The Lallantop

जो पाकिस्तानी फिल्म पाकिस्तान में बैन हो गई थी, वो इंडिया में रिलीज़ होने जा रही है

'जॉयलैंड' को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देकर वापस ले लिया था. हालांकि बाद में ये फिल्म तय तारीख पर रिलीज़ हुई.

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'जॉयलैंड' का एक सीन.

पाकिस्तानी फिल्म Joyland इंडिया में रिलीज़ होने जा रही है. पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने पास करने के बाद इस फिल्म का सर्टिफिकेट रिवोक कर दिया था. यानी फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज़ होने से रोक दिया गया था. कहा गया कि इस फिल्म में अति-आपत्तिजनक चीज़ें दिखाई गई हैं. जो कि पाकिस्तान समाज के साथ मेल नहीं खातीं. हालांकि पाकिस्तान समेत दुनिया के कई हिस्सों में ये फिल्म 18 नवंबर को रिलीज़ हुई. भरपूर क्रिटिकल अक्लेम हासिल हुआ. दूसरी तरफ 'जॉयलैंड' को पाकिस्तान की तरफ से ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री के तौर पर भेजा गया. मगर फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट में ये फिल्म जगह नहीं बना पाई. अब ‘जॉयलैंड’ को होली के मौके पर इंडियन थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा.

Advertisement

'जॉयलैंड' लाहौर के एक मिडल क्लास राणा परिवार की कहानी है. पितृसत्ता और दकियानूसी विचारों में गले-गले तक डूबा हुआ परिवार. परिवार का छोटा बेटा हैदर, बिब्बा के प्रेम में पड़ जाता है. बिब्बा एक थिएटर आर्टिस्ट है. डांसर भी है. मगर वो खुद को ट्रांसजेंडर के तौर पर आइडेंटिफाई करता है. पाकिस्तान जैसे देश में हैदर और बिब्बा के प्रेम के पूरा होने में किस किस्म की दिक्कतें आती हैं, 'जॉयलैंड' इसी बारे में बात करती है. इस दौरान पाकिस्तान के समाज में LGBTQ की स्वीकार्यता से लेकर पितृसत्ता और सेक्शुअल आज़ादी की बात होती है.  

जॉयलैंड' को प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया गया था. ये कान में दिखाई जाने वाली पाकिस्तानी सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म बनी. यहां इसे फेस्टिवल के लिए Un Certain Regard सेक्शन में दिखाया गया था. वहां स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद ‘जॉयलैंड’ को 10 मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला. यानी ऑडिटोरियम में मौजूद लोग और ज्यूरी मेंबर्स 10 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाते रहे. इस फेस्टिवल में 'जॉयलैंड' ने ज्यूरी अवॉर्ड (Un Certain Regard Jury Prize) और क्वीयर पाम (Queer Palm) अवॉर्ड जीते थे.

Advertisement

दुनियाभर से इतनी तारीफ और सम्मान पाने के बाद 'जॉयलैंड' 18 नवंबर, 2022 को पाकिस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. इस फिल्म में अली जुनेजो, अलिना खान, सरवत गिलानी, सोहैल समीर, सलमान पीरज़ादा और सानिया सईद जैसे एक्टर्स ने काम किया है. अब ये फिल्म इंडिया में 10 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. इस बात की जानकारी फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दी गई. ‘जॉयलैंड’ आने वाले दिनों में इंडिया के अलावा अमेरिका, यूके, स्पेन, स्विट्ज़रलैंड और ईस्टर्न यूरोप में भी रिलीज़ की जाएगी. इंडिया में फिल्म के लिए रास्ता मुश्किल होगा. क्योंकि 8 मार्च को लव रंजन की रणबीर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' रिलीज़ होनी है. 'जॉयलैंड' को साइम सादिक़ ने डायरेक्ट किया है.

इससे पहले पाकिस्तानी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भी इंडिया में रिलीज़ करने की तैयारी थी. रिलीज़ डेट दो बार बदली गई. पाकिस्तानी फिल्म को इंडिया में रिलीज़ करने को लेकर धमकियां आनी शुरू हो गईं. इस चक्कर में अब तक 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारतीय सिनेमाघरों में नहीं लग सकी है. मगर 'जॉयलैंड' को अब तक ऐसी किसी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ा है. ये बड़े कम समय में हुई, बड़ा पॉज़िटिव बदलाव है. बाकी देखते हैं आगे क्या होता है.  
 

Advertisement

वीडियो: 'जॉयलैंड' पाकिस्तानी फिल्म है, जिसमें ऐसी चीज़ें दिखाई गईं कि पाकिस्तान में ही बैन हो गई

Advertisement