कुछ दिनों पहले Arshad Warsi का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में अरशद, Prabhas की फिल्म Kalki 2898 AD के बारे में बात करते दिख रहे थे. वीडियो में अरशद कहते हैं कि 'कल्कि' में प्रभास को बिल्कुल जोकर बना दिया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला. कई साउथ सितारों ने भी इस पर रिएक्शन दिया और अरशद वारसी को भला-बुरा कहा. मगर बीते दिनों ही 'कल्कि' ओटीटी पर आई. जिसके बाद अब लोग इंटरनेट पर अरशद वारसी को सही कह रहे हैं. उनका कहना है कि अरशद ने जो कहा वो बिल्कुल सच है.
Kalki 2898 AD ओटीटी पर आई, लोग अरशद वारसी को सही बताने लगे
Arshad Warsi ने कहा था, Kalki 2898 AD में Prabhas को जोकर बना दिया है.

दरअसल Unfiltered by Samdish नाम के यू-ट्यूब चैनल पर अरशद वारसी ने 'कल्कि' फिल्म पर बात की थी. जब उनसे पूछा गया कि हाल-फिलहाल कौन सी फिल्म देखी तो अरशद ने कहा था,
''मैंने लास्ट फिल्म देखी 'कल्कि'. मुझे वो बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी. मुझे पिक्चर में प्रभास बिल्कुल अच्छे नहीं लगे. उन्हें जोकर बना दिया. वो पूरी पिक्चर में जोकर जैसे लगे. मैं मैड मैक्स जैसी फिल्म की उम्मीद कर रहा था. मगर मैं बहुत निराश हुआ.''
अब 22 अगस्त को 'कल्कि' नेटफ्लिक्स और एमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ की गई है. जिसके बाद सोशल मीडिया अरशद वारसी को सही ठहराने पर जुटा हुआ है. फिल्म देखने के बाद लोग कह रहे हैं अरशद ने कुछ भी गलत नहीं कहा. बल्कि नाग अश्विन ने सच में प्रभास को जोकर की तरह पेश किया है. नीचे हम ऐसे ही कुछ ट्वीट्स आपको दिखा रहे हैं जो अरशद के पक्ष में हैं-
रियल बॉक्स ऑफिस नाम के ट्विटर यूज़र से एक ट्वीट किया गया. जिसमें लिखा था,
''अरशद वारसी ने कुछ भी गलत नहीं कहा. उन्हें प्रभास के द्वारा प्ले किया गया किरदार पसंद नहीं आया. प्रभास सच में 'कल्कि' में जोकर जैसे लग रहे थे. उनके सारे सीन्स बेकार थे.''
जितेन्द्र नाम के एक अकाउंट ने लिखा,
'' 'कल्कि' की स्टोरी एक अच्छी फिल्म डिज़र्व करती थी. मेरे लिए सबसे अच्छी चीज़ थी जब सारे अवतार स्क्रीन पर आते हैं. अरशद वारसी गलत थे. जोकर्स फनी होते हैं मगर प्रभास तो फनी भी नहीं थे.''
एक और ट्विटर यूज़र ने लिखा,
''अरशद वारसी, प्रभास की फिल्म 'कल्कि' को लेकर उनकी एक्टिंग को लेकर सही थी. क्लकि फिल्म बच्चों के लिए बनाई गई है. प्रभास की एक्टिंग भी वैसी ही है.''
एक ने लिखा,
''प्रभास नो डाउट पैन इंडिया स्टार हैं. मगर 'बाहुबली' को छोड़कर उन्होंने कोई ऐसी फिल्म नहीं की जिसे एक्टिंग की मास्टरक्लास कहा जा सके. वो बहुत बड़े क्राउड पुलर हैं लेकिन उनकी एक्टिंग बहुत एवरेज है. इसे चाहे आप एक्सेप्ट करें या ना एक्सेप्ट करें मगर अरशद वारसी शत प्रतिशत सही थे. उनकी 'कल्कि' फिल्म बहुत बुरी है.''
वैसे कुछ लोगों ने अरशद की तरफ से भी पोस्ट किया. लिखा,
''अरशद वारसी ये कहना चाह रहे थे कि प्रभास जैसे बड़े स्टार को एक बड़ा किरदार देना चाहिए था. जिस तरह का रोल 'कल्कि' में था उससे ज़्यादा अच्छा कैरेक्टर वो डिज़र्व करते थे. हम जैसे फैन्स भले ही अपने फेवरेट स्टार्स के क्रिटिसिज़्म को लेकर क्रूर हो सकते हैं मगर नानी को थोड़ी मच्योरिटी दिखानी चाहिए थी.''
असल में 'दसरा' वाले एक्टर नानी ने अरशद की इस टिप्पणी पर कमेंट किया था. नानी ने कहा था,
''आप जिस व्यक्ति की बात कर रहे हैं, उसे ये कमेंट करके लाइफ की सबसे बड़ी पब्लिसिटी मिल गई है. आप लोग एक फालतू मामले को जबरदस्ती तूल दे रहे हैं.''
हालांकि बाद में नानी ने अपने इस बयान पर सफाई दी. कहा कि उन्हें ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए था.
वीडियो: 'स्त्री 2' की जबरदस्त कमाई पर सनी देओल ने दी टीम को बधाई, पोस्टर शेयर कर क्या लिखा?