The Lallantop

धुआं, मलबा और लाश... ऑपरेशन सिंदूर के बाद तस्वीरों में देखिए पाकिस्तान की तबाही का हाल

Operation Sindoor Latest Update: पाकिस्तान और PoK में जिन जगहों पर भारतीय सेना ने हमला किया, वहां की तस्वीरें देखिए. धुआं, मलबा, लाश और एंबुलेंस... हर तरफ तबाही और बर्बादी का मंजर नज़र आ रहा है.

post-main-image
तस्वीर: AP, मुजफ्फराबाद, 7 मई.

तबाह हुईं इमारतें, मस्जिदों से उठता धुआं, एंबुलेंस की कतारें, मलबे हटाते पाकिस्तानी सेना के जवान और लाशें… पहलगाम में 26 आम नागरिकों की हत्या का जवाब आतंकियों को कुछ ऐसे मिला है. भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के तहत नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. उन्हीं जगहों पर हमला किया गया, जहां से आतंकवादी हमले की साजिश बनाया करते थे.

इस हमले के बाद पाकिस्तान से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

Muzaffarabad में तबाही का मंजर
Operation Sindoor
तस्वीर: AP, मुजफ्फराबाद, 7 मई.

ये तस्वीर Pok के मुजफ्फराबाद से आई है. हमले में क्षतिग्रस्त एक बिल्डिंग की जांच करते पाकिस्तानी सेना के जवान. मुजफ्फराबाद से ही तबाही की कुछ और तस्वीरें भी आई हैं.

Pakistani Army in Muzaffarabad After Operation Sindoor
तस्वीर: AP, 7 मई.
India Strikes Pakistan
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में तबाह हुई एक बिल्डिंग की जांच करती पाकिस्तानी सेना. (तस्वीर: AP, 7 मई)
Operation Sindoor
मुजफ्फराबाद में हमले वाली जगह की घेराबंदी करती पाकिस्तानी पुलिस. (तस्वीर: AP, 7 मई)
Muzaffarabad Mosque Attacked
मुजफ्फराबाद में क्षतिग्रस्त मस्जिद. छत पर एक पाकिस्तानी सैनिक पहरा दे रहा है. (तस्वीर: AP, 7 मई)
India Pakistan Attack
तबाह हुई बिल्डिंग के पास एक पाकिस्तानी सैनिक. (तस्वीर: AP, मुजफ्फराबाद, 7 मई)
Muzaffarabad Collapsed Building
मुजफ्फराबाद में तबाह हुई बिल्डिंग. (तस्वीर: AP, 7 मई)
Muzaffarabad Attack
मुजफ्फराबाद में हमले वाली जगह पर मिसाइल के टुकड़े दिखाता एक स्थानीय निवासी. (तस्वीर: AP, 7 मई)
Operation Sindoor
मुजफ्फराबाद के पास एक मस्जिद की इमारत के मलबे से बरामद शव को ले जाते लोग. (तस्वीर: AP, 7 मई)
Muzaffarabad
(तस्वीर: AP, मुजफ्फराबाद, 7 मई)
Bahawalpur की तस्वीरें
Bahawalpur Attacked by India
बहावलपुर की एक मस्जिद के पीछे से उठता धुआं. (तस्वीर: AP, 7 मई)
Medical Emergency in Pakistan
बहावलपुर में हमले वाली जगह के पास कई एंबुलेंस हैं. (तस्वीर: AP, 7 मई)
Bahawalpur Situation
बहावलपुर में एक अस्पताल के बाहर का हाल. (तस्वीर: AP, 7 मई)
Mudirke में मलबा ही मलबा
Pahalgam Attack Update
मुरीदके में मलबे के निकट स्थानीय लोग. (तस्वीर: AP, 7 मई)
Mudirke Attacked by Indian Army
मुरीदके में मलबे हमले वाली जगह से मलबा हटाने का प्रयास. (तस्वीर: AP, 7 मई)

Operation Sindoor Live Updates: भारत ने लश्कर के ठिकानों पर दागी मिसाइलें, शहबाज शरीफ ने कहा, "ये युद्ध के लिए उकसावा है"

सूत्रों के मुताबिक, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 80-90 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. बहावलपुर और मुरीदके में लगभग 25-30 आतंकवादी मारे गए हैं, जो सबसे बड़े दो ठिकाने हैं. भारतीय एजेंसियां अन्य आतंकी शिविरों में मौजूद लोगों की संख्या की पुष्टि कर रही हैं.

वीडियो: Operation Sindoor: भारत के जेट्स ने आसमान से बरसाई आग, 100 से अधिक आतंकी मारे गए