The Lallantop

अजय की 'रेड 2' के सामने अपनी फिल्म को भाव नहीं मिलने पर बोले संजय दत्त, "बंट गई है फिल्म इंडस्ट्री"

The Bhootnii के सॉन्ग लॉन्च पर Sanjay Dutt ने कहा कि Ajay Devgn की Raid 2 के सामने उनकी फिल्म को तवज्जो नहीं दी जा रही. पहले फिल्म इंडस्ट्री परिवार की तरह थी. अब भेदभाव करती है.

post-main-image
संजय दत्त और अजय देवगन, दोनों की फिल्में 1 मई को रिलीज़ हो रही हैं.

Sanjay Dutt इन दिनों अपनी नई फिल्म The Bhootnii के प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में फिल्म का सॉन्ग लॉन्च इवेंट रखा गया. यहां संजय दत्त ने उनकी फिल्म और Ajay Devgn की Raid 2 के क्लैश पर बात की. दरअसल ‘रेड 2’ भी 1 मई को ही रिलीज़ हो रही है. इसके प्रीक्वल की सफलता को देखते हुए डिस्ट्रिब्यूटर्स और थिएटर मालिक इसे ‘द भूतनी’ से ज़्यादा तवज्जो दे रहे हैं. इन वजहों से संजय को ऐसा लगने लगा है कि इंडस्ट्री भेदभाव करती है. पहले ऐसा नहीं होता था. इंडस्ट्री एक परिवार की तरह थी. मगर अब चीज़ें बदल गई हैं. 

‘द भूतनी’ का गाना ‘आया रे बाबा’ के लॉन्च इवेंट पर जब संजय दत्त ने माइक थामा तो वो भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री सबके साथ एक जैसा बर्ताव नहीं कर रही. उन्होंने कहा,

"इंडस्ट्री बंट गई है. पहले हम परिवार की तरह रहते थे. आगे भी चलकर रहेंगे. अभी थोड़ा भटक गए हैं हम."

संजय दत्त ने अपनी बातचीत में डिस्ट्रिब्यूटर्स और एग्ज़ीबिटर्स के बदले हुए बर्ताव के बारे में बात की. उन्होंने माना कि 'द भूतनी' को वैसी तवज्जो नहीं मिल रही. मगर फिल्म के पोटेंशियल में यकीन दिखाते हुए संजय बोले,

“मैं ये कहना चाहता हूं कि हर पिक्चर इम्पॉर्टेंट होती है इस इंडस्ट्री के लिए. और हर पिक्चर को वो मौका देना चाहिए. डिस्ट्रिब्यूटर्स, सिनेमा ओनर्स और हर कोई जो फिल्म से जुड़ा होता है, वो हर फिल्म के साथ एक जैसे रहें. चलो 'द भूतनी' को उतना अटेंशन नहीं दिया जा रहा है. लेकिन मुझे पता है, ये पिक्चर बहुत आगे निकलेगी.”

संजय दत्त का कहना है कि वो सिर्फ उनकी फिल्म का साथ देने को नहीं कह रहे. बल्कि हर फिल्म के साथ एक जैसा बर्ताव करने को कह रहे हैं. संजय इस बातचीत में आगे कहते हैं,

"मैं फिल्म इंडस्ट्री से रिक्वेस्ट करता हूं कि एक बार फिर परिवार की तरह साथ रहें. एक दूसरे की मदद करें, ताकि इंडस्ट्री ग्रो करती रहे. मैं सिर्फ अपनी फिल्म की बात नहीं कर रहा हूं, पूरी इंडस्ट्री की बात कर रहा हूं. आय लव माय इंडस्ट्री."

1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही फिल्म 'द भूतनी' में संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी भी नज़र आएंगी. इसे सिद्धांत सचदेव ने डायरेक्ट किया है. वहीं 'रेड 2' में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, सौरभ शुक्ला और वाणी कपूर भी अहम किरदारों में हैं. इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'सिकंदर' के बाद सलमान खान और संजय दत्त की 'गंगाराम' से फैन्स खुश नहीं थे, क्या फिल्म बंद हो गई?