The Lallantop

कौन हैं जैन, जिनके गाने Makeba की धुन कॉपी करके 'पठान' के 'बेशरम रंग' में इस्तेमाल की गई?

जिस गाने की धुन टेपी गई है, उसे लेवाइस जीन्स और गाड़ियों के ऐड में भी इस्तेमाल किया जा चुका है.

Advertisement
post-main-image
'बेशरम रंग' गाने का एक सीन. दूसरी तरफ 'मकेबा' गाने वालीं जैन.

Shahrukh Khn की Pathaan का पहला गाना Besharam Rang आया है. आते ही ये गाना चर्चा का विषय बन गया है. मगर गलत वजहों से. पहले लोगों को गाने की हुकलाइन से शिकायत थी. कहा गया कि इस गाने के बोल बहुत पुरानी और मशहूर कव्वाली 'हमें तो लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने' से उठाए गए हैं. जिसे इस्माइल आज़ाद क़व्वाल ने गाया था. हालांकि कुछ कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ये बढ़िया तरीका है गज़लों को इस तरह के गानों में इस्तेमाल करने का. 'बेशरम रंग' को Techno-Ghazal बताया गया. मगर अब जनता ने इस गाने में एक और बारीक बात नोटिस कर ली है. लिरिक्स के अलावा इस गाने का म्यूज़िक भी चोरी का है.

Advertisement

'बेशरम रंग' का म्यूज़िक कंपोज़ किया है विशाल-शेखर की जोड़ी ने. इसके लिरिक्स लिखे हैं कुमार ने. कुछ लोगों ने इस तरफ ध्यान दिलाया कि 'बेशरम रंग' की बीट फ्रेंच म्यूज़िशियन Jain के गाने Makeba से कॉपी की गई है. उसे बिल्कुल जस का तस नहीं उठाया गया. उसमें थोड़ा बॉलीवुड वाला फील मिलाया गया है. मगर धुन डिट्टो वही है. आपको हम उन लोगों को ट्वीट्स दिखा रहे हैं, जिन्होंने ये चीज़ पकड़ी.

undefined

# तेजस रामेशराव तिरुखे नाम के यूज़र 'मकेबा' और 'बेशरम रंग' के वीडियो को शेयर करते हुए तंजनुमा लहजे में लिखते हैं-

Advertisement

इस्माइल अब्बास क़व्वाल को छोड़िए, जिन्होंने 'हमें तो लूट लिया मिलके ... वालों ने' जैसी लाइन चुराई. 'पठान' ने फ्रेंच सिंगर जैन को भी 2016 में आए उनके गाने मकेबा के बैकग्राउंड म्यूज़िक के लिए प्रेरित किया.

तेजस यहां इस्माइल आज़ाद की ही बात कर रहे हैं, जिन्होंने बुलो चांदीराम रामचंदानी की कंपोज़िशन 'हमें तो लूट लिया मिलकर हुस्न वालों ने' को 'अल हिलाल' फिल्म में गाया था. इस गाने के बोल लिखे थे शेवन रिज़वी ने.  

Advertisement

# Duke नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा-

'बेशरम रंग' का बैकग्राउंड (म्यूज़िक) पूरी तरह से जैन के 'मकेबा' गाने की कॉपी है. मैं मानता हूं उस धुन में जो हल्के फुल्के बदलाव किए गए, वो उसे थोड़ा बॉलीवुड और कैची बनाते हैं. हालांकि 'बेशरम रंग' और 'वॉर' फिल्म के गाने 'घूंघरू' की वाइब में जो समानता है, उसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.  

# कर्ण नाम के यूज़र लिखते हैं-

ये बिलकुल वही है. 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' को बनाने के लिए जैन के गाने 'मकेबा' की नक़ल की गई है.

# हरितोष भट्ट ने लिखा-

जब से मैंने 'बेशरम रंग' सुना है, तब से मैं सोच रहा हूं कि ये बीट मैंने पहले कहां सुना है. मुझे फिगर आउट करने में थोड़ा टाइम लगा कि ये जैन के गाने 'मकेबा' में सुना है. बावजूद इसके विशाल और शेखर अच्छा काम. ओरिजिनल क्रिएटर जैन का भी ज़िक्र ज़रूरी है.

Jain फ्रेंच सिंगर हैं. उनके बचपन के कुछ साल दुबई में बीते. उनकी बड़ी बहन ने उन्हें म्यूज़िक की शुरुआती ट्रेनिंग दी. 2015 में जैन ने Zanaka नाम से अपना पहला एल्बम रिलीज़ किया. जो कि फ्रांस में बहुत सफल रहा 2018 में उनका दूसरा एल्बम आया, जिसका नाम था- Souldier.

खैर, हम उस गाने की बात करते हैं, जिस पर बात होनी चाहिए. ये गाना है Makeba. इस गाने की जैन ने साउथ अफ्रीकी सिंगर और सिविल राइट्स एक्टिविस्ट Miriam Makeba के सम्मान में बनाया था. इसके लिए जैन को संगीत की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड ग्रैमी में नॉमिनेशन मिला था. उनके इस गाने को Levi’s और Mitsubishi जैसे ब्रांड्स के ऐड में इस्तेमाल किया जा चुका है. और अब इस गाने की बीट को शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' में कॉपी किया गया है. 

'पठान' का गाना 'बेशर्म रंग' आ चुका है, शाहरुख- दीपिका के इस गाने को मिले-जुले रिएक्शंस मिल रहे

Advertisement