The Lallantop

अंधी कीमत पर बिके प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' के ओटीटी राइट्स

इस इकलौती डील ने 'स्पिरिट' का आधे से ज़्यादा बजट वसूल लिया है. वो भी तब जब फिल्म का पहला शेड्यूल भी पूरा नहीं हुआ है.

Advertisement
post-main-image
'स्पिरिट' में प्रभास एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं.

Prabhas की Spirit को लेकर मार्केट में तगड़ी हाइप बनी हुई है. वो भी तब, जब इसकी शूटिंग बस शुरू ही हुई है. Sandeep Reddy Vanga और प्रभास के कोलैबरेशन से मार्केट में खलबली है. और ये चीज़ नज़र आ रही है फिल्म की कीमतों में. खबर है कि मेकर्स ने ‘स्पिरिट’ के ओटीटी राइट्स अंधी प्राइस पर बेच डाले हैं. वो रकम इतनी बड़ी है कि फिल्म का आधे से अधिक बजट अकेले इस डील से ही वसूल हो गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्पिरिट' के डिजिटल राइट्स करीब 160 करोड़ रुपये में बिके हैं. हालांकि ये डील किस ओटीटी प्लैटफॉर्म के साथ हुई है, इस पर अभी क्लैरिटी नहीं है. वांगा के मुताबिक, ‘स्पिरिट’ को 300 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया जाएगा. इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म ने शूटिंग शुरू होते ही अपनी आधी से ज़्यादा लागत वसूल ली है. वो भी सिर्फ एक डील से.

हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. मगर सैकनिल्क की मानें, तो इस फिल्म के डिजिटिल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स के पास गए हैं. इस डील में फिल्म की सभी भाषाओं के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स शामिल हैं. अब ये खबर सही है, तो ये तेलुगु सिनेमा की सबसे बड़ी ओटीटी डील्स में से एक है. इससे पहले 'पुष्पा 2' को 275 करोड़, RRR को 325 करोड़ और 'कल्कि 2898' को 375 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.

Advertisement

'स्पिरिट' को लेकर पब्लिक में शुरू से ही काफी उत्साह है. वजह- प्रभास X वांगा. हाल ही में वांगा ने ऑफिशियली इसकी शूटिंग शुरू करने की घोषणा की थी. हैदराबाद के एक कॉलेज में इसका मुहूर्त शॉट लिया गया. इसमें प्रभास धारदार एक्शन करते नज़र आए हैं. मगर फिल्म को पूरा बनने में अभी काफ़ी वक्त बाकी है. ऐसे में वांगा का इतनी बड़ी डील क्रैक कर लेना, दिखाता है कि इन्वेस्टर्स का उनके प्रोजेक्ट में कितना भरोसा है.

एक और बात है, जो इस डील को बेहद दिलचस्प बनाती है. वो ये कि एक तरफ़ प्रभास की ‘स्पिरिट’ को 160 करोड़ मिलने की खबर आ रही है. मगर दूसरी तरफ़ उनकी दो अन्य फिल्में- 'फौजी' और 'द राजा साब' को कोई खरीददार नहीं मिल रहा है. जबकि वो दोनों फिल्में ‘स्पिरिट’ से पहले रिलीज़ होने वाली हैं. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों मूवीज़ के डिजिटल राइट्स अबतक नहीं बिके हैं. 'द राजा साब' के बारे में लंबे समय से यही बताया जा रहा कि इसकी डील अपने फाइनल स्टेज में है. मगर अब तक फाइनल नहीं हो सकी है. वहीं 'फौजी' के राइट्स खरीदने के लिए मार्केट में लोग नहीं मिल रहे. 

वीडियो: प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' फिल्म को लेकर बड़ा दावा, मेकर्स ने बहुत बड़ी ओपनिंग की बात की है

Advertisement

Advertisement