The Lallantop

पेंशन बांटने आए डाकिया से गांव के 102 लोग कोरोना संक्रमित हो गए!

तेलंगाना के उस जिले में अब मेगा टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

post-main-image
गांव में लोगों की कोरोना की जांच करती टीम.

तेलंगाना के वानापर्थी जिला का एक छोटा-सा गांव है. छिन्नाम्बवी. वहां एक पेंशन देने आए डाकिए से करीब 102 लोग संक्रमित हो गए हैं. 10 दिन के अंदर 102 कोरोना संक्रमित लोगों का मिलना, गांव के लिए बड़ी मुसीबत है. अब उस डाकिए को 'सुपर स्प्रेडर' कहा जा रहा है.

'इंडिया टुडे' के पत्रकार आशीष पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 10 दिन पहले जिला मुख्यालय का एक डाकिया गांव आया था. पेंशन बांटने के लिए. उनके मुताबिक, गांव के सभी बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन बुजुर्गों के संपर्क में जितने लोग हैं, उनकी जांच हो रही है. जिले में अब मेगा टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है, जिससे और लोगों के संक्रमित होने का पता चल सके.

बता दें कि जिले में 21 कंटेनमेंट ज़ोन एक्टिव हैं, जहां पिछले एक सप्ताह में कोरोना के 337 मामले दर्ज किए गए हैं. मंगलवार, 25 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, तेलंगाना में दो व्यक्ति दूसरी बार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन केसों के सामने आने के बाद अब तेलंगाना में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 1,11,688 हो गए हैं. 780 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,018 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 85,223 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं.

एक अधिकारी की मौत

बुधवार, 26 अगस्त को कोरोना से तेलंगाना के सीनियर पुलिस ऑफिसर की करीमनगर में मौत हो गई. वो कुछ दिनों में ही रिटायर होने वाले थे. पुलिस विभाग के मुताबिक, एडिशनल SP दक्षिण मूर्ति 58 साल के थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें एक सप्ताह पहले प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पर बुधवार, सुबह साढ़े पांच बजे दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. दक्षिण मूर्ति 1989 बैच के अधिकारी थे. अगस्त महीने की आखिरी तारीख को रिटायर होने वाले थे. परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं, जो उनके साथ रह रहे थे.