The Lallantop

ऋतिक-Jr. NTR संग 'वॉर 2' बनाने पर बोले अयान मुखर्जी- बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है...

ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की 'वॉर 2' इस साल 14 अगस्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है.

Advertisement
post-main-image
'वॉर 2' से जूनियर NTR अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.

डायरेक्टर Ayan Mukerji इस वक्त बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म बना रहे हैं. जिसका नाम है War 2. YRF के स्पाय यूनिवर्स की इस फिल्म में Hrithik Roshan और Jr. NTR होंगे. इस फिल्म से लोगों को अलग ही उम्मीदें हैं. ऋतिक और Jr. NTR की इस फिल्म पर अयान मुखर्जी ने बात की है. उनका कहना है कि ये फिल्म उनके लिए बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है. उनका कहना है कि फिल्म को पूरी प्लानिंग के साथ फैन्स को थिएट्रिकल एक्सपीरिएंस देने के लिए बनाया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पहली वाली 'वॉर' साल 2019 में आई थी. उस पिक्चर में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ दिखे थे. पिक्चर हिट हुई थी. इसकी री-कॉल वैल्यू भी तगड़ी है. अब 'वॉर 2' से जूनियर NTR अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इसलिए भी इस फिल्म पर पूरे इंडिया की नज़र है. खासकर साउथ इंडियन फैन्स इस पिक्चर का इंतज़ार कर रहे हैं. इसकी मेकिंग पर बात करते हुए अयान ने वैरायटी डॉट कॉम से कहा,

''ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है कि आप 'वॉर' जैसी, इतनी पसंद की जाने वाली किसी फ्रेंचाइज़ को आगे बढ़ाएं और उसमें कुछ अपना टच दें. मैंने 'वॉर' का डायरेक्शन पहली वाली फिल्म को ध्यान में रखकर किया. आप इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ फिल्म को बनाने की ज़िम्मेदारी हल्के में नहीं ले सकते.''

Advertisement

फिल्म के प्रोडक्शन पर बात करते हुए अयान मुखर्जी ने कहा,

'' 'वॉर 2' को बनानें में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि दर्शकों को भरपूर थिएट्रिकल एक्सपीरिएंस मिले. सबसे ज़्यादा समय एक्शन सेट और स्टोरीलाइन को सही से बनाने में बिताया गया है, जो ऋतिक और जूनियर NTR के बीच होने वाले फेसऑफ के लिए सबसे ज़रूरी था. 'वॉर 2' इंडियन सिनेमा को साथ लाने वाली फिल्म है. जिसमें दो बड़ी इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार्स साथ आ रहे हैं. हमें पहले से पता था कि जनता इस फिल्म से बहुत ज़्यादा उम्मीद लगाकर बैठी होगी. इसलिए हमारा पूरा फोकस भी इसी पर था कि दर्शकों को थिएटर्स के अंदर लाइफ-टाइम एक्सपीरिएंस कैसे दिया जाए.''

वैसे, 'वॉर 2' लगभग पूरी बनकर तैयार हो चुकी है. जो 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. कुछ दिन पहले फिल्म का टीज़र आया था. जिसे काफी पसंद किया गया. अब देखना होगा पिक्चर को जनता कितना प्यार देती है. वैसे स्पाय यूनिवर्स में कई बड़ी फिल्में बन चुकी हैं. 'टाइगर...' फ्रेंचाइज़, 'वॉर' फ्रेंचाइज़, 'पठान'. अब 'वॉर 2' के बाद आलिया भट्ट की अल्फा आ रही है. जो स्पाय यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म होगी. इसके बाद 'टाइगर वर्सेज़ पठान' जाएगी. जिसमें शाहरुख-सलमान साथ आएंगे. 

Advertisement

वीडियो: वॉर 2 की भारी डिमांड, मेकर्स ने तेलगु राइट्स न बेचने का फैसला किया

Advertisement