The Lallantop

खुद का यूरिन पीकर टूटे पैर को ठीक किया, डॉक्टर दंग रह गए - परेश रावल

Paresh Rawal ने बताया कि ऐसा करने की सलाह उन्हें Ajay Devgn के पिता Veeru Devgan ने दी थी.

Advertisement
post-main-image
परेश रावल 'घातक' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे.

हाल ही में Paresh Rawal The Lallantop के शो Guest in The Newsroom में बतौर गेस्ट आए थे. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन और करियर से जुड़े कई किस्से बताए. बताया कि कैसे उन्होंने एक बार अपना पैर ठीक करने के लिए खुद का पेशाब पिया था. ये सलाह उन्हें Ajay Devgn के पिता Veeru Devgan ने दी थी. परेश ने इसके बारे में बताया,

Advertisement

उन दिनों मैंने 24 किलो वजन कम किया था. मैं सरदार पटेल साहब का रोल कर रहा था. और मैं हैदराबाद में रामू के लिए शूट कर रहा था. वहां से मुंबई सिर्फ इसलिए आया था क्यों स्वरूप ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी. मेरे दूसरे बेटे की डिलीवरी होने वाली थी. मैं मुंबई आया, मैक मिला. उसने कहा कि यहां राजकुमार संतोषी की 'घातक' की शूटिंग चल रही है. तू आ जा. मैं वहां गया तो राज ने कहा कि यार परेश, एक छोटा सा सीन करना है. उन्होंने कहा कि एक-डेढ़ घंटे में हो जाएगा. राकेश पांडे साहब एक्टर थे. उन सीन में उन्हें मुझे घसीटना था. हम फिश मार्केट में शूटिंग कर रहे थे. फिल्म में नए चप्पल दिए गए थे. वो फिश मार्केट में फिसल रहे थे. एक्टर रीहर्सल में जोर नहीं लगाते लेकिन शॉट में बवंडर बन जाते हैं.

तो उन्होंने शॉट दिया. जोर लगाया. गलती मेरी थी और मैं घुटने के बल गिरा. पीछे ही नानावटी हॉस्पिटल था. टीनू आनंद साहब थे, डैनी साहब थे, वो लोग मुझे उठाकर हॉस्पिटल लेकर गए. मैंने सोचा कि मेरा करियर तो गया. वहां हॉस्पिटल में वीरू देवगन साहब आए थे. वो नानावटी में किसी से मिलने आए थे. पता चला कि परेश है यहां पर. मुझसे पूछा कि क्या हुआ तुझे. मैंने बताया कि सर, मैं गिर गया. उन्होंने कहा कि मैं बोलूंगा, वो करेगा. मैंने कहा कि हां, मैं करूंगा. बोलिए सर. सुबह उठकर अपना पहला यूरिन पीना. सब फाइटर लोग यही करते हैं. कोई तकलीफ नहीं रहेगी. कभी कुछ नहीं होगा. लेकिन पिछली रात को शराब मत पीना. वो चले गए और अगली सुबह मैंने खुद को तैयार किया. मैंने सोचा कि इसे उड़ेल नहीं दूंगा, आराम से बियर की तरह पीयूंगा. मैंने 15 दिन तक ये किया और डॉक्टर दंग रह गए. उन्होंने कहा कि ये सिमेंटिंग अपने आप कैसे हो गई. 

परेश ने आगे बताया कि उन्हें पहले इलाज के लिए दो से ढाई महीने लगने वाले थे. लेकिन उन्होंने डेढ़ महीने के बाद ही काम करना शुरू कर दिया था.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: कॉमेडी, उरी में सीरियस रोल और बॉलीवुड अवॉर्ड्स पर परेश रावल क्या बता गए?

Advertisement

Advertisement
Advertisement