ के 20 साल पूरे कर लिए हैं. ये फिल्म अपने गानों की वजह से भयंकर चर्चा में रही थी. खासकर फिल्म का टाइटल सॉन्ग. ये गाना Emraan Hashmi और Tanushree Dutta पर फिल्माया गया था. फिल्म के 20 साल पूरे होने पर डायरेक्टर Aditya Datt का इस गाने की शूटिंग के पीछे का किस्सा सुनाया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हाल ही में आदित्य ने बॉलीवुड हंगामा से बात की. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर का सीन के विजुअल स्टाइल के साथ-साथ लोगों की बाउंड्री को समझना जरूरी है. 'आशिक बनाया आपने' गाने की बात करते हुए वो कहते हैं,

"वो गाना बोल्ड था. लेकिन उसमें जितनी भी इंटेंसिटी दिखाई गई, वो दर्शकों पर असर डालने के लिए ज़रूरी थी. साथ ही, अगर आप उस गाने के हर एक फ्रेम ध्यान से देखें, तो आपको समझ आ जाएगा कि हम कुछ भी चीप या अश्लील दिखाने की कोशिश नहीं कर रहे थे. हम सिर्फ उस सीन को पैशनेट बनाना चाहते थे."

Advertisement

आदित्य ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा,

"हमने इमरान और तनुश्री दोनों से बात की थी. हमने ये मेक श्योर किया कि तनुश्री पूरी तरह से कंफर्टेबल महसूस करें. उनके कंफर्ट का ध्यान रखते हुए सेट पर उनके लिए एक अलग स्पेस बनाया गया था. उनकी टीम भी शूट के समय सेट पर मौजूद रही. उस वक्त इंटिमेसी डायरेक्टर जैसा कोई कॉन्सेप्ट नहीं था. लेकिन हम जो कर रहे थे, उसके प्रति हम पूरी तरह सचेत थे. फिर एक्टर खुद भी माहौल को समझता है और वाइब को पकड़ लेता है. उन्हें भी हमारी नीयत का ख्याल था. साथ ही, जब फिल्म की एडिटिंग हो रही थी, तब भी हमने गाने में ऐसा कुछ नहीं  जोड़ा, जिसकी एक्टर्स को जानकारी ना हो."

मौजूदा दौर में जहां सेंसर बोर्ड हर छोटी-बड़ी फिल्म पर कैंची चला देती है, 'आशिक बनाया आपने' के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. फिल्म को A सर्टिफिकेट जरूर मिला मगर इसमें एक भी कट नहीं लगाया गया था. आदित्य के मुताबिक, पहले लोग ज्यादा सिंपल थे. उनमें सहनशीलता भी ज़्यादा थी. मगर आज कल लोग बहुत जल्दी आहत हो जाते हैं. 

Advertisement

वीडियो: तनुश्री ने बताया कि इमरान के साथ भाई-बहन वाली केमिस्ट्री, उनके दिमाग में पता नहीं क्या चल रहा

Advertisement