लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद अपना बयान दिया है. उन्होंने भारतीय सेना के जवानों (Indian Armed Forces) की तारीफ़ की है. राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा- ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद.’
'जांबाज जवानों पर गर्व...', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले राहुल गांधी, पता है ओवैसी ने क्या कहा?
Rahul Gandhi on Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इस पर राहुल गांधी का बयान आया है.


इसके अलावा, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है,
पूरी दुनिया को आतंकवाद के ख़िलाफ़ ज़ीरो टोलेरेंस दिखाना चाहिए.

इस जवाबी कार्रवाई पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की भी प्रतिक्रया आई है. उन्होंने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को टारगेट कर किये गए इस हमले का स्वागत किया है. ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा,
हमारी रक्षा सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को टारगेट करते हुए हमला किया. मैं इसका स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख़्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए.
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया है. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. सेना ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) का नाम दिया. रक्षा मंत्रालय की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस कार्रवाई की पुष्टि की गई है.
ये भी पढ़ें- 'अब कोई और शुभम द्विवेदी नहीं...' ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोलीं ऐशन्या द्विवेदी
जानकारी के मुताबिक़, भारत ने उन 9 ठिकानों पर हमला किया, जहां बैठकर आतंकी हमले की साजिश रचते हैं. इसमें आतंकी सरगना मसूद अजहर के ठिकाने शामिल होने की बात भी कही गई है. शुरुआती जानकारी से पता चला है कि भारत ने बहावलपुर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुज़फ्फराबाद और कोटली में हमला किया है.
वीडियो: ‘देश की सेना को सलाम’ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले शुभम द्विवेदी के पिता?